रविवार, 2 अप्रैल 2017

तीन तलाक :भजपा मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लडेगी

बरेली (जेएनएन)। उत्तराखंड सरकार में बाल विकास एवं महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य ने कहा कि भाजपा का तीन तलाक का मामला मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाएगा। यह मुद्दा महिलाओं के हित में है। यही कारण रहा कि उत्तराखंड व यूपी के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया। अब भाजपा इनके सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेगी। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। राज्यमंत्री रेखा आर्य बरेली में साहू समाज के सम्मान समारोह में शिरकत करने के बाद एक्जीक्यूटिव क्लब में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। कुपोषण के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार बड़ी योजना चला रही है लेकिन पिछली सरकारें उसका लाभ महिला व बच्चों को नहीं दे पाईं। अब उत्तराखंड व उप्र में कोई भी महिला व बच्चे की मौत कुपोषण के कारण नहीं होगी। सरकार की ओर से दिए जाने वाले आहार की मॉनीटङ्क्षरग के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रिक्त पदों को भी भरने की कोशिश होगी। उत्तराखंड की बिजली से उप्र को रोशन करने के सवाल पर कहा कि अब दोनों प्रदेशों में भाजपा की सरकार है। सब समस्याएं हल होंगी। उप्र अब उत्तम प्रदेश बनेगा। यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद जनता तक पहुंच रहे हैं। समस्याएं सुन रहे हैं। आज तक किसी सीएम ने ऐसा नहीं किया। " - तीन तलाकः भाजपा मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेगी http://tz.ucweb.com/4_cWKX

केजरीवाल का इस्तीफा

"अभी-अभी : केजरीवाल ने राजनीति को कहा बाय-बाय, कुछ देर पहले ही उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा Live Today नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से राजनीति में आए हैं। उनके कॉलर पर हमेशा ही किसी न किसी घोटाले और विवादों के दाग लगते रहे हैं। लेकिन इस खबर को सुनकर आम जनता को झटका लगना तय है। दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और आगे फिर कभी राजनीति में न लौटने की कसम खाई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ही अपनी पार्टी को खड़ा किया था। कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना तो दूर उनकी पार्टी इस मुद्दे से खुद अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही है। केजरीवाल से जुड़े तमाम मुद्दों पर कभी चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया तो किसी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लताड़ लगाई है। हांलाकि केजरीवाल खुद भी तमाम मुद्दों को हवा देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। हाल ही में हुए चुनावों में उन्होंने भाजपा से पैसा लेकर वोट उनकी पार्टी को देने की अपील की तो चुनाव आयोग समेंत सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कड़ी फटकार लगाई। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मानहानि के मुद्दे पर भी केजरीवाल को मुंह की खानी पड़ी थी। इन सब के बावजूद भी केजरीवाल हमेशा से ही भाजपा के विरोध में आग उगलते रहते हैं। लेकिन उलटा उन्हें ही मुंह की खानी पड़ती है। इसका ताजा उदाहरण गोवा में विधानसभा चुनावों का परिणाम है। पार्टी को क्लीन स्वीप के रुप में खामियाजा भुगतना पड़ा था। खैर केजरीवाल तो केजरीवाल हैं जो सुधरने से रहे। असल बात तो ये है कि ये खबर पूर्णतया काल्पनिक है। आप अप्रैलफूल बन चुके हैं। अब जरा मुस्कुरा भी दीजिए।" - अभी-अभी : केजरीवाल ने राजनीति को कहा बाय-बाय, कुछ देर पहले ही उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा http://tz.ucweb.com/4_cVsK

चैत्र नवरात्र :सोमवार को करे माँ कालरात्रि की उपासना

महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप है कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि को (3 अप्रैल, सोमवार) मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इनकी पूजन विधि इस प्रकार है- पूजन विधि सबसे पहले चौकी (बाजोट) पर माता कालरात्रि की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद गंगा जल या गोमूत्र से शुद्धिकरण करें। चौकी पर चांदी, तांबे या मिट्टी के घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें। उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका(सात सिंदूर की बिंदी लगाएं) की स्थापना भी करें। इसके बाद व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा माता कालरात्रि सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें। इसमें आवाहन, आसन, पाद्य, अध्र्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करें। ध्यान मंत्र एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥ वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा। वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥ अर्थात: मां दुर्गा के सातवें स्वरूप का नाम कालरात्रि है। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। ये तीनों नेत्र गोल हैं। इनकी नाक से अग्रि की भयंकर ज्वालाएं निकलती रहती हैं। इनका वाहन गधा है।" - चैत्र नवरात्र का सातवां दिन: आज करें मां कालरात्रि की उपासना, मिलेगा मनचाहा फल http://m.bhaskar.com/news/JM-JKR-DHAJ-chaitra-navratri-do-worship-of-goddess-kalratri-news-hindi-5565209-NOR.html?ref=ucb&uc_news_item_id=6464653432663431&uc_news_app=app_iflow&entry=app&entry1=shareback&entry2=intext_More&shareid=bTkwBBiZs2KJQFaySn1G8TCgQBicWdTUhZOyneKR8A7hlg%3D%3D

आज से ये चिजे होगी सस्ता और इनते बढेगे दाम

प्रतीकात्मक तस्वीर नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2016-17 रात्रि 12.00 बजे खत्म हो चुका है. 1 अप्रैल की सुबह का सूरज उगते ही नया कारोबारी साल शुरू हो गया है. नए वित्त वर्ष के साथ आपके देश और आपकी जिंदगी में भी बहुत कुछ बदलने वाला है जिसका सीधा आपकी जेब से लेना-देना है. आज से आपके जीवन से जुड़ी कुछ चीजें सस्ती हो गईं हैं और कुच चीचें महंगी. तो आइए जानते हैं आज से क्या सस्ता और क्या होगा महंगा.. ये सब चीजें पहले से महंगी :- 1. हेल्थ और वाहन बीमा 2. तंबाकू से बने पान-मसाले और गुटखे 3. सिगरेट 4. एलईडी बल्ब 5. चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाला सामान 6. मोबाइल फोन 7. स्टील से बने सामान 8.एल्यूमीनियम से बने सामान ये भी पढ़ें : आज से राहत और आफत की बरसात ये सब चीजें पहले से मिलेंगी सस्ती :- 1. रेल टिकट 2. घर 3. आरओ 4. चमड़े से बना सामान 5. डाक सेवा 6. ब्याज दर" - आज से ये चीजें होंगी सस्ती और इनके बढ़ जाएंगे दाम http://tz.ucweb.com/4_akrV

कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद ऐर पर्यटन मे एक रास्ता चुनना होगा :- पीयम मोदी भारत

कश्नीरः रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाई-वे पर स्थित देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उधमपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि ये सिर्फ एक सुरंग नहीं है बल्कि जम्मू कश्मीर के लिए विकास की छलांग है। 31 किमी पास आए जम्मू-श्रीनगर, पीएम मोदी ने जनता को समर्पित की देश की सबसे लंबी सुरंग मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुरंग के निर्माण में जम्मू कश्मीर के युवाओं का पसीना लगा है. उन्होंने कहा कि कुछ नौजवान पत्थर काटकर सुरंग बना रहे हैं, कुछ पत्थर फेंक रहे हैं. मोदी ने कहा कि कश्मीर के लोगों को पत्थर की ताकत को समझना होगा. उन्होंने इस सुरंग को कश्मीर की भविष्य रेखा बताया. ये है देश की सबसे लंबी सुरंग, हर रोज बचाएगी 27 लाख रुपये का डीजल-पेट्रोल मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग टूरिज्म की ताकत को पहचानें. उन्होंने आगे कहा कि घाटी के युवाओं के पास अब दो रास्ते हैं, खून के खेल में किसी का भला नहीं है. मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पार बैठे लोग खुद को ही नहीं संभाल पा रहे हैं. मोदी ने इस रैली की शुरुआत में ही सबसे मोबाइल फोन निकलवाकर उनकी फ्लैश लाइट ऑन करवाई और 'भारत माता की जय' बोलने के लिए कहा. उन्होंने नितिन गडकरी और टनल बनाने वाली टीम को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि ये सुरंग बेहद ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई गई है। इससे पहले मोदी ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाई-वे पर स्थित देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन कर उसे देश को समर्पित किया. इस मौके पर मोदी के साथ सड़क परिवहन-राजमार्ग और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीएमओ राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहे।" - कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद और पर्यटन में एक रास्ता चुनना होगा- पीएम मोदी http://tz.ucweb.com/4_aj4X

अगर भूल गए हो अपने फोन का पैटर्न लाक,तो यू मिनटों में खोले

"अगर भूल गए हो अपने फोन का पैटर्न लॉक, तो यूँ मिनटों में खोलें... UPUKLive Hindi 1 Apr. 2017 18:56 नई दिल्ली। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक भूल गए हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर इसे रिसेट कर सकते हैं। इस तरीक़े में आपके मोबाइल का डेटा उड़ सकता है, तो उसे कहीं बैकप कर लें और मेमोरी कॉर्ड भी निकाल कर अलग रख लें।1... नई दिल्ली। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक भूल गए हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर इसे रिसेट कर सकते हैं। 5 . उसके बाद Reboot का आप्शन चुने और बस आपके फोन का लॉक खुल गया है।" - http://tz.ucweb.com/4_a00K

