शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

IAS इंटरव्यू में पूछा: GST सबसे पहले किस देश ने लगाई थी ?

IAS इंटरव्यू को सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक माना जाता है।रात-दिन पढ़कर भी इस इंटरव्यू में सफल होना बहुत मुश्किल है। आज हम आप लोगों के लिए जरनल नॉलेज से कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो भी कभी-कभी आईएएस के इंटरव्यू में भी पूछे जाते है।

Third party image reference
1-शुष्क बर्फ किसे कहते है ?

जवाब- ठोस कार्बनडाइ आॅंक्साइड को शुष्क बर्फ कहते है

2-ऐसा कौनसा देश है जहाँ बिल्लियों की पूजा की जाती है?

जवाब- मिस्र एक ऐसा देश है जहाँ बिल्लियों को पूजा जाता है

3-घोसला बनाने वाले एकमात्र सांप का नाम क्या है?

जवाब- घोसला बनाकर किंग कोबरा नामक सांप रहता है

4-हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है?

जवाब- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है

5-GST सबसे पहले किस देश ने लगाई थी ?

जवाब- सबसे पहले GST फ्रांस ने लगाई थी

सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से क्या होता है, क्लिक कर जानें

यदि आप सुबह उठकर गर्म पानी पीते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन अधिकतर लोग जागते ही चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं, अगर आपकी भी ऐसा करते है तो आपको जल्द ही अपनी आदत को बदल लेना चाहिए। एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए। उसी तरह सुबह उठते ही गर्म पानी पीने के भी कई फायदे होते है।

सुबह गर्म पानी पीने के लाभ -

खाली पेट गर्म पानी से हमारा वजन नियंत्रित रहता है। जब आप सुबह उठते ही गर्म पानी पीते है तो इससे आपको कम भूख लगती है, जो वजन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वजन कम करने, गर्म पानी में शहद और नींबू का रस मिलकर पियें, इसके सेवन से वजन तेज़ी से कम होने लगता है।
यदि कब्ज की समस्या है तो आपको सुबह-सुबह गर्म पानी पीना चाहिए। इससे पुरानी कब्ज़ आसानी से साफ हो जाती हैं और साथ ही विषाक्त पदार्थ भी शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
सुबह-सुबह गर्म पानी पाचन तंत्र में सुधार लाता है। इसके सेवन से हमारे शरीर में रक्त का प्रवाह भी संतुलित रहता है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमे फॉलो जरूर करें ताकि आप हमारी सभी पोस्ट्स सबसे पहले प्राप्त कर सकें।

शादी के बाद महिलाएं क्यों पहनतीं हैं ‘बिछिया’, जानकर बाग-बाग हो जायेगा आपका दिल

बिछिया हर शादीशुदा महिला पहनती है। बिछिया महिला के शादीशुदा होने की निशानी है। साथ ही यह महिलाओं के सोलह श्रृंगार में से एक है। शादी के सात फेरों के बाद महिला को पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनाई जाती है।

