मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कल कितने बजे धरती के पास से गुजरेगी आफत, जानिए स्पीड और दूरी?

कल कितने बजे धरती के पास से गुजरेगी आफत, जानिए स्पीड और दूरी?

aajtak.in
28 April 2020
कल कितने बजे धरती के पास से गुजरेगी आफत, जानिए स्पीड और दूरी?
1/10
बस कुछ घंटे बाकी है, जब धरती के बगल से एक आफत गुजरेगी. वैसे तो ये आफत धरती से लाखों किलोमीटर दूर से निकल रही है. लेकिन अंतरिक्ष में ये दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती. वह भी तब जब सामने से आ रही आफत की स्पीड किसी रॉकेट से तीन गुनी ज्यादा हो. इस गति से अगर यह धरती या किसी भी ग्रह से टकराया तो बड़ी बर्बादी ला सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)
कल कितने बजे धरती के पास से गुजरेगी आफत, जानिए स्पीड और दूरी?
2/10
कोरोना से जूझ रही दुनिया के सामने ये नई मुसीबत अंतरिक्ष से आ रही है. इसे लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक परेशान हैं. अगर दिशा में जरा सा भी परिवर्तन हुआ तो खतरा भयानक होगा. (फोटोः रॉयटर्स)