शनिवार, 25 मार्च 2017
दुर्गा माता चुनार त्रिकोण
शीतल माता की वर्णन
रामनगर वाराणसी किले की वर्णन
एक बुचडखाने की औकात
विराट की जगह लेने वाले इस क्रिकेटर की कहानी आपको हैरान कर देगी
क्या हज हाउस का जबाब है ,मानसरोवर हाउस
मैदान पर पानी पिलाने आये विराट कोहली
CM बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुचे योगी आदित्यनाथ जय श्री राम के नारों गुजा गोरखपुर मानसरोवर कैलाश यात्रा के लिए 1लाख रूपये की घोषणा
काफिले से ही साफ है ,माया ,अखिलेश से अलग है युपी के CM
गोरखपुर मे बोले CM योगी-विकास सबका होगा तुष्टीकरण किसी का नही
नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की ?
61 सालों से नही नहाया है ये आदमी
Love सीन्स के वक्त क्या फिल करती है भोजपुरी अभिनेत्रीया
घर पर सब्जी कैसे उगाये !
नमस्कार दोस्तों पिछले दिनों मरे मित्र विनय और एक महिला मित्र ने जिनके पास खेत नही है। उन्होंने मेरी पोस्ट बिना खेत और मिट्टी के kheti kese kre पड़ी। फिर उन्होंने मुझे कहा की "hum ghar pr khane ke liye sabjiya lagana chahte hai koi tarika ho to batao" आज की मेरी पोस्ट उन सभी मित्रों के लिए है। जो खुद घर पर ताज़ा सब्ज़ियाँ लगा कर खाना चाहते है। और जिन्हें होम gardening का शोक है। Ghar pr sabji lagane ke faide खुद को और परिवार को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्ज़ियाँ खाना जरूरी होता है। और यदि हम चाहते है की वो हमें साल भर मिलती रहे तो अपने घर के आसपास खाली पड़ी जगह में आप खुद हरी भरी सब्जियों की बगीची बना ले। इससे आपको ये फ़ायदा होगा की आप ताज़ा सब्जी और बिना रासायनिक दवाई और शुद्ध जैविक सब्ज़ियाँ मील जाएगी। साथ ही पैसों की बचत भी होगी और घर पर हरियाली रहेगी। घर पर बेकार पड़ा कूड़ा कचरे और गोबर का उपयोग भी हो जायेगा। घर के आस पास खाली पड़ी जमीन और घर की छत भी सुन्दर लगने लगेगी और आपके खाली समय का उपयोग भी हो जायेगा। Ghar pr sabjiya ugane ke liye kese kre planing आप अपने परिवार के सदस्यों के हिसाब से साल भर की सब्जियों की प्लानिंग करे। मेरे हिसाब से 6 सदस्यों के लिए 20×20 फिट जगह का होना काफी होता है। और कम पड़े तो भी निराश होने की जरूरत नही है अपने पास उसके भी कही विकल्प है। जो में आगे आपको बताउगा की कहा कहा हम सब्ज़ियाँ लगा सकते है। फिर आपको घर के एक हिस्से में खाद् बनाने के लिए भी रखना है। ताकि घर के कूड़े कचरे का खाद् बना कर सब्जियों में दे सके। Ghar pr sabjiya kaha kaha laga sakte hai 1 ghar ke aas pas padi khali jamin me 2 gamle or plastik trees me 3 ghar ki chat or sidiyo me घर पर सब्ज़ियाँ कहा कहा लगाए इसके लिए हमारे पास कई विकल्प है हम उपर लिखे 3 विकल्प पर बात करेंगे। वैज्ञानिक तरीके से बैंगन की सब्जी कैसे लगाये पढ़े। 