बुधवार, 8 अप्रैल 2020

5 हजार कोरोना केस तक भारत में मौत का आंकड़ा अमेरिका, स्पेन, चीन और ईरान से अधिक Death toll in India up to 5 thousand Corona cases, more than US, Spain, China and Iran

5 हजार कोरोना केस तक भारत में मौत का आंकड़ा अमेरिका, स्पेन, चीन और ईरान से अधिक

निखिल रामपाल
नई दिल्ली, 

5,000 केस पहुंचने तक मृत्यु के आंकड़े की बात की जाए तो भारत विश्व में आठवें नंबर पर है. कोरोना वायरस से बुरी तरह ऐसे कई प्रभावित देश हैं, जिनमें अमेरिका, ईरान, स्पेन और चीन शामिल हैं, जिनमें 5,000 केसों तक मौतों का आंकड़ा भारत से कम रहा है.
  •  
  •  

    5 हजार कोरोना केस पहुंचने तक भारत में मौत का आंकड़ा इन देशों से ज्यादा
    मुंबई में एक महिला का तापमान चेक करते डॉक्टर (फोटो- पीटीआई)
    कोरोना वायरस केस की संख्या को देश में 100 से 1,000 तक पहुंचने में 15 दिन लगे थे. ये दुनिया में दूसरी सबसे धीमी केस बढ़ने की रफ्तार थी. दुर्भाग्य से भारत इस अच्छे प्रदर्शन को आगे वाले दिनों में बरकरार नहीं रख सका.
    इंडिया टुडे डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की हर दिन की स्थिति की रिपोर्ट्स को खंगाला तो पाया कि 1,000 का आंकड़ा पार करने के बाद भारत को 5,000 केस तक पहुंचने में सिर्फ 9 दिन लगे. इसके अलावा 5,000 केस तक पहुंचने में देश में जो मौतों का आंकड़ा है, वो महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कुछ देशों से भी ज्यादा है.
    WHO की दैनिक स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बुधवार की दोपहर तक कोरोना वायरस पुष्ट केसों की संख्या 5,200 को पार कर चुकी थी. 9 दिन पहले तक ये आंकड़ा 1,071 था. यानि 9 दिन में ही केस पांच गुना बढ़ गए.
    5,000 केस पहुंचने तक मृत्यु के आंकड़े की बात की जाए तो भारत विश्व में आठवें नंबर पर है. कोरोना वायरस से बुरी तरह ऐसे कई प्रभावित देश हैं, जिनमें अमेरिका, ईरान, स्पेन और चीन शामिल हैं, जिनमें 5,000 केसों तक मौतों का आंकड़ा भारत से कम रहा है.
    5,000 केस तक मौतें
    दुनिया में स्वीडन ऐसा देश है जहां 5,000 केस पहुंचने तक मौत का आंकड़ा सबसे ऊंचा रहा. 3 अप्रैल को स्वीडन में 5,466 पुष्ट कोरोना वायरस केस सामने आए. तब तक स्वीडन में 282 मौत हो चुकी थीं. स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने तब कहा था कि देश को शायद हजारों की संख्या में मौत देखनी पड़ेगी 
    नीदरलैंड्स का इस मामले में स्वीडन के बाद दूसरा नंबर है. यहां 5,000 केस तक पहुंचने में मौतों का आंकड़ा 276 रहा. स्वीडन और नीदरलैंड के बाद इस कड़ी में इटली (234), यूके (233), बेल्जियम (220), डेनमार्क (203) और ब्राजील (207) का नंबर आया.
    इस चार्ट में भारत आठवें नंबर पर है. यहां 5,000 पुष्ट केस क्रॉस करने के बाद मौतों की संख्या 149 रही. इतने केस तक मौतों की स्थिति के मामले में भारत के बाद फ्रांस (148), ईरान (145), स्पेन(136), चीन (132) और अमेरिका (100) का नंबर है.
    5,000 केस तक पहुंचने में जर्मनी में सबसे कम मौत हुई थी. 17 मार्च को जर्मनी में कुल 6,012 पुष्ट केस सामने आ चुके थे. लेकिन तब तक यहां सिर्फ 13 मौत ही हुई थीं.Death toll in India up to 5 thousand Corona cases, more than US, Spain, China and Iran
     Nikhil Rampal
     New Delhi, 8 April, 2020
     Talking about the death toll till the arrival of 5,000 cases, India is at number eight in the world.  There are many countries which are badly affected by the Corona virus, including America, Iran, Spain and China, in which the number of deaths has been less than 5,000 cases than India.Doctor checking the temperature of a woman in Mumbai (Photo- PTI)
     It took 15 days for the number of corona virus cases to reach 100 to 1,000 in the country.  This was the second slowest case in the world.  Unfortunately India could not sustain this good performance in the days ahead.

     When the India Today Data Intelligence Unit (DIU) scrutinized the World Health Organization (WHO) daily status reports, it took India just 9 days to reach 5,000 cases after crossing the 1,000 mark.  Apart from this, the number of deaths in the country in reaching 5,000 cases is more than some countries which are most affected by the epidemic.According to the WHO daily status report, by Wednesday afternoon in India, the number of corona virus confirmed cases had crossed 5,200.  Till 9 days ago this figure was 1,071.  That is, in 9 days, the cases increased five times.

