शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024

प्यार का एहसास


#kahaniyan #writer #shilpiraj #viralreelsfacebook 


प्राचीन समय में एक गांव था l जिसका नाम था, विद्वान पुर l उसी गांव में एक परिवार रहते थे, जिसका नाम था l

शीतेश्वर सिंह ,और उनका लड़का का नाम था,प्रेम कुमार 

प्रेम कुमार पढ़ने, तथा खेल कूद सभी में कुशल था, और वह बहुत ही सीधा साधा था l 

शीतेश्वर सिंह के पास ही एक और परिवार रहता था, 

उनके यह एक लड़की रहती थी जिसका नाम था, शिल्पा कुमारी वह भी पढ़ाई करती थी , प्रेम कुमार बारवीं में था,और शिल्पा ग्यारहवीं थी l प्रेम कुमार शिल्पा से मन ही मन में प्यार करने लगा था,चुकी गांव का संस्कार था, इसलिए एक दूसरे से कहने से डरते थे,लेकिन प्रेम कुमार को जब समय मिलता ओ हमेशा उसको देखते रहता था ,

इससे शिल्पा को भी थोड़ी एहसास होने लगा था l 

पर ओ बहुत डरती थी, ऐसा कई सालों तक चलता रहा, पास के एक गांव में मेला लगता था,

फिर प्रेम कुमार ने निर्णय लिया कि  चाहे जो कुछ हो जाए 

इस बार मेले मेंबमई इजहार कर दूंगा शिल्पा से,

प्रेम कुमार मेले में गए और मेले के मुख्य द्वार पे बैठ गया जहां से शिल्पा आने वाली थी , और इंतजार करने लगा 

बहुत बेसब्री से इंतजार करने लगा ,बेसब्री बढ़ती गई समय बढ़ता गया शिल्पा नहीं आई ,प्रेम कुमार बेकरार होने लगा ,उसके माथे पे मायूसी छाने लगी फिर भी एक आस थी ,की ओ जरूर आएगी 

उसी समय पीले ड्रेस में एक लड़ी आई दिखाई दी,प्रेम कुमार की धड़कने तेज हो गई , उसको लगा कि शिल्पा ही है , जब आश्वस्त हो गए कि ओ शिल्पा है, उसको थोड़ी राहत महसूस हुआ , 

प्रेम कुमार टकटकी लगा कर शिल्पा को देख रहा था,की ओ हमारी तरफ देखे तो मैं जा के बोलूं,

फिर जैसे ही शिल्पा की नजरे प्रेम कुमार पे पड़ा और प्रेम कुमार की नजरे शिल्पा पे दोनों के मुखड़े में मुस्कान आए 

फिर जैसे ही प्रेम कुमार इजहार करने के लिए ,आगे बढ़ा की l शिल्पा प्रेम कुमार की नर अंदाज करके आगे चली गई , उसी समय प्रेम कु मर को एहसास हुआ कि ,शायद शिल्पा मुझसे प्यार नहीं करती और वह मायूस होकर नीचे बैठ गया ,और अपने मुंह को घुटने में छिपा कर रोने लगा l

उधर शिल्पा कुछ समय आगे जाकर पीछे मुड़कर देखा तो 

उसको प्रेम कुमार नहीं दिखा, फिर ओ भी बेचैन होने लगी ,उसकी आंखे प्रेम कुमार को ढूंढने लगी l लेकिन कही नहीं दिखा , तो वो वापस उसी जगह पर आई तो वह उसी तरह बैठा था, जब शिल्पा उसकैबसर पे हाथ रख कर बोली, की प्रेम क्या हुआ ,क्यों रो रहे हो तो वह उसे देखकर और तेज रोने लगा ,शिल्पा ने वापस पूछा क्या हुआ,

प्रेम कुमार ने बोला शिल्पा एक लड़की थी जिससे मैं कई सालों से प्यार कर रहा हु , आज मैं उससे इजहार करने वाला ही था , कि ओ हमे इगनोर करके चली गई ,इतना कहने के बाद और आंसू निकलने लगे,

तब शिल्पा बोली कि , उस लड़की का नाम शिल्पा है ना 

और ओ मै ही हु न 

इतना देर लड़ी कहने में ,मैं भी तुमसे प्यार करती हु l----

 Wright by :-

T.n Chaudharyप्यार का एहसास:-



शनिवार, 24 जून 2023

भोजपुरी डायलाग

 अब क्या बताएं हम तुम क की गाओं से शहर बन सकत है लेकिन शहर से गाओं न

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

OneTo11-आओ मिलकर जीतें!

 OneTo11 given you ₹100 Bonus amount to start playing on OneTo11- आओ मिलकर जीतें!


 Step 1 👉🏻 Please download OneTo11 App from here: https://www.oneto11.com/downloadapp


 Step 2 👉🏻 Use my Refer Code TRAA5GCX


 Step 3 👉🏻 Get your ₹100 Cash Bonus


 OneTo11-आओ मिलकर जीतें!

रविवार, 22 नवंबर 2020

New fantasy app

 OneTo11 given you ₹100 Bonus amount to start playing on OneTo11- आओ मिलकर जीतें!


 Step 1 👉🏻 Please download OneTo11 App from here: https://www.oneto11.com/downloadapp


 Step 2 👉🏻 Use my Refer Code TRAA5GCX


 Step 3 👉🏻 Get your ₹100 Cash Bonus


 OneTo11-आओ मिलकर जीतें!