सोमवार, 24 अप्रैल 2017

,अभी -अभी पटना मे रेल हादसा

"अभी अभी: पटना में बड़ा रेल हादसा… Newsexpress24 23 Apr. 2017 17:20 नई दिल्ली: देश में रेल हादसों का दौर जारी है. ताजा खबर बिहार से आ रही है. जहां एक रेल पटरी से उतर गई है. रविवार की दोपहर पटना से सहरसा जा रही सहरसा-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सूत्रों के अनुसार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से पटरी से उतर गए हैं. घटना की सूना मिलते ही रेलवे और यात्रियों में हड़कंप मच गया है. बिहार के सहरसा में रविवार की सुबह सहरसा-पटना राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस बेपटरी हो गई. हादसा सहरसा स्टेशन के पास हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी. इस कारण ट्रेन हादसे में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार की सुबह ट्रेन के दो कोच अचानक तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए. दुर्घटना के वक्‍त कोच में काफी जोर से आवाज होने के साथ ही लोगों को झटके भी लगे जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई. हादसे की आशंका को लेकर कई यात्री चलती ट्रेन से कूदने ही वाले थे कि ट्रेन ठहर गई और जान-माल की क्षति होते-होते बची. ट्रेन के बेपटरी होने के बाद रेल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल घटनास्थल पर राहत का काम जारी है." - अभी अभी: पटना में बड़ा रेल हादसा… http://tz.ucweb.com/4_1SWnq