शनिवार, 17 सितंबर 2016

उत्तर प्रदेश मे हर बार अलग तरह कि सरकार जनता चुनतितहै,मेरा मतलब अधिकांश समय पर सरकारे केन्द्र कि सरकार अलग होती है,और राज्य की सरकार अलग-अलग होतीं है अब बहुत हो चुका जो केन्द्र कि सरकार है वहीं सरकार जनता चुनेगी क्योंकि जनता भी अब जान चुकी है कि अलग-अलग सरकार होने पर आपस मे लेते रहने से पूरे राज्य को हानि होता है,इस बार मोदी की सरकार उत्तर प्रदेश मे BJP सरकार ओ भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी । ये उत्तर प्रदेश की,जनता कह रही है, समाजवादी पार्टी अापस मे लड रही है और बहुजन के पास जन ही नही ,बाकी सब चिल्लर पार्टी


समाजवादी पार्टी उलझल से से दूर हि कहाँ हुई ।कि सुलझेगी।