शादी के बाद महिला बिछिया तब तक पहनती है, जब तक उसका पति जीवित रहता है। यह उन श्रृंगार में से एक है, जिसे शादी के बाद ही किया जाता है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि बिछिया हर शादीशुदा महिला के सुहाग की निशानी है। लेकिन क्या आपको पता है कि महिलाएं श्रृंगार के रूप में बिछिया क्यों पहनती हैं।
क्यों पहनी जाती है बिछिया
शरीर के अंतिम आभूषण के रूप में बिछिया पांव की उंगलियों में पहनी जाती है। महिलाएं इसे पैरों के बीच की तीन उंगलियो में पहनती हैं। बिछिया पहनना सिर्फ यह नहीं बताता कि महिला विवाहित है बल्कि इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण भी है।
यह है कारण
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो दोनों पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनने से मासिक चक्र नियमित रहता है। यह बात भारतीय वेदों में भी विदित है।
इसके अलावा बिछिया एक्यूप्रेशर का भी काम करती है। इससे तलवे से लेकर नाभि तक की सभी नाड़ियां और पेशियां सही रहती हैं।
प्रेग्नेंसी के लिए कारगर
बिछिया पहनने का कनेक्शन प्रेग्नेंसी से भी है। पैर की दूसरी अंगुली (अंगूठे के बगल वाली) की तन्त्रिका का सम्बन्ध गर्भाशय से होता है। साथ ही वह तंत्रिका हृदय से होकर गुजरती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से रहता है।
इतना ही नहीं पैरों में बिछिया पहनने से महिलाओं की प्रजनन क्षमता भी बढ़ती है। यह बात आयुर्वेद के मर्म चिकित्सा के अंतर्गत शामिल की गई है।
चांदी की ही बिछिया क्यों
पांव में हमेशा चांदी के ही आभूषण पहने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चाँदी एक अच्छी सुचालक है। यह पृथ्वी की ध्रुवीय ऊर्जा को सही करके शरीर तक पहुंचाती है, जिससे पूरा शरीर तरो-ताजा बना रहता है।

786 नंबर का मतलब क्या होता है,जानिए

इस्लाम धर्म में 786 शुंभ अंक माना जाता है, कहा जाता है कि यह अंक सिर्फ इस्लाम ही नहीं बल्कि हिंदू लोग भी मानते हैं|इस्लाम धर्म में 786 का मतलब बिस्मिल्लाह उर रहमान ए रहीम होता है लेकिन कुछ हिंदू यह मानते है कि 786 की संख्या ओम है|

वहीं ऐशिया के मुस्लिम के लिए यह अंक बहुत ही पवित्र माना जाता है|कुछ लोग इसे भाग्यशाली संख्या के रूप में मानते हैं, आपको बता दें कि यह नंबर 786 अल्लाह का प्रतीकात्मक मना जाता है लेकिन कोई भी इस्लामिक विद्वान इसे अब तक नहीं समझ पाया है क्योंकि इसका कुरान में कोई उल्लेख नहीं है |

इस्लाम में 786 संख्या का कोई सुराग नहीं है, पर फिर भी कई लोग बिस्मिल्लाह की नाम की जगह इस नंबर का उपयोग करते हैं|कहा जाता है कि बिस्मिल्ला अल रहमान अल रहम अरबी उर्दू में लिखा जाता है, लोग 786 को अल्लाह के नाम के स्थान पर इस्तेमाल करते हैं |

हरियाणा: आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी मांगता रहा अस्‍पताल, तड़प-तड़प कर दम तोड़ गई कारगिल शहीद की विधवा

हरियाणा में एक निजी अस्पताल की संवेदनहीनता सामने आई है। यहां अस्पताल प्रबंधन की जिद के चलते एक शहीद की पत्नी की मौत हो गई, जिन्होंने अपने प्राण कारगिल युद्ध में देश के लिए न्यौछावर कर दिए थे। अस्पताल ने महिला को अपने यहां भर्ती तक नहीं किया। सिर्फ इसलिए, क्योंकि परिजन के पास उसके आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी नहीं थी। परिजन की तरफ से मोबाइल पर आधार कार्ड की ई-कॉपी और आधार नंबर बताया गया। मगर अस्पताल ने उनका इलाज करने से मना कर दिया। परिवार का आरोप है कि अस्पताल के इस रवैये के कारण महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। दूसरे अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हुई। यह मामला गुरुवार का है। सोनीपत के महलाना गांव में लक्ष्मण दास रहते थे। वह कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हुए थे। उनकी पत्नी शकुंतला बीते कई दिनों से बीमार चल रही थीं। बेटा पवन उन्हें इलाज के लिए कई जगह ले गया। वह उन्हें सेना कार्यालय में ले गया, जहां उन्हें निजी अस्पताल में जाने की सलाह दी गई।
शकुंतला को इसके बाद यहां के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल ने उन्हें भर्ती करने तक से मना कर दिया। कारण थी आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी। जी हां, यहां उनसे आधार कार्ड मांगा गया। परिजन ने मोबाइल में आधार की ई-कॉपी दिखाई। आधार नंबर बताया, मगर अस्पताल अपनी बात पर अड़ा रहा। महिला इस दौरान दर्द से तड़प रही थी। मगर अस्पताल ने उनकी हालत पर तरस न खाया। परिजन ने इस बात को लेकर विरोध जताया और महिला को भर्ती करने के लिए कहा तो पुलिस बुला ली गई। पुलिस मदद के बजाय उल्टा बेटे को धमकाने लगी। शकुंतला की हालत और बिगड़ते देख परिजन फौरन उन्हें दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे। मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई दी है। कहा है कि परिजन के हंगामे के चलते उसे पुलिस बुलानी पड़ी। जबकि, पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुलिस ने मदद के बजाय उल्टा धमकाना शुरू किया था। अस्पताल के मुताबिक, वह इलाज के लिए तैयार था। मगर परिजन मरीज को इमरजेंसी वॉर्ड से बाहर ले गए। दूसरे अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई। अस्पताल पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन लोगों को पेपर वर्क पूरा करना पड़ता है। वे गंभीर अवस्था में मरीजों को फौरन भर्ती करते हैं।

