शनिवार, 30 दिसंबर 2017

नये साल की खुशखबरी: 2018 में होंगी ये भर्त‍ियां

नये साल में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी
●2018 मे होगी बम्पर भर्ती
●जानिए कैसे करें Apply

इलाहाबाद: नया साल बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। साल 2018 में यूपी सरकार से लेकर केंद्र में काफी भर्त‍ियां होनी हैं। इसके लिए नोट‍िफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं।
UPPSC, यूपी पुलिस, इलाहाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड, प्राइमरी, हायर सेकेंडरी स्कूलो और इंटर कॉलेजों में बम्पर भर्ती होने हैं। लोकसेवा आयोग के साथ-साथ SSC एग्जाम भी होंगे।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC भर्ती 2018) कराएगा इन विभागों के एग्जाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी भर्ती परीक्षाओं का अर्धवार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने 2018 में 11 प्रमुख परीक्षाओं को अपने कैलेंडर में शामिल किया है। ये परीक्षाएं फरवरी से जून 2018 महीने के बीच आयोजित होंगी।
PCS 2017 मुख्य परीक्षा 17 मार्च 2018 को होगी। हालांकि अभी PCS प्री का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, जो दिसंबर महीने में ही जारी होना है।आयोग के सचिव जगदीश ने बताया, कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।
कब और किस डेट को होगा एग्जाम
अपर निजी सचिव (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013: 11 फरवरी 2018
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017: 25 फरवरी 2018
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2014: 11 मार्च 2018
PCS मुख्य परीक्षा 2017: 17 मार्च 2018
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2017: 8 अप्रैल 2018
संभागीय निरीक्षक परीक्षा 2018: 15 अप्रैल 2018
सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) पुरुष संवर्ग एवं सहायक अध्यापिका (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) महिला संवर्ग 2018 की परीक्षा: 6 मई 2018
PCS J प्रारंभिक परीक्षा 2018 (15 जनवरी 2018 तक अध्ययन अधियाचन प्राप्त होने की स्थिति में): 13 मई 2018
सहायक वन संरक्षक वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017: 20 मई 2018
अपर निजी सचिव परीक्षा 2018: 10 जून 2018
PCS प्रारंभिक परीक्षा 2018: 24 जून 2018
APO 2018 का नहीं होगा एग्जाम
आयोग में लोअर पीसीएस के नाम से मशहूर सहायक अभियोजन अधिकारी यानी एपीओ की परीक्षा 2018 में भी प्रस्तावित नहीं है।
2015 में 372 पदों के बाद से अब तक का सेशन शून्य है। 2016 व 2017 में कोई भर्ती नहीं हुई है।
इसी तरह का हाल PCS J का भी है। इसका 2017 का सेशन खाली गया है। इसके लिए नए सिरे से शासन से अनुरोध करने की तैयारी है।
IAS पैटर्न पर होगी PCS मुख्य परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा को भी संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर कराने की तैयारी में जुट गया है। इसे साल 2018 में लागू किए जाने की योजना है।
प्रस्ताव बनाया गया है कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा में भी सामान्य अध्ययन के 4 पेपर शामिल किए जाएं और सभी की लिखित परीक्षा हो, जैसा कि IAS की मुख्य परीक्षा में होता है।
इसके अलावा 2 वैकल्पिक विषयों की जगह एक विकल्प की व्यवस्था लागू की जाए। वहीं, 150-150 नंबर के सामान्य हिंदी और निबंध के पेपर को पहले की तरह बरकरार रखा जाए।
नए पैटर्न में सामान्य अध्ययन का हर पेपर 200-200 यानी कुल 800 नंबर का होगा। मौजूद व्यवस्था की बात करें तो अभी कुल 400 अंक के सामान्य अध्ययन के 2 पेपर आते हैं।
इसके अलावा नई व्यवस्था में वैकल्पिक विषय के कुल 400 अंक रह जाएंगे, जबकि अभी कुल 800 अंक के 2 वैकल्पिक विषय होते हैं।