मंगलवार, 20 मार्च 2018

पढाई की जबरदस्त टिप्स

पढाई कैसे करना” ?.. कोई भी इंसान पढाई करते समय अपने पढ़ने की क्षमता और पढ़ने के तरीके को विकसित करना चाहता है, इसके लिये बहोत से विद्यार्थी टाइम मैनेजमेंट भी करते है. आज इस लेख में हम यहां कुछ बेहतरीन Study Tips दे रहे है.

हम यहाँ स्टूडेंट के लिये कुछ प्रभावशाली आदतो को बताने जा रहे है, जिन्हें अपनाकर निश्चित ही वे अपने score को बढ़ा सकते है और अकादमिक करियर की शुरुवात कर सकते है.

पढाई की जबरदस्त टिप्स – Study Tips In Hindi

पढाई करने के लिये आपको पर्याप्त समय और एक सही जगह की जरुरत होती है, क्योकि आपका पढाई का समय और पढ़ने की जगह आपमें बडा बदलाव ला सकती है. और जो छात्र इस नियम को नही अपनाते वे पढ़ते समय होमवर्क के प्रति चिंतित रहते है और वह कभी जान नही पाते की उन्हें कब और कहा पढाई करनी चाहिये.

बल्कि वे तो यह भी नही जान पाते की असाइनमेंट या होमवर्क करने के लिये उनके पास दूसरा समय भी है. पढ़ने का समय और पढ़ने की जगह निर्धारित करने से आपको पढाई करते समय कोई चिंता नही होंगी और आप खुले दिमाग से पढाई कर सकोगे.

Loading...
Study Tips: 1. मनोदशा निर्धारित करे

केवल आप ही जानते हो की आपको कौनसे काम करने है. क्या आप हलके बैकग्राउंड म्यूजिक में कोई काम कर सकते हो? या शुरू करने से पहले यदि आपके सामने खाना रखा हो?

मेरे हिसाब से आप सुबह-सुबह औiर क्लासेस में ही अच्छी तरह से पढ़ सकते हो. हो सकता है की आप रात में जागने वाले उल्लू भी हो जिनका दिमाग रात में 1 से 3 के बिच अच्छा काम करता हो.

यह कोई मायने नही रखता की आपका मूड कैसा है, बल्कि ये मायने रखता है की आप अपने काम के प्रति कितने ईमानदार हो और काम करने की कितनी इच्छा आपमें है.

सफल लोगो की 12 अच्छी आदते
Study Tips: 2. अभ्यास समूह (स्टडी ग्रुप) ढुंढने की कोशिश करे

जब आप एक सही स्टडी ग्रुप ढुंढने में सफल होते हो तो आप आसानी से कठिन विषय और कोर्स मटेरियल को भी आसानी से हल कर लेते हो.

हमेशा इस मुहावरे को याद रखे,

“एक सर से दो सर बेहतर है और दो सर से तीन सर बेहतर है.”

यह कहावत इस विषय पर सही साबित होती है.

Study Tips: 3. जब भी हो सके तब क्लास डिस्कशन में भाग लेना चाहिये

यदि मन में कोई प्रश्न हो तो उसे पूछना चाहिये, यहाँ मेरे कहने का मतलब यह है की यदि आप क्लास डिस्कशन में हिस्सा लेते हो तो आप जो दूसरे लोग कह रहे है उन बातो पर ध्यान देते हो.

Study Tips: 4. थोडा विश्राम करे

योजना बनाने के लिये पर्याप्त समय लेना ही छात्र में पायी जाने वाली महत्वपूर्ण योग्यताओ में से एक है. इतिहास की परीक्षा के लिये अपने सप्ताह की शुरुवात काफी लंबे लक्ष्यi को लेकर न करे – बल्कि अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे भागो में विभाजित करे.

यदि इतिहास की परीक्षा हो तो उसका कैलेंडर बनाये. उदाहरण, हर दिन आप 1 से 3 बजे तक इतिहास को पढ़ सकते हो ऐसा करने से आपको हफ़्तों तक लगातार इतिहास पढने की जरुरत नही होंगी.

जीवन में सफलता पाने के 11 सूत्र
Study Tips: 5. किसी की सहायता लेने से न शरमाये

शुरू में या बाद में हर छात्र एक ऐसी परिस्थिति से होकर गुजरता है जब उसे किसी के मदद की जरुरत होती है. क्योकि कुछ विषय छात्र के सर के ऊपर से जाने लगते है, जिसमे गणित मुख्य रूप से शामिल है, बहोत से छात्र ऐसे समय में मेहनत करते रहते है.

लेकिन फिर भी समझ न आने पर गुस्सा होते है और नाराज़ होते है, लेकिन यदि आप किसी से सहायता लो तो आपको गुस्सा होने की जरुरत ही नही होंगी.

यदि जिनसे आपने प्रश्न पूछा उन्हें उसका उत्तर या हल नही पता हो तो आप किसी और से भी सहायता ले सकते हो, सहायता लेते समय आपको जरा भी शर्माना नही चाहिये. क्योकि किसी की सहायता लेने से आप अपने दिमाग की आंतरिक दुविधाओं को भी दूर कर सकते हो.

Study Rules: 6. प्रेरणा

यदि आप प्रेरित नही हो और आपका रवैया भी काफी कमजोर है, तो आपका पढ़ने का समय ज्यादा उत्पादित नही हो सकता. क्योकि कोई भी परीक्षा पास करने का आपके पास एक ही मौका होता है.

इसीलिये पढाई करने के लिये ऐसे समय का चुनाव करे जिस समय में आप प्रेरित रहते हो और प्रश्न हल करने के लिये भी तैयार रहते हो.

Study Rules: 7. टाइम-मैनेजमेंट

ये वह समय नही है जो आपने पढाई करने में बिताया. बल्कि ये वह समय है की उस समय में आपने क्या हासिल किया. 40 घंटे की परीक्षा की पढाई करने में बिताना और अंत में उसमे केवल C ग्रेड मिलना, मतलब आप अपने समय को व्यर्थ गवा रहे हो.

इसलिये आपको अपने स्टडी प्लान को विकसित करने की जरुरत है और समय का सदुपयोग करने की जरुरत है तभी आप बेहतर परिणाम (रिजल्ट) पा सकते हो.

Time Management Tips
Study Rules: 8. जब आपको शक हो, तो पूछे

यदि आपको कोई विषय समझ नही आया या आपको थोडा शक है तो निश्चिंत होकर अपने सलाहकार, परिवार, दोस्त या फिर सर से

फूलनदेवी के हत्यारे शेर सिंह राणा ने रचाई शादी, दहेज में 10 करोड़ की खदान लेने से किया इनकार

एसपी सांसद फूलन देवी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा पा चुके और जमानत पर जेल से बाहर आए शेर सिंह राणा ने मध्य प्रदेश के छतरपुर से पूर्व विधायक की बेटी के साथ रुड़की में शादी कर ली। शेर सिंह राणा ने दहेज में मिली 10 करोड़ की खदान, 31 लाख रुपये के शगुन को लेने से इनकार करते हुए चांदी का सिक्का लेकर शादी की रस्म अदा की।
बता दें कि इससे पहले शेर सिंह राणा की शादी का कार्यक्रम शांतिकुंज में होना था लेकिन वहां पर कार्यक्रम संभव नहीं हो सका। गौरतलब है कि 25 जुलाई 2001 को शेर सिंह राणा ने एसपी सांसद फूलन देवी की दिल्ली स्थित सरकारी आवास से निकलते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने 2014 में फूलन देवी हत्याकांड का दोषी मानते हुए शेर सिंह राणा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी जबकि उसके 3 दोस्तों को बरी कर दिया गया था।
दिल्ली में हुआ शादी का आयोजन
इसी अदालत ने शेर सिंह राणा को वर्ष 2017 में जमानत दे दी थी। शेर सिंह राणा ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के छत्रपुर जिले के बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से वर्ष 2008 में विधायक रहे राणा प्रताप सिंह की बेटी प्रतिमा राणा से शादी की। इस शादी का आयोजन दिल्ली रोड स्थित एक होटेल में बहुत सादगी से संपन्न हुआ। दुल्हन की मां संध्या राजीव बुंदेला ने बताया कि जिस खदान की प्रॉपर्टी वह शेर सिंह राणा को देना चाहते थे उस तरह की खदान एशिया भर में सिर्फ एक ही है।
2001 में की थी फूलन देवी की हत्या
दिल्ली में अशोका रोड पर वर्ष 2001 में तत्कालीन एसपी (समाजवादी पार्टी) की सांसद फूलन देवी की गोलियों से भूनकर हत्या के बाद देहरादून के प्रेस क्लब में शेर सिंह और उनके दोस्तों ने मीडिया की मौजूदगी में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस के मुताबिक, उस समय राणा ने बेहमई हत्याकांड में मारे गए 22 ठाकुरों की हत्या का बदला लेने के लिए फूलन देवी की हत्या की बात कही थी।
अफगानिस्तान जाने का कर चुके हैं दावा
यही नहीं, वर्ष 2004 में शेर सिंह राणा नाटकीय तरीके से देश की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार हो गया था। तिहाड़ से निकलकर संजय गुप्ता निवासी रांची झारखंड के नाम पते पर पासपोर्ट बनवाकर वह बांग्लादेश, दुबई होते हुए अफगानिस्तान पहुंचा। इस दौरान राणा ने अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की समाधि से मिट्टी लाने का दावा भी किया था।
काफी वक्त गुजरने के बाद शेर सिंह की फिर से गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था। राणा को वर्ष 2017 में जमानत मिली। शेर सिंह राणा ने 2012 में उत्तर प्रदेश के जेवर से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जाने वाले वो झूठ जिन्हें लोग सच मानते हैं,जानिए असली सच्चाई

नमस्कार दोस्तों केसे हो आप सब. दोस्तों आज हम लेकर बॉलीवुड फिल्मों में बोले जाने वाले झूठ का असली सच. अगर आप को ये पोस्ट पसंद आती हैं तो लाइक और कमेंट जरूर करें.

