लोगों की सोच इतनी गन्दी होती हैं, चाहें वह महिला हो या मर्द हो , जब वह कही रेंट पे रहेगी या रहेगा तो वह उसके घर कि साफ सफाई, नियमित औऱ अच्छी साफ सफाई करेंगी या करेगा |परन्तु वही मनुष्य या औरत अगर अपने घर पे हैं, औऱ घर में अलगाव हैं, तो पढ़ी औरत या मनुष्य कि भी बुद्धि नस्ट हो जाती हैं, वही साफ सफाई करने में आना -कानी होने लगती हैं कि उनके हिस्से कि सफाई हम क्यों करे, चाहें वह जगह एक खाट के बराबर ही क्यों न हो यह पृथ्वी मानव जात कि एक विडम्बना हैं जो दोनों पक्षों द्वारा किया जाता हैं, जो यह एक सत्य हैं |People are so dirty thinking that now take a woman, when she stays on rent, she will clean her house regularly, regularly and thoroughly. But if the same woman is in her house, and in the house If there are separations, then the intellect of the educated woman is also destroyed, the same thing starts to come in cleaning - why should we clean their parts, even if that place is equal to a cot, this earth is a human race A window Are made which are true.
सोमवार, 6 अप्रैल 2020
BBC News Hindi
BBC News Hindi
@BBCHindi
भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें. व्यापार, विज्ञान, खेल और मनोरंजन जगत पर पैनी नज़र. (BBC's latest stories, features & updates in HINDI)
The latest news around the world including India, Pakistan and China. A sharp eye on the business, science, sports and entertainment world. (BBC's latest stories, features & updates in Hindi
आजतक -कोरोना पॉजिटिव ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आइसोलेशन वार्ड से भेजे गए ICU Aaj Tak - Corona positive British PM Boris Johnson's condition worsens, ICU sent from isolation ward
कोरोना पॉजिटिव ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आइसोलेशन वार्ड से भेजे गए ICU
लवीना टंडन
लंदन,
कोरोना पॉजिटिव ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत सोमवार शाम बिगड़ गई. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 27 मार्च को कोरोना पॉजिविट पाए जाने के बाद थे आइसोलेट (फोटो-PTI)
- रविवार शाम लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में हुए थे भर्ती
- पॉजिटिव मिलने पर 27 मार्च को आइसोलेशन में चले गए थे
पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ गई. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो 27 मार्च को सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे. लेकिन रविवार की शाम 5 अप्रैल को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत बिगड़ने पर 6 अप्रैल की शाम को उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भेज दिया गया.
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया, "सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई है, और उनकी मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया है." बताया जा रहा है कि पीएम बोरिस जॉनसन सोमवार सुबह ठीक थे. लेकिन दोपहर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और शाम छह बजे उन्हें आईसीयू में ले जाया गया.
बोरिस जॉनसन अस्पताल में एडमिट होने से पहले प्रधानमंत्री पद की सारी जिम्मेदारी देख रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने विदेश मंत्री डोमनिक रॉब को इसके लिए प्रतिनियुक्त कर दिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं. हालांकि साइमंड्स ने बताया है कि उनका टेस्ट नहीं हुआ है और वह एक हफ्ते से आराम कर रही हैं. पिछले हफ्ते पीएम जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से साइमंड्स फिलहाल उनसे अलग रही हैं. @@@@.Laveena Tandon
London, 7 April, 2020
The condition of Corona positive UK Prime Minister Boris Johnson deteriorated on Monday evening. He has been admitted to the Intensive Care Unit.
British Prime Minister Boris Johnson was isolated after Corona Positive was found on 27 March (Photo-PTI)
Was admitted to St. Thomas Hospital in London on Sunday evening and went into isolation on March 27 after getting positive
The condition of Britain's Prime Minister Boris Johnson, found Corona positive last week, worsened. He has been admitted to the Intensive Care Unit (ICU). He went into self-isolation on 27 March after being found positive in the Prime Minister Boris Johnson Test. But on Sunday evening, 5 April, he was admitted to St Thomas Hospital in London. After his condition worsened, he was sent to the Intensive Care Unit on the evening of 6 April.In the evening of April, he was sent to the Intensive Care Unit. Downing Street spokesman said, "The condition of the Prime Minister has been worsened on Monday afternoon, and on the advice of his medical team, he has been taken to the Hospital's ICU." It is being told that PM Boris Johnson was fine on Monday morning. But afternoon, his condition began to deteriorate and he was taken to ICU at six o'clock. Click here for full coverage on Corona Boris Johnson was looking at all the responsibilities of the Prime Minister before being admit. But later he submitted the External Affairs Minister Domic Rob for it.Encourage Corona Commandos and thank them ...
