सोमवार, 13 अप्रैल 2020

LPG, EPFO, ESIC, Saving scheme से जुड़े इन ताजा फैसलों ने दी बड़ी राहत

LPG, EPFO, ESIC, Saving Scheme से जुड़े इन ताजा फैसलों ने दी बड़ी राहत, जनता को होंगे इतने फायदे

Updated: | Mon, 13 Apr 2020 06:10 AM (IST)
Lockdown : यह पखवाड़ा जनता के लिए सुविधाओं और सौगातों से भरा रहा। केंद्र सरकार ने आम आदमी से जुड़े कई बड़े फैसले लिए और अनेक योजनाओं में देश के लाखों कर्मचारियों को राहत दी। इनमें LPG, EPFO, Pension, Jan Dhan, Saving Scheme, Income Tax, Post Office, Jan Dhan Account, SBI आदि से संबंधित अहम ऐलान शामिल हैं। आम जनता के अलावा सरकार ने किसानों एवं व्‍यापारियों के हित में भी राहत भरे प्रावधान किए। कोरोना संकट के चलते नियमों में ढील दी गई जिसका लाखों लोगों को फायदा होगा। यहां हम आपको पूरे सप्‍ताह का हाल संक्षिप्‍त में बता रहे हैं कि कितनी योजनाओं में क्‍या-क्‍या अहम फैसले हुए। ध्‍यान से पढ़ें।
- ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन Employees Provident Fund Organization ने इस सप्‍ताह देश के लाखों सदस्‍यों को महत्‍वपूर्ण सुविधा दी। EPFO ने कोरोना संकट के चलते सदस्‍यों को पीएफ खाते में से 75 फीसदी राशि निकालने की मंजूरी दी। लोग पीएफ PF के इस नए नियम का भी लाभ ले रहे हैं, जिसमें 3 माह के वेतन के बराबर धनराशि निकाली जा सकती है। Lockdown लॉकडाउन बढ़ने की संभावना के बीच पैसे निकालने वालों की संख्‍या बढ़ी है। लोग पीएफ खातों में राशि निकालने के आवेदन, क्‍लेम कर रहे हैं। अच्‍छी बात यह है कि 72 घंटों के भीतर पैसे का भुगतान भी हो रहा है। EPFO ईपीएफओ ने इसके अलावा जन्‍म तारीख में भी संशोधन करने की सुविधा दी है ताकि किसी का क्‍लेम इसी आधार पर खारिज ना हो सके।

