रविवार, 19 मार्च 2017
युपी मे बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले ही दिन पांच बडे़ एलान
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली इसी के साथ यूपी में योगी युग का आगाज हो गया. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और अमित शाह के अलावा तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी की नई सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि हमारी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने और सबके विकास के लिए सरकार काम करेगी. पहले दिन योगी सरकार की ओर से ये पांच बड़े ऐलान किए गए.
1. 15 दिन में मंत्री देंगे अपनी संपत्ति का ब्यौरा सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने मंत्रियों के साथ अनौपचारिक मीटिंग की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान योगी सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया. यूपी की बीजेपी सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को 15 दिन के भीतर प्रॉपर्टी का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करने को कहा गया है. इसी के साथ योगी सरकार ने साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार के मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
2. युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर फोकस सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के संपल्पपत्र में किए गए वादे पूरे किए जाएंगे.
3. मंत्रियों को अनाप-शनाप बयान से दूर रहने को कहा अपने बयानों से अक्सर विवाद में आने वाले योगी आदित्यनाथ ने यूपी का सीएम बनते ही मंत्रियों को अनाप-शनाप बयान से दूर रहने को कहा है.
4. यूपी सरकार के लिए दो प्रवक्ताओं की नियुक्ति सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दो मंत्रियों श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह को यूपी सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया है. ये दोनों नेता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में मीडिया सेल के प्रभारी रह चुके हैं.
5. ग्रामीण इलाकों पर विशेष ध्यान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि खेती को यूपी के विकास का आधार बनाया जाएगा और किसानों की उन्नति सरकार की प्राथमिकता में होगी. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए अलग से योजना बनाकर काम किया जाएगा.
46 मंत्रियों ने ली शपथ रविवार को लखनऊ के स्मृति उपवन में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्रियों ने शपथ ली. इसमें 22 कैबिनेट और 13 राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं. केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. टीम योगी में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बिठाने की कोशिश भी की गई है. पूर्वांचल से 17 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिली है. जबकि 17 ओबीसी चेहरे भी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं.
शपथ ग्रहण में मौजूद रहे ये दिग्गज योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा दिखा. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लालकृष्ण आडवाणी और तमाम बीजेपी नेता शामिल हुए. शपथ ग्रहण में बेटे अखिलेश के साथ मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे. मुलायम और अखिलेश मंच पर पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिले. शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी के करीब पहुंचकर मुलायम ने हाथ पकड़कर उनके कान में कुछ फुसफुसाया. इसपर मोदी मुस्करा दिए.
राज्यभर में समर्थकों ने मनाया जश्न योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके शहर गोरखपुर में योगी-योगी के नारे लगे और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. यूपी के महाराजगंज में योगी के सीएम बनने पर अबीर-गुलाल के साथ लोगों ने जश्न मनाया. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में योगी के पैतृक गांव पंचूर में भी लोगों ने जश्न मनाया. घर के बाहर होली जैसा माहौल दिखा. बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को बधाई दी.
पुजारा तोडी द्रविड़ के रिकॉर्ड खेलें सबसे जादा गेद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने 150 रन पूरे किये. पुजारा ने तीसरे दिन ही अपना शतक पूरा कर लिया था, अब दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इस पारी के साथ ही पुजारा ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया, यह पुजारा की सबसे धीमी बल्लेबाजी थी. पुजारा अभी तक लगभग 500 गेंद खेल चुके हैं.
भारत की ओर से भारत में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज-
पुजारा - 187 रन, 497 गेंद, बनाम ऑस्ट्रेलिया 2017
राहुल द्रविड़ - 270 रन, 495 गेंदे, पाकिस्तान 2004
नवजोत सिंह सिद्धू - 201 रन, 491 गेंदे, वेस्टइंडीज 1997
रवि शास्त्री - 206 रन, 477 गेंदे, ऑस्ट्रेलिया
वीवीएस लक्ष्मण - 281 रन, 452 गेंद, बनाम ऑस्ट्रेलिया 2001
विनोद कांबली - 224 रन, 411 गेंद, बनाम इंग्लैंड, 1993
सुनील गावस्कर - 236 रन, 425 गेंद, बनाम वेस्टइंडीज, 1983
अंशुमान गायकवाड़ - 201 रन, 436 गेंद, बनाम पाकिस्तान, 1983
पुजारा की सबसे लंबी पारी -
लंच कर भारत 435/6, पुजारा-साहा क्रीज पर जमे
163 नाबाद, 432 गेंद,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2017
206 रन, 389 गेंद, इंग्लैंड के खिलाफ, 2012
135 रन, 350 गेंद, इंग्लैंड के खिलाफ, 2012
204 रन, 341 गेंद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2013
159 रन, 306 गेंद, न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2012
सदस्यता लें
संदेश (Atom)