इंटरनेट डेस्क। नवरात्रों में देवी दुर्गा के नौ रूप तथा आदिशक्ति के दश महाविद्या स्वरुप की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्र की इन प्रमुख नौ तिथियों में आदिशक्ति का पूजन, तंत्रोक्त पाठ आदि कर्म संपन्न किए जाते हैं। नवरात्र शक्ति की उपासना का महापर्व हैं। इन नौ दिनों में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे मां अप्रसन्न हो जाएं। नवरात्र क नौ दिनों में क्या न करें जिससे देवी क्रोधित हों इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं....
नवरात्रों में क्या न करें
1- एक घर में तीन शक्तियों की पूजा न करें।
2- बाल और नाखून न काटें।
3- मांस, मछली, अंडे आदि मांसाहार से परहेज करना चाहिए।
4- नवरात्र में चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करें।
5- नवरात्र के दौरान प्याज, लहसुन, शलगम और गाजर न खाएं।
6- ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं, सूर्योदय के बाद सोएं नहीं।
7- ब्रह्मचर्य का पालन करें।
8- किसी पशु-पक्षी को नुकसान न पहुंचाएं।
9- तंबाकू, शराब का सेवन न करें ।
नवरात्रों में क्या न करें
1- एक घर में तीन शक्तियों की पूजा न करें।
2- बाल और नाखून न काटें।
3- मांस, मछली, अंडे आदि मांसाहार से परहेज करना चाहिए।
4- नवरात्र में चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करें।
5- नवरात्र के दौरान प्याज, लहसुन, शलगम और गाजर न खाएं।
6- ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं, सूर्योदय के बाद सोएं नहीं।
7- ब्रह्मचर्य का पालन करें।
8- किसी पशु-पक्षी को नुकसान न पहुंचाएं।
9- तंबाकू, शराब का सेवन न करें ।