ESIC ने दी इलाज की सुविधा, डॉक्‍टरों की सूची जारी
ESIC (कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम) ने हजारों सदस्‍यों की सुविधा के लिए कोरोना के चलते क्षेत्रवार अस्‍पताल तय किए हैं। यहां उपलब्‍ध डॉक्‍टर्स के नाम व नंबर भी उपलब्‍ध कराए गए हैं। ESIC ने गत सप्‍ताह तीन और अन्‍य महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए थे, जिसमें इसमें योगदान अवधि की मियाद बढ़ाए जाने से लेकर कोरोना संकट के समय इलाज को लेकर सदस्‍यों, लाभार्थियों के लिए दी गई सुविधाएं शामिल हैं। ESIC ने नियोक्‍ताओं को Contribution जमा करने का एक्‍स्‍ट्रा चांस दिया है। वे अब अपना योगदान 15 मई 2020 तक दर्ज करा सकेंगे।
Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 85 लाख सिलेंडर वितरित
इस महीने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Ujjwala Yojana के लाभार्थियों द्वारा बुक किए गए 1.26 करोड़ एलपीजी सिलेंडरों में से 85 लाख सिलिंडर वितरित किए गए। अधिकांश स्थानों पर 2 दिनों के वेटिंग टाइम के साथ LPG एलपीजी सिलेंडरों का वितरण किया गया। इसकी अधिक जानकारी इंडियन ऑयल Indian Oil Corp Ltd के ऑफिशियल Twitter Account से मिल सकती है।
Jan Dhan Account में आए 500 रुपए
सरकार ने संपूर्ण देश में करीब बीस करोड़ महिलाओं के जनधन खातों Jan Dhan Accounts में 500-500 रुपए बतौर पहली किश्‍त जमा करवाए। यह राशि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) खाताधारक महिलाओं के खातों में माह अप्रैल के पेटे दी गई है। आगामी मई व जून माह में भी 500-500 रुपये इसी प्रकार दिए जाएंगे।
मुफ्त में मिलेंगे LPG Gas Cylinder
कोरोना संकट के चलते सरकार ने जो राहत पैकेज घोषित किया था, उसमें समाज के निर्धन वर्ग के लिए तीन महीने में तीन मुफ्त LPG Gas Cylinder देने की घोषणा शामिल थी। सरकार के इस ऐलान का लाभ उज्जवला योजना Ujjwala Scheme के सभी वैध लाभार्थियों को मिलेगा। केंद्र सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक राहत पैकेज घोषित किया था। इसकी अधिक जानकारी इंडियन ऑयल Indian Oil Corp Ltd के ऑफिशियल Twitter Account से मिल सकती है।
CGHS Card की वैधता बढ़ी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह राहत रही कि लॉकडाउन को देखते हुए सरकार महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज CGHS Card (Central Government Health Scheme) की वैधता बढ़ा दी। इसकी वैधता 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। इस निर्णय से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ होगा। लॉकडाउन के कारण कर्मचारी इसे रीन्‍यू नहीं करा सकते थे, ऐसे में इसकी वैधता बढ़ने से सबने राहत की सांस ली।
NPS खाताधारकों को आंशिक निकासी की सुविधा
NPS (National Pension System) के खाताधारकों को खुशखबरी मिली। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने खाताधारकों को इलाज के लिए खातों में से आंशिक राशि निकासी की मंजूरी दे दी। इसे सरकार का बड़ा कदम माना गया है।
Income Tax Refund
कोरोना संकट को देखते हुए लाखों आयकर दाताओं व कारोबारियों को सुविधा मिली। आयकर विभाग ने पांच लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड को तत्काल जारी करने का निर्णय लिया। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस फैसले से 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा। इनकम टैक्स रिफंड के अलावा सभी लंबित GST और कस्टम रिफंड को भी रिलीज किया जाएगा। इससे देश में करीब एक लाख कारोबारियों को लाभ होगा। अनुमान है कि सरकार कुल 18,000 करोड़ रुपये तक के Refund रिफंड जारी करेगी।
Post Office ने बचत योजनाओं में दी यह छूट
भारतीय पोस्‍ट ऑफिस Indian Post Office द्वारा पब्लिक प्रॉविडेंट फंड PPF, RD, Sukanya Samridhi Scheme जैसी छोटी बचत योजनाओं का संचालन किया जाता है। इनमें इसी सप्‍ताह एक राहत दी गई है। विभाग ने अपने उन ग्राहकों को जुर्माने या पेनाल्‍टी से छूट देना तय किया है जो समय पर PPF, RD या दूसरी बचत योजना में किश्‍त की राशि जमा नहीं कर पाते हैं। यह छूट लॉकडाउन के चलते प्रदान की गई है। इतना ही नहीं, यदि किसी के खाते में न्‍यूनतम राशि नहीं है तो भी अभी वह जुर्माने से मुक्‍त रहेगा।
SBI ने घटाईं ब्‍याज दरें, EMI में होगा फायदा
SBI ने बचत खातों पर ब्‍याज दरों में बड़ी कटौती की घोषणा की। इससे उन ग्राहकों को अच्‍छा खासा लाभ होगा जो मासिक किश्‍त EMI चुकाते हैं। यह कटौती 10 अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगी। SBI ने सभी अवधि के MCLR में 0.35 फीसद की कटौती घोषित की और साथ ही एक साल का MCLR एमसीएलआर 7.75 फीसद से घटकर 7.40 प्रतिशत पर आ गया है। Marginal Cost of Funds based Lending Rate (MCLR) में की गई कटौती इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्‍योंकि होम लोन जैसे लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI में इसके बाद कमी आएगी।
PM Kisan Scheme के तहत किसानों को मिले 14 करोड़
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने किसानों बखूबी ख्‍याल रखा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 7 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 14 हजार करोड़ की राशि जमा की गई है। शेष बचे लाभार्थियों के बैंक खातों में भी पैसा जमा किए जाने की प्रकिया चल रही है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के लिए हर साल 6 हजार की राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है। यह राशि तीन किश्तों में प्राप्‍त होती है। अभी मौजूदा अप्रैल में 2000 रुपए की पहली किश्त आ चुकी है।
राहत पैकेज से सीधे बैंक खातों में पैसा
Lockdown के दौरान वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान किया था। इसमें हर माह जनधन खाते में 500 रुपए प्रदान किए जाने के साथ-साथ LPG सिलेंडर मुफ्त देने एवं किसानों को किसान योजना में सौगात का ऐलान किया गया। अपनी घोषणा के मुताबिक सरकार ने यह पैसा सीधे बैंक खातों में जमा करना आंरभ कर दिया है।