साल 2018 में टीम इंडिया खेलेगी कुल 12 सीरीज, देखें आईपीएल-एशिया कप समेत पूरा कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 काफी सफल रहा जिसमें उसने कुल 37 अन्तर्राष्ट्रीय मैच जीते। इस साल टीम को एक भी द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा। टीम ने 2017 में ज्यादातर सीरीज घरेलू धरती पर खेली थी। हालांकि 2018 में भारत कई विदेशी दौरे करेगा जिसे देखते हुए आने वाला साल काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस दौरान वह वनडे, टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट में मिलाकर कुल 12 सीरीज खेलेगा। साल 2018 में भारतीय टीम के मैच कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

जनवरी और फ़रवरी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 5 जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच के साथ होगी और इसका अंत 24 फरवरी को टी-20 मैच के साथ होगा। भारत ने पिछले 25 साल में एक भी बार दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में विराट कोहली की सेना के पास इतिहास बदलने का मौका होगा।

इंडिपेंडेंस कप

8-20 मार्च के बीच भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका में आयोजित हो रहे इस वनडे टूर्नामेंट में हर टीम लीग स्टेज में एक दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी। इसका फाईनल मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के विशेष अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

आईपीएल-11

आईपीएल के 11वें संस्करण का आयोजन 4 अप्रैल से 11 मई के बीच होगा। इस दौरान कुल 60 टी-20 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल में इस बार राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी होने जा रही है। आईपीएल-10 में मुंबई इंडियन्स ने ख़िताब हासिल किया था।

भारत का इंग्लैंड दौरा

जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। उसे वहाँ 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 3 जुलाई को होने वाले टी-20 मैच के साथ होगी और इसका अंतिम मैच 7 सितम्बर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के रूप में होगा। भारत को पिछले इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 4-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा था।

एशिया कप-2018

15 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच भारत में एशिया कप आयोजित होगा। इसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और एक क्वालीफ़ायर टीम हिस्सा लेगी। साल 2016 में बांग्लादेश में आयोजित हुए पिछले एशिया कप में भारत ने जीत हासिल की थी। चूँकि इस बार एशिया कप भारत में हो रहा है इसलिए पाकिस्तान के इसमें शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भारत सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही बीसीसीआई इस पर कोई निर्णय ले पाएगा।

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

अक्टूबर और नवम्बर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला जाएगा। पिछली बार जब विंडीज टीम भारत दौरे पर आई थी तब अपने बोर्ड से विवाद के चलते विंडीज खिलाड़ी दौरे के बीच में ही वापस स्वदेश लौट गए थे।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

नवम्बर-दिसम्बर के समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। उसे वहां 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारत को पिछले दौरे में हुई 4 मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 की हार का सामना करना पड़ा था।
READ SOURCE