गुरुवार, 16 मार्च 2017

BSNL:2GB DATA प्रतिदिन और अनलिमिटेड कालिंग @339

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने रिलायंस जियो से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिये आकषर्क योजना लाई है। कंपनी ने 339 रुपये में 2 जीबी 3 जी डाटा प्रतिदिन और अपने नेटवर्क पर मुफ्त असीमित कॉल की योजना पेश की है। बीएसएनएल ने एक बयान में कहा, ‘‘विशेष शुल्क वाउचर 339 रुपये में ग्राहक बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकेंगे और 2 जीबी डाटा प्रतिदिन उपयोग कर सकेंगे। इसकी वैधता 28 दिन के लिये होगी।’’ पेशकश 90 दिन के लिये है।जियो एक अप्रैल से लेगा पैसे रिलायंस जियो 31 मार्च तक एक जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन और सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल की सुविधा मुफ्त दे रही है। एक अप्रैल से रिलायंस जियो के ग्राहक जियो प्राइम सेवा का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 31 मार्च 2018 तक असीमित डाटा और कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके लिये उन्हें एक बार 99 रपये पंजीकरण शुल्क के रूप में और 303 रुपये प्रति महीने देने होंगे। बीएसएनएल ने कहा कि 2जीबी डाटा प्रतिदिन उद्योग में अबतक की सबसे अच्छी पेशकश है। नई योजना के तहत बीएसएन ग्राहकों को अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट का मुफ्त कॉल की सुविधा मिलेगी। उसके बाद उन्हें 25 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा।" - http://tz.ucweb.com/3_16RMF

IPL 2017 गवास्कर स्टैंड 800 रूपये सचिन स्टैंड 8000,रूपये

"आईपीएल : गावस्कर स्टैंड 800 रु, सचिन स्टैंड 8000 रु Live Aaryaavart 16 Mar. 2017 23:37 मुंबई ,16 मार्च, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस ने आगामी 10 वें सत्र के लिये यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिये गुरुवार को टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। स्टेडियम में जहां सुनील गावस्कर स्टैंड की कीमत 800 रुपये है वहीं सचिन तेंदुलकर हास्पिटेलिटी स्टैंड की कीमत 8000 रुपये निर्धारित है। टिकटों का आज शुरू हुयी बिक्री में मुंबई इंडियंस के आधिकारिक साझेदार जियो मनी के उपभोक्ताओं के लिये है जबकि अन्य लोगों के लिये 22 मार्च से टिकट उपलब्ध रहेंगे। राेहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल में अपने अभियान की शुरूआत छह अप्रैल को पुणे के खिलाफ करेगी जबकि वह अपना पहला घरेलू मैच नौ अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। कारपोरेट बॉक्स टिकट की कीमत 12 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के बीच होगी। बाक्स आफिस टिकट की बिक्री की तारीख बाद में घोषित की जायेगी। मुंबई इंडियंस का तीसरा घरेलू मैच 16 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ होगा और यह पूरी तरह रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन फार आल को समर्पित होगा। मुंबई इंडियंस इस मैच के लिये पूरा स्टेडियम अपने एनजीओ पार्टनरों के सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिये आरक्षित रखेगा।" - आईपीएल : गावस्कर स्टैंड 800 रु, सचिन स्टैंड 8000 रु http://tz.ucweb.com/3_15tik

आटोबायोग्राफी करेगी लांच एक्ट्रेस आशा पारेख होगें कई खुलासे

"अब सदाबहार एक्ट्रेस आशा पारेख अपनी ऑटोबायोग्राफी करेगी लांच, होंगे कई खुलासे! India.com 16 Mar. 2017 23:31 10 अप्रैल को सबके सामने आएगी ‘द हिट गर्ल’ 13 ऋषि कपूर और करण जौहर के बाद अब बॉलीवुड की एवरग्रीन हिरोइन आशा पारेख भी ऑटोबायोग्राफी लांच करने की तैयारी में जुट गई है। यानि एक बार फिर खबरों का बाजार गर्म होनेवाला है। क्योंकि अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ से आशा पारेख अपने जीवन से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाने की तैयारी में हैं। जी हां, हाल ही में ऋषि कपूर और करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लांच की जिसमे उनकी लाइफ से जुड़ी कई ऐसी अनसुनी घटनाएं सामने आई जिसने बॉलीवुड गलियारों में हल्ला मचा दिया। ऐसे में अब 10 अप्रैल को आशा पारेख भी अपनी ऑटोबायोग्राफी को लांच करने जा रही है। । जागरण डॉट कॉम की खबर के मुताबिक आशा पारेख अभिनेता सलमान खान के साथ मिलकर अपनी इस खिताब का विमोचन करेंगी। लेखक खालिद मोहम्मद के साथ मिलकर लिखी गई आक्षा पारेख की यह ऑटोबायोग्राफी 260 पेज की है। जिसमे उनकी जिन्दगी से जुड़े कई खुलासे किये गए है। टेलीविज़न से लेकर सेंसर बोर्ड तक के बारे में कई बातें इस किताब में लिखी गई हैं। इसके साथ ही आशा पारेख ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के साथ काम ना कर पाने के दुःख को भी इस किताब में बयां किया है। । 60 और 70 के दशक में आशा पारेख ने एक बाद एक कई हिट फिल्में दी। कटी पतंग, जिद्दी, तीसरी मंजिल, प्यार का मौसम और मेरे सनम जैसी कई फिल्मों से इस सदाबहार हिरोइन ने सबका दिल जीता। इसके अलावा आशा पारेख सेंसर बोर्ड की हेड भी रह चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि आशा पारेख अपनी इस किताब से अपनी लाइफ और फिल्म इंडस्ट्री से जुडी कौन कौन सी अनसुनी बातें सबके सामने लाती है।" - अब सदाबहार एक्ट्रेस आशा पारेख अपनी ऑटोबायोग्राफी करेगी लांच, होंगे कई खुलासे! http://tz.ucweb.com/3_15noy