जब मंच सेPM मोदी ने CM योगी का नाम बजने लगीं तालियाँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल समारोह में पहली बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम पुकारा. दरअसल पीएम स्पीच दे रहे थे. उस दौरान वे न्याय व्यवस्था में तकनीकी को बढ़ावा देने की बात कर रहे थे. इसी पर उन्होंने कहा- क्यों न वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हो. जेल से कैदियों को कोर्ट में लाना, मार्ग में क्या-क्या होता है सब जानते हैं. योगी जी आएं हैं तो शायद वो बंद होगा. कोर्ट और जेल को जोड़ा जाए, तो कैदी नहीं भाग पाएंगे. योगी आएं है तो अब अपराधियों का भागना कम होगा. मोदी का इतना कहना था कि समारोह में बैठे सभी लोग हंसने लगे, तालियां बजाने लगे. 'कानून से बड़ा कोई नहीं' वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता है. उन्होंने कहा-कानून का स्थान शासकों से ऊपर होता है. कानून शासकों का शासक है. वादियों को निष्पक्ष न्याय देना सरकार का कर्तव्य है. कानून से ही समाज चलता है. न्याय और विधि एक-दूसरे के पूरक हैं. न्याय व्यवस्था देश और समय के साथ बदलती रही है. सीएम योगी ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं. संगम नगरी में पीएम मोदी और सीएम योगी एक साथ एक मंच पर मौजूद रहे. शपथग्रहण के बाद सीएम योगी पहली बार पीएम मोदी के साथ किसी सार्वजनिक मंच पर थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सालभर चला ये समारोह समापन के साथ नई ऊर्जा, नई प्रेरणा, नए संकल्प और नए भारत के सपने को पूरा करने ताकत बन सकता है. पीएम ने कहा कि न्याय व्यवस्था में तकनीक का उपयोग हो." - ...जब मंच से PM मोदी ने लिया CM योगी का नाम, बजने लगीं तालियां http://tz.ucweb.com/4_agwQ

अपनी हद मे रहे चीन और पाकिस्तान ,भारत के साथ आया ये बडा देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलयेशिया के प्रधानमंत्री नजीब अब्दुल रजाक के बीच शनिवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति बनी ताकि आतंकवाद और चरमपंथ जैसी समान चुनौतियों से ज्यादा प्रभावी तरीके से निपटा जा सके। दोनों नेताओं के बीच व्यापक बातचीत में व्यापारिक संबंधों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। चीन की समुंद्र नीति की तरफ अनौपचारिक रूप से इशारा करते हुए मलयेशिया ने शनिवार को संयुक्त रूप से इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को समुद्री विवाद निपटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की समुद्री कानून संधि का आदर करना चाहिए। गौरतलब है कि साउथ चाइना सी में समुद्री सीमा को लेकर चीन का कई मलयेशिया सहित कई देशों से विवाद चल रहा है। मलयेशियाई पीएम का समुंद्री नीति पर दिया गया बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि चीन ने संयुक्त राष्ट्र की समुद्री कानून संधि के तहत बनाए गए एक अंतरराष्ट्रीय ट्राइब्यूनल के आदेश के प्रति का सम्मान नहीं किया जबकि संयुक्त राष्ट्र ने साउथ चाइना सी पर चीन के दावे को खारिज करने से संबंधित इस संधि को बनाया था। वार्ता के बाद नजीब के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'हमारे समाज को सुरक्षित बनाने, और क्षेत्रीय बेहतरी के लिए हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं, ताकि हमारी समान चुनौतियों से निपटने के लिए प्रभावी जवाब को आकार दिया जा सके।' मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष आर्थिक समृद्धि की स्वतंत्रता और एशिया-प्रशांत क्षेत्र, विशेष रूप से इसके समुद्रों में स्थिरता को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका तथा जिम्मेदारियों को लेकर सजग हैं।" - अपनी हद में रहें चीन और पाकिस्तान, भारत के साथ आया ये बड़ा देश http://tz.ucweb.com/4_afpj