Third party image reference
1.चेहरा बदलना

अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि प्लास्टिक सर्जरी के बाद इंसान का चेहरा बिल्कुल बदल जाता है और अगर आप इस बात पर भरोसा करते हैं तो आप गलत हैं. चाहे कितनी भी मंहगी प्लास्टिक सर्जरी इंसान हो वो के चेहरे को पूरी तरह से नहीं बदल सकती है. हां इससे आपके रंग को जरूर बदला जा सकता है लेकिन चेहरा नहीं.

2.माँ बेटे में से एक को बचाया जा सकता है.

मां को बचाये या फिर उसके बच्चे को, ये चीज बॉलवुड फिल्मों में बहुत देखने को मिलती है. 80 और 90 के दशक में आपने की कई फिल्मों में ये सवाल पूछते हुए डाक्टर को सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि कानून के हिसाब से एक डॉक्टर को ऐसी स्थिति में मां को ही बचाना होता है. बॉलीवुड फिल्मों में फालतू ही ये सवाल पूछकर सीन को और ज्यादा इमोशनल बनाया जाता है.

3.हॉस्पिटल में भर्ती से पहले फॉर्म फरो

कई फिल्मों में देखा होगा आपने कि डॉक्टर किसी मरते हुए मरीज को देखकर भी दया नहीं करता है और उन्हें पहले अस्पताल का फॉर्म भरने को कहता है. संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. का एक पूरा सीन ही इसके ऊपर था. इन्हें देखकर लगता है कि फिल्म बनाने वालों ने कभी भी एमरजेंसी का नाम नहीं सुना होगा. हर हास्पिटल में एक वार्ड बनाया जाता है जिससे जरुरतमंद मरीज को तुरंत मदद दी जा सके और फ़ार्म भरने का कोई रूल नहीं होता है.

Third party image reference
4.मरे हुए इंसान का जिंदा हो जाना

आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि पहले हीरो फ़िल्म में मर गया है लेकिन फिर अचानक हीरोइन एक आवाज देने पर वो ज़िंदा जाता है और हीरोइन को बचा लेता है. साइंस के अनुसार एक मरे हुए इंसान को जिंदा करना नामुमकिन होता है. इंसान को जिंदा करने की इस प्रोसेस को मेडिकल भाषा में डीफिब्रिलेशन कहा जाता है जो हॉस्पिटल में ही पूरी हो सकती है लेकिन इसमें भी ज़िंदा होने की कोई गारंटी नहीं होती है.

Third party image reference
5.किसी चलती हुई गाड़ी पर सही निशाना लगाना

बॉलीवुड फिल्मों का हीरो सच में ही हीरो होता है क्योंकि वो कहीं से भी और कुछ भी कर सकता है. हीरो एक चलती हुई गाड़ी या हेलीकाप्टर से निशाना लगा कर विलेन को मार सकता है और उस हीरो का निशाना कभी चूकता नहीं है.

6.जब मन हुआ तो बारिश शुरू कर दी

क्या आपने कभी देखा है कि आपका कभी प्यार का मन हुआ हो और आपके मन में आये कि काश अब बारिश हो जाये और फिर सच में बारिश शुरू हो जाए. हमारी बॉलीवुड फिल्में साइंस को तो झूठा साबित कर ही चुकी थी अब नेचर भी उनके सामने कुछ नहीं है. फ़िल्मों में जब भी हीरो-हीरोइन के गाने का मन हुआ बारिस शुरु हो जाती है.

7.बम विस्फोट रोकना

आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि हीरो को कहीं बम मिला और उसने बम विस्फोट होने से पहले तीन तारों में से एक तार को काट देता है सबको बचा बम विस्फोट से बचा लेता है. अब फ़िल्म डायरेक्टर्स को कौन बताए कि बताये कि बम डिफ्यूज करने बम दीफ्यूज़ का दस्ता होता है जो ये काम करता है और हर बम सिर्फ एक ही तरीके से डिफ्यूज नहीं होता है.

Third party image reference
8.सिस्टम हैक करना

आज कल फिल्मों में हीरो या उसका दोस्त लैपटॉप में कुछ टाइपिंग करता है और सारा सिस्टम हैक कर लेता है. किसी भी सिस्टम को हैक करना कोई बच्चों का खेल नहीं है कि कुछ टाइप किया सिस्टम हैक हो गया. किसी भी सिस्टम को हैक करने में एक हफ्ते का या कभी एक महीने का समय भी लग जाता है.

9.एक फोन करने दो

आप ने ये कई फिल्मों में देखा होगा कि जब पुलिस किसी हीरो को गिरफ्तार करती है और उसे कई दिनों तक उसे जेल में डाले रखती है और उसे एक फोन भी नहीं करने देते लेकिन क्या आपको पता है कि कानून आपको ये अधिकार देता है कि आप गिरफ्तार होने पर भी एक फोन कर सकते हैं.