     Talking about the death toll till the arrival of 5,000 cases, India is at number eight in the world.  There are many countries which are badly affected by the Corona virus, including America, Iran, Spain and China, in which the number of deaths has been less than 5,000 cases than India.Up to 5,000 case deaths

     Sweden is the country in the world where the death toll was the highest till 5,000 cases were reached.  On April 3, 5,466 confirmed corona virus cases were reported in Sweden.  By then, there were 282 deaths in Sweden.  Sweden's Prime Minister Stefan Löfven then said that the country might have to see thousands of deaths


     The Netherlands is second in this case after Sweden.  Here the figure of deaths in reaching 5,000 cases was 276.  After Sweden and Netherlands, Italy (234), UK (233), Belgium (220), Denmark (203) and Brazil (207) came in this episode.

     India is at number eight in this chart.  After crossing 5,000 confirmed cases, the number of deaths was 149.  India is followed by France (148), Iran (145), Spain (136), China (132) and America (100) in the number of deaths.

     Germany had the lowest number of deaths reaching 5,000 cases.  On March 17, a total of 6,012 confirmed cases were reported in Germany.  But till then only 13 deaths here

    कोरोनाः टैबलेट सप्लाई पर भारत के फैसले से ट्रंप खुश, कहा-थैंक्यू पीएम मोदी Corona: Trump happy with India's decision on tablet supplies, says PM Modi970

    कोरोनाः टैबलेट सप्लाई पर भारत के फैसले से ट्रंप खुश, कहा-थैंक्यू पीएम मोदी

    aajtak.in
    वॉशिंगटन, 

    कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धन्यवाद कहा है.

    कोरोनाः टैबलेट सप्लाई पर भारत के फैसले से ट्रंप खुश, कहा-थैंक्यू पीएम मोदी
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सहयोग के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया बोला (फोटो-PTI)
    • ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को शुक्रिया बोला
    • अमेरिका ने बीते दिनों भारत से मांगी थी मदद
    कोरोना वायरस के इलाज में उपयोग होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धन्यवाद कहा है. एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, मुश्किल हालात में दोस्तों के बीच और सहयोग की जरूरत पड़ती है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसला लेने के लिए भारत और उसके लोगों को धन्यवाद. इसे हम कभी नहीं भुला सकते. इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया.
    कोरोना संकट से जूझ रहे अमेरिका ने बीते दिनों भारत से मदद मांगी थी. इस मदद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धमकी भरा एक बयान सामने आया था, लेकिन अब 24 घंटे में ही उनके सुर पूरी तरह से बदले हुए दिखे. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर उनकी मदद की, वह काफी शानदार हैं.
    हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मसले पर अमेरिकी न्यूज़ चैनल फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ हुए पूरे विवाद पर बात की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम विदेश से कई सारी दवाइयां मंगवा रहे हैं, इसको लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की क्योंकि भारत से भी काफी दवाई आ रही हैं.
    डोनाल्ड ट्रंप ने इस बातचीत में कहा कि मैंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो दवाई देंगे? वो शानदार थे. भारत ने अपनी जरूरत के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई के निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन वो सही है.

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते दिन अपने एक बयान में कहा था कि अगर भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई नहीं करता है, तो वह उनपर जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं. जिसके बाद भारत में इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था. विपक्षी पार्टियों की तरफ से सरकार पर अमेरिका के दबाव में काम ना करने को कहा गया था. Corona: Trump happy with India's decision on tablet supplies, says PM Modi
     aajtak.in
     Washington, 9 April, 2020
     US President Donald Trump has thanked India for the supply of hydroxychloroquine, a drug used in the treatment of corona.


     US President Donald Trump thanked PM Modi for cooperation (Photo-PTI)
     Donald Trump thanked India by tweetingAmerica had asked India for help in the past US President Donald Trump has thanked India for the supply of hydroxychloroquine, a drug used in the treatment of corona virus.  In a tweet, Trump said, in difficult circumstances, more cooperation between friends is needed.  Thanks to India and its people for taking a decision on hydroxychloroquine.  We can never forget this.  Thanks to Prime Minister Modi for this cooperation.The United States, which is struggling with the Corona crisis, had sought help from India in the past.  Amidst this help, a threatening statement by US President Donald Trump was revealed, but now within 24 hours, his tone was completely changed.  Regarding hydroxychloroquine medicine, Donald Trump later said that Prime Minister Narendra Modi helped him on this issue, he is quite brilliant.

     While talking to American news channel Fox News on the issue of hydroxychloroquine, Donald Trump talked about the entire dispute with India.  Donald Trump said that we are getting many medicines from abroad, I also talked to Prime Minister Narendra Modi about this because a lot of medicines are coming from India too.Click here for full coverage on Corona, Donald Trump said in the conversation that I asked PM Modi whether he will give medicine? They were fantastic. India had banned the export of hydroxyclocon medicine for its needs, but it is right. Increase the courona commandose and thank them ... tell me that the US President had said in a statement on the past day that if India does not supply hydroxclorrokine, then he can take reply to them. After which there was a lot of controversy about this statement in India. Opposition parties asked the government to not work under the pressure of America