एक मिस कॉल से जान सकते हैं जनधन खाते का बैलेंस, डायल करें ये नंबर


एक मिस कॉल से जान सकते हैं जनधन खाते का बैलेंस, डायल करें ये नंबर

  • मिस कॉल से जान सकते हैं जनधन खाते में रकम आई या नहीं
  • अपने बैंक खाते का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट की भी ले सकते हैं जानकारी

विस्तार

लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भेजी जा रही है, लेकिन खाताधारकों को सरकारी सहायता राशि की जानकारी लेने के लिए बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में जनधन खाताधारक बैंकों के हेल्पलाइन नंबर पर मिस कॉल करके अपने खाते में जमा रकम की जानकारी पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड हो।

SBI अकाउंट का बैलेंस इस तरह जानें
भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक कस्टमर केयर नंबर 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करनी होगी। उसके बाद भाषा चुनें। फिर रजिस्टर्ड नंबर के लिए '1' चयन करें। बैलेंस और लास्ट पांच टांजेक्शन जानने के लिए "1" दबाएं।

इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं। खाताधारक को रजिस्ट्रेशन के लिए 09223488888 पर एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज में ग्राहक को 'REG AccountNumber' लिखकर भेजना होगा।

उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 12345432456 है तो आपको 'REG 12345432456' लिखकर भेजना होगा। उसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। फिर आप खाते का बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा sbi Quick एप डाउनलोड करके भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। बिना इंटरनेट के भी इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
विज्ञापन

PNB अकाउंट का बैलेंस इस तरह जानें

BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर एसएमएस करें। या खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके एसएमएस के जरिए अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। यह सर्विस बचत खाते और चालू खाते दोनों के लिए है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो इस सर्विस को खाताधारक नजदीक के ब्रांच पर जाकर चालू करवा सकते हैं।

OBC बैंक के ग्राहक इस तरह जानें अपने अकाउंट का बैलेंस
इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767  नंबर पर मिस कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 1800-180-1235 नंबर पर कॉल करके बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं।

CO बैंक के ग्राहक इस तरह जानें अपने खाते का बैलेंस
इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09278792787 या 1800-274-0123 नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

Indian Bank के ग्राहक इस तरह जानें अपने खाते का बैलेंस

इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 कॉल करें। इसके अलावा 9289592895 नंबर पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

Bank of India के ग्राहक इस तरह जाने बैलेंस
इस बैंक के ग्राहक 09015135135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

HDFC खाते का बैलेंस इस तरह जानें
एचडीएफसी मिस्ड कॉल के मार्फत न सिर्फ बैलेंस की जानकारी उपलब्ध कराता है, बल्कि मिनी स्टेटमेंट जानने के अलावा चेक बुक भी मंगा सकते हैं। बैलेंस जानने के लिए टोल-फ्री नंबर 18002703333, मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355, चेक बुक मंगाने के लिए 18002703366 पर अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए 1800 270 3377 पर कॉल कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के लिए 18002703344 नंबर पर कॉल की जा सकती है।

ICICI Bank खाते का बैलेंस इस तरह जानें

ग्राहक अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए 9594612612 पर मिस कॉल दे सकते हैं। इसका अलावा  ग्राहक अपने खाते के बैलेंस की जानकारी जानने के लिए 'IBAL' लिखकर 9215676766 पर मैसेज कर सकते हैं। स्टेटमेंट के लिए 9594613613 डायल करना होगा। वहीं मिनी स्टेटमेंट के लिए 'ITRAN' टाइप करके 9215676766 पर भेज दें।

Axis Bank के ग्राहक इस तरह जानें बैलेंस
ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए ग्राहक 18004196969 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, 08048336262 नंबर पर कॉल करके ग्राहक तुरंत अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।

IDBI Bank के ग्राहक इस तरह जानें अपने अकाउंट का बैलेंस
इस बैंक के ग्राहक 18008431122 पर मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। वहीं, 18008431133 पर कॉल करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।