कोलंबिया मे भूस्खलन करीब 200की मौत मलबे मे दबे सैकड़ों लोग

"कोलंबिया में भूस्खलन, करीब 200 की मौत, मलबे में दबे सैकडों लोग Aaj Tak 2 Apr. 2017 08:30 कोलंबिया में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. भूस्खलन से बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए हैं. अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. भूस्खलन के चलते कई इलाकें दलदल बन गए हैं. साथ ही भारी बारिश के बाद नदियां ऊफान पर हैं और खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. शुक्रवार को कोलंबिया के मोकोवा में मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद दक्षिण कोलंबिया के मोकोवा शहर में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ. भूस्खलन ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी. लोगों के आशियाने तबाह हो गए, इमारतें ध्वस्त हो गईं. साथ ही बड़े-बड़े पुल और पेड़ भी जमीन से उखड़ गए. पुटुमेयो प्रांत में भारी तबाही की खबर है. यहां बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. रातभर हुई भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर आ गईं. किनारों को तोड़कर कीचड़ के साथ पानी घरों में घुस गया. राष्ट्रपति जुआन मैन्युल सांतोस ने हालात को गंभीर बताया. वह खुद प्रभावित इलाकों में पहुंचे और राहत-बचाव का जायजा लिया. राष्ट्रपति मैन्युल ने हवाई दौरा कर तबाही का जायजा लिया. राहत और बचाव के लिए सैनिकों को तैनात किया गया है. लापता लोगों को तलाशने का अभियान जारी है. सरकारी मौसम विभाग के मुताबिक कोलंबिया में मार्च के महीने में सबसे अधिक बारिश होती है और ये सिलसिला साल 2011 से जारी है." - कोलंबिया में भूस्खलन, करीब 200 की मौत, मलबे में दबे सैकडों लोग http://tz.ucweb.com/4_9WPp

भोजपुरी डायलाग्स

अरे ये बाबू हमरी का लेहले,हम त दुख मै पैदा भईली,दुख मे पलली और जवान भईली,दुख के खजाना बाड़ी हम,अब दुख से पंगा लेबअ त अतना दुख मिली कि,सुख क कभी नाम न लेबअ,समझलअ कि ना,फैसला तोहरे हाथ मे बा सुख कि दुख |

सोच

अपने मित्र अथवा शत्रु द्वारा व्यगं कटुता या,ब्यर्थ की गई बातो सेआपको चिन्तित न होकर उन शब्दों मे अच्छाई को ढुडने की कोशिश करना चाहिए,क्योकि उन शब्दों मे अवश्य ही अच्छे शब्द होते है |   @...T.n. chahudhary...@

RSS के पुर्व सद्स्य स्वामी असीमानंद हुए जेल से रिहा 2007 मक्का मस्जिद मे हुए विस्फोट मामले के आरोपी थे

"RSS के पूर्व सदस्य स्वामी असीमानंद हुए जेल से रिहा, 2007 में मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट मामले के थे आरोपी Jansatta 1 Apr 2017 05:51 am साल 2007 में मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद को आज शाम चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। साल 2007 में मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद को आज शाम चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। (PTI) साल 2007 में मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद को आज शाम चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। मेट्रोपॉलिटन सत्र अदालत ने असीमानंद और सह आरोपी भरत मोहनलाल रातेश्वर को 23 मार्च को जमानत दे दी थी। अदालत ने असीमानंद को उसकी अनुमति के बिना हैदराबाद से बाहर न जाने और जरूरत पड़ने पर सुनवाई के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया। रातेश्वर को पिछले सप्ताह जेल से रिहा किया गया था। असीमानंद को 19 नवंबर 2010 को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था। तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह असीमानंद की जमानत रद्द कराने के लिए कदम उठाएगी। यहां स्थित मक्का मस्जिद में 18 मई 2007 को हुए विस्फोट में नौ व्यक्ति मारे गए थे। अभियोजन के अनुसार, इस घटना के पीछे एक हिंदू दक्षिणपंथी समूह का हाथ था। जयपुर की अदालत ने वर्ष 2007 के अजमेर बम विस्फोट मामले में असीमानंद को बरी कर दिया जिसके बाद मक्का मस्जिद मामले में असीमानंद को गिरफ्तार कर चंचलगुड़ा जेल में रखा गया था। इससे पहले हैदराबाद की एक अदालत ने स्‍वामी असीमानंद को मक्‍का मस्जिद ब्‍लास्‍ट मामले में स्‍वामी असीमानंद को जमानत दे दी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार असीमानंद को गुरुवार (23 मार्च) को कोर्ट ने जमानत देने का आदेश दिया था और कहा था कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जेल से रिहा कर दिया जाएगा। कोर्ट ने असीमानंद को 50 हजार रुपये के दो मुचलके भरने को कहा था। साथ ही हैदराबाद से बाहर ना जाने का आदेश भी दिया है। उनके साथ ही एक अन्‍य संदिग्‍ध भारत भार्इ को भी जमानत दी थी। बता दें कि मक्‍का मस्जिद ब्‍लास्‍ट में 16 लोगों की जान गई थी। इनमें से नौ की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह ब्‍लास्‍ट 18 मई 2007 को चारमीनार के पास हुआ था। असीमानंद पर धमाके की साजिश रचने का आरोप है। वह पहले आरएसएस के सदस्‍य थे। मक्‍का मस्जिद मामले की जांच कर रही सीबीआई ने असीमानंद को नवंबर 2010 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद इस मामले को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया था। एनआईए की ओर से मई 2011 में चार्जशीट दायर की गई थी। इसके बाद से इस केस में जांच एजेंसी की ओर से कोई नया कदम नहीं उठाया गया है। असीमानंद ने पहले इस मामले में दक्षिणपंथी संगठनों के लोगों के शामिल होने की बात कबूली थी। हालांकि बाद में वे अपने बयान से पलट गए थे। असीमानंद का नाम अजमेर दरगाह ब्‍लास्‍ट में भी आया था लेकिन अदालत ने उन्‍हें बरी कर दिया था। हालांकि समझौता एक्‍सप्रेस और मालेगांव धमाकों में वह अभी भी सह आरोपी हैं। बता दें कि अजमेर दरगाह मामले में अदालत ने हाल ही में फैसला सुनाया है। इसमें भावेश जोशी और देवेंद्र गुप्‍ता को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 11 अक्टूबर 2007 को अजमेर की मशहूर सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के अहाता-ए-नूर के पास बम धमाका हुआ था। धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 अन्य घायल हुए थे। जांच के बाद मालूम हुआ कि धमाके के लिए दरगाह में दो रिमोट बम प्लांट किए गए थे, लेकिन इनमें से एक ही फटा जिससे भारी जनहानि नहीं हुई। इस मामले के एक दोषी सुनील जोशी की मौत गई थी।" - 2007 में मक्का मस्जिद में हुए ब्लास्ट के आरोपी स्वामी असीमानंद हुए जेल से रिहा http://tz.ucweb.com/4_8EmX

दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज जो नही हुआ कभी आउट,सिर चकरा जायेगा इनके कारनामे पढकर

नई दिल्ली। क्या क्रिकेट की दुनिया में कोई ऐसा बल्लेबाज है जो रन आउट न हुआ हो। जाहिर है कि इस सवाल का जवाब सोचने में आपका सिर चकरा जाएगा। क्रिकेट इतिहास के आंकड़ों को अगर टटोलें तो पता चलता है कि 1877 से अब तक के क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक क्रिकेटर ऐसा हुआ है जो कभी रन आउट नहीं हुआ। ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव हैं। कपिल का ये रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में है। हां, वनडे क्रिकेट में वह रन आउट हुए हैं। इस तरह से यह टेस्ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड है। कपिल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 131 टेस्ट मैच खेले और 184 पारियों में बल्लेबाजी की। इस दौरान वह एक भी बार रन आउट नहीं हुए। उनके अलावा 100 से ज्यादा पारियों तक रन आउट न होने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के मुदस्सर नजर(116), इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड(115), ग्रीम हिक(114), और पीटर मे(106) हैं।   131 पारियों तक रन आउट न होने का रिकॉर्ड दर्ज वहीं वर्तमान खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुल के नाम 131 पारियों तक रन आउट न होने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह पहली बार रन आउट साल 2012 में भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हुए थे। कपिल की बात करें तो भले ही वह अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट न हुए हों लेकिन दो बार उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। ये बल्लेबाज भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी हैं जो दोनों बार रन आउट हुए हैं। कपिल देव के नाम भारतीय टीम की ओर से कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने साल 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों का पारी खेली थी और बतौर कप्तान विश्व कप में टीम इंडिया की ओर से ये सर्वोच्च स्कोर है।   वनडे में उनके नाम 253 विकेट इतने दशकों के बाद भी ये रिकॉर्ड अबतक तोड़ा नहीं जा सका है। वहीं वह टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट 434 लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं कपिल ने अपने करियर में कुल 225 वनडे मैच खेले और इस दौरान 198 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23.79 की औसत से 3,783 रन बनाने के कामयाब हुए। इसके अलावा वनडे में उनके नाम 253 विकेट हैं। टेस्ट से इतर वनडे में वह पहली बार रन आउट अपने 12वें मैच में ही 1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए थे। इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 21 रन बनाए थे। कपिल अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में कैच आउट हुए थे। इस मैच में उन्होंने 18 रन बनाए थे। ये मैच साल 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला गया था।" - दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज जो नही हुआ कभी आउट, सिर चकरा जायेगा इनके कारनामे पढ़कर http://tz.ucweb.com/4_8BZU