Let me tell you that Carrie Symonds, fiance of Prime Minister Boris Johnson is also feeling symptoms like Corona virus. However, Symonds has told that she has not been tested and she is resting for a week. Symonds has been separated from him since PM Johnson was found infected with the Corona virus last week.
भोजपुरी सितारों ने कोरोना वायरस से जंग के लिए दिल खोलकर किया डोनेट, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने दिए इतने पैसे
Advertisement
भोजपुरी सितारों ने कोरोना वायरस से जंग के लिए दिल खोलकर किया डोनेट, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने दिए इतने पैसे
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के एक्टर और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बाद अब भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार निरहुआ (Nirahua) भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए आगे आ चुके हैं.
Updated : April 01, 2020 09:37 IST

भोजपुरी सितारों आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने भी दिए पैसे
खास बातें
- भोजपुरी सितारे भी आए आगे
- कोरोना से जंग के लिए दिए पैसे
- आम्रपाली और निरहुआ भी शामिल
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के एक्टर और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan), यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), गायिका अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और शुभी शर्मा के बाद अब भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए आगे आ चुके हैं. निरहुआ ने जहां अपनी एक फिल्म का सारी पारिश्रमिक प्रधानमंत्री के कोष में जमा कराने का फैसला किया है वहीं वे भोजपुरी फिल्म जगत के दैनिक वेतन भोगी और छोटे कामगारों को राशन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. निरहुआ (Nirahua) ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ का भी जायजा लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेल कर सुझाव दिया था की जिस तरह बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्ता है उसी तरह बूथ स्तर पर जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराया जाए. बता दें की निरहुआ सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे मदद मांगने वालों की भी जरूरत के हिसाब से मदद कर रहे हैं.
बता दें की सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी अपने एक माह की सैलरी व एक करोड़ की सांसद निधि दान की है और उन्होंने भी भोजपुरी फिल्म जगत के कामगारों को राशन सामग्री वितरण किया है. आम्रपाली दुबे ने कुल ढाई लाख की नकद राशि बिहार , उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोष में जमा कराई है. अभिनेत्री शुभी शर्मा ने बिहार उत्तर प्रदेश के 20 गांव में कम्पनी फेयर डील के माध्यम से मास्क , सेनेटाइजर और भोजन पैकेट का वितरण कराया है जबकि अक्षरा सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री कोष में एक लाख की राशि की सहायता की है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Updates) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 102 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बता दें कि 1 दिन में सामने आने वाला यह सबसे ज्यादा मामला है. बता दें कि कोरोनावायरस से लड़ाई को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है.
Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे के 'मोर बलमुवा हो' सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाका, खूब जमी निरहुआ संग जोड़ी
Advertisement
Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे के 'मोर बलमुवा हो' सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाका, खूब जमी निरहुआ संग जोड़ी
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ने यूट्यूब पर गरदा उड़ा दिया है- देखें Video
Updated : April 06, 2020 17:01 IST

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने मचाया तहलका
नई दिल्ली: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन कही जाती हैं, क्योंकि उनकी फिल्में जबरदस्त धमाल मचाती हैं. फिल्मों में उनकी और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी का अलग ही लोकप्रियता है. अकसर ये दोनों कलाकार एक साथ आते हैं और धमाल मचा देते हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का फिर से एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. इस गाने में उनकी और निरहुआ की जोड़ी खूब जम रही है. इस भोजपुरी गाने का नाम 'मोर बलमुवा हो' (Mor Balamua Ho) हैं.
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) 'मोर बलमुवा हो' (Mor Balamua Ho) को गांव के लोकेशन में फिल्माया गया है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका और यह सिलसिला जारी है. यह गाना 'निरहुआ रिक्शावाला 2' का है. परवेश लाल यादव और राहुल खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और सतिश जैन ने इसे डायरेक्ट किया है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)