शनिवार, 17 सितंबर 2016
उत्तर प्रदेश मे हर बार अलग तरह कि सरकार जनता चुनतितहै,मेरा मतलब अधिकांश समय पर सरकारे केन्द्र कि सरकार अलग होती है,और राज्य की सरकार अलग-अलग होतीं है अब बहुत हो चुका जो केन्द्र कि सरकार है वहीं सरकार जनता चुनेगी क्योंकि जनता भी अब जान चुकी है कि अलग-अलग सरकार होने पर आपस मे लेते रहने से पूरे राज्य को हानि होता है,इस बार मोदी की सरकार उत्तर प्रदेश मे BJP सरकार ओ भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी । ये उत्तर प्रदेश की,जनता कह रही है, समाजवादी पार्टी अापस मे लड रही है और बहुजन के पास जन ही नही ,बाकी सब चिल्लर पार्टी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)