1 घर के आसपास खाली पड़ी जमीन में हमारे घर के आस पास कई इसी जगह पड़ी रहती हैं। जिसका हम सब्ज़ियाँ उगाने के लिए कर सकते है। यदि वाह की मिटटी ठोस हो तो पहले उसे खुदाई कर के खेत जैसी बना ले और अगर हो सके तो आप उसमे किसी तालाब या खेत की उपजाऊ मिट्टी डाल दे और फिर उसमे गोबर आदि खाद् डाल के अच्छे से जुताई कर दे। उसके बाद उसमे छोटी छोटी क्यारिया बना कर उसमे आप अपनी पसंद की सब्जियों के बीज बो सकते है। और यदि आपके पास सिंचाई के पानी की कमी हो तो किचन से व्यर्थ निकले वाले पानी को आप पाइप के द्वारा सब्जियों की सिंचाई कर सकते है। अगेती सब्ज़ियाँ कैसे लगाए जाने तरीका 2 गमले और प्लास्टिक ट्रे में सब्जी लगाए हम बालकनी और इसी थोड़ी जगह जहाँ गमला रख सकते है। वाह पर गमले में सब्जी उगा सकते है। जहाँ तक हो यदि गमला मिटटी का हो तो बहुत अच्छा रहता है। और आप अपने घर पर westes पड़ी बाल्टियाँ तेल के पीपे लकड़ी की पटरियां आदि भी use कर सकते हो बस उनके नीचे 2 या चार छेद कर के पानी की निकासी जरूर कर दे। गमलो में टमाटर बैंगन गोभी जैसी सब्ज़ियाँ आसानी से उगाई जा सकती है। अब हम बात करते है टिन या प्लास्टिक ट्रे की जिसमे 3 या 5 इंच मिटटी आती हो उसमें हम हरा धनिया मेथी पुदीना आदि सब्ज़ियाँ उगा सकते है। सब्जियों में प्लास्टिक मल्चिंग का उपयोग कैसे करे 3 घर की छत पर सब्ज़ियाँ कैसे लगाए । घर की छत पर सब्ज़ियाँ लगाने के लिए सबसे पहले छत पर एक मोटी प्लास्टिक चादर बिछा दे फिर इटो या लकड़ी के पटिये से चारों तरफ एक बाउंड्री बना ले उसमे सामान रूप से मिटटी बिछा दे। उसमे पानी की निकासी भी रखे छत पर सब्जी लगाने से आपके घर भी ठंडा रहता है।और गर्मी के दिनों में आपको काफी राहत भी मिलेगी । Ghar pr kon kon si sabjiya laga sakte hai 1 रबी की सब्जियां 2 खरीफ वाली सब्ज़ियाँ 3 जायद वाली सब्ज़ियाँ 4 फलदार पेड़ घर में कौन कौन सी सब्जी लगा सकते है। 1 रबी के मौसम की सब्ज़ियाँ रबी में सब्ज़ियाँ सितम्बर अक्टूबर में फूल गोभी,पत्तागोभी,शलजम,बैंगन,मुली,गाजर,टमाटर,मटर,सरसों,प्याज़,लहसुन,पालक,मेथी आदि सब्जियों लगा सकते है। 2 खरीफ के मौसम में लगाने वाली सब्जी खरीफ़ में लगाने का समय जून जुलाई है। इस समय भिन्डी,मिर्च,ग्वार,लोबिया,अरबी,टमाटर,करेला,लौकी,तरोय,शकरकंद आदि सब्जियों की बुआई की जा सकती है। बिना खेत और बिना मिटटी के खेती कैसे करे जाने। 3 जायद सब्ज़ियाँ जायद में सब्ज़ियाँ फरवरी मार्च और अप्रैल तक की जाती है। इसमें आप टिंडा,खरबूजा,तरबूज,खीरा,ककड़ी,टेगसी,करेला,लौकी,तरोय,भिन्डी,जैसी सब्जी लगा सकते है। 4 फलदार पेड़ फल दार पोधों में आप पपीता,केले जैसे जिसकी जेडे कम जाती है उसे भी बो सकते हो Sabjiyo ke liye ghar pr khad kese banaye घर पर खाद् बनाने के लिए घर के एक कोने में एक गड्ढे में कूड़ा कचरा इकट्ठा करे और उसमे गोबर आदि मिला कर सड़ा दे सड़ने के बाद उसमे से बारीक़ बारीक़ खाद् को छान कर सब्जियों में देवे। Home gardening tips हिंदी में जाने आपको ये पोस्ट केसी लगी हमें commet में जरूर बताये और इस बारे में और जानने के लिए commet में पूछे। ऐसी ही अच्छी अच्छी जानकारिया ओर tips पाने के लिए हमारे facebook पेज को like करे और updates पाने के लिए email subcraibe करना ना भूले