पवन सिंह लॉकडाउन में लेकर आए नया गाना, 'दुगो रखले बानी' सॉन्ग का यूट्यूब पर तहलका
भोजपुरी सिनेमा Written by Nandan Singh
पवन सिंह (Pawan Singh) ने लॉकडाउन के बीच नया गाना रिलीज कर दिया है. 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani) गाने ने धूम मचा दी है.
Updated : April 12, 2020 16:50 IST

पवन सिंह (Pawan Singh) के नए गाने ने मचाई धूम
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है. उनके इस गाने का नाम 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani) हैं. इस गाने को फिलहाल यूट्यूब पर ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. पवन सिंह (Pawan Singh New Song) का यह नया गाना खूब पॉपुलर हो रहा है. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह वीडियो फॉर्मेट में भी दर्शकों के सामने आएगा.
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए सॉन्ग 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani) को अब 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. इस गाने में पवन सिंह के अलावा प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने भी अपनी आवाज दी है. छोटे बाबा ने इस गाने में म्यूजिक दिया है, जबकि प्रकाश बारूद ने इसके बोल लिखे हैं. पवन सिंह का यह गाना लॉकडाउन में खूब सुना जा रहा है. भोजपुरी दर्शक इस गाने पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hai) रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
भारत में
कोरोनावायरस महामारी के फैलाव पर नज़र रखें, और
NDTV.in पर पाएं दुनियाभर से COVID-19 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरें.