गुरुवार, 11 जनवरी 2018

अंतरिक्ष में 104 सैटेलाइट भेजने वाले 'रॉकेट मैन' के. सिवन बने इसरो के नये प्रमुख, 7 खास बातें

नये साल में इसरो को एक नया प्रमुख मिल गया है. जाने माने वैज्ञानिक और रॉकेट के स्पेशलिस्ट के सिवन को सरकार ने भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) का चीफ नियुक्त किया है. उन्होंने ए एस किरण कुमार का स्थान लिया है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने अंतरिक्ष विभाग में सचिव पद और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.

के सिवन बने इसरो के नये प्रमुख (फाइल फोटो)
नये इसरो प्रमुख के सिवन के बारे में कुछ रोचक जानकारियांनई दिल्ली:
सिवन के वर्तमान में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में निदेशक हैं. वह ए एस किरण कुमार का स्थान लेंगे जिनकी नियुक्ति 12 जनवरी 2015 को हुई थी.
यह के सिवन की विशेषता थी कि  इसरो को एक ही मिशन में 104 उपग्रह भेजने की क्षमता प्रदान की. इसकी बदौलत पिछले साल फरवरी में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. सैटेलाइट को कक्षा में भेजने के लिए जितने लोग तकनीक पर काम कर रहे थे, उनमें के सिवन वह प्रमुख व्यक्ति थे.
के सिवन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि 'मैं इस नियुक्ति से काफी खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ सालों में इसरो के चेयरमैन ने काफी महान कार्य किये हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि देश की सेवा करूंगा और इसे एक नई उंचाईयों तक लेकर जाऊंगा.'
सिवन के संक्षित परिचय के मुताबिक, उन्होंने वर्ष 1980 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और वर्ष 1982 में बेंगलुरु के आईआईएससी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है. आईआईटी बॉम्बे से उन्होंने वर्ष 2006 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की.
सिवन वर्ष 1982 में इसरो में आए और पीएसएलवी परियोजना पर उन्होंने काम किया. उन्होंने एंड टू ऐंड मिशन प्लानिंग, मिशन डिजाइन, मिशन इंटीग्रेशन ऐंड ऐनालिसिस में काफी योगदान दिया.
वह इंडियन नेशनल ऐकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया और सिस्टम्स सोसाइटी ऑफ इंडिया में फैलो हैं. कई जर्नल में उनके पेपर प्रकाशित हुए हैं.
उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. इसमें चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी से अप्रैल 2014 में मिला डॉक्टर ऑफ साइंस और वर्ष 1999 में मिला श्री हरी ओम आश्रम प्रेरित डॉ विक्रम साराभाई रिसर्च अवॉर्ड शामि

जाने माने वैज्ञानिक के. शिवन होंगे इसरो के नए चेयरमैन

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।केंद्र सरकार ने बुधवार को देश के जाने-माने वैज्ञानिक के.शिवन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान का अध्यक्ष चुना नियुक्त किया। कैबिनेट की नियुक्ति करने वाली कमेटी ने तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया है।
मौजूदा समय में शिवन विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के प्रबंधक हैं।वह कुमार की जगह कार्यभार संभालेंगे जो 12 जनवरी 2015 से इस पद पर कार्यरत है।
UPSC ने जारी किए सिविल सर्विस मेन का परीक्षाफल,यहां देखें रिजल्ट
शिवन ने स्नातक की पढ़ाई मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से 1980 में पूरी की थी और परास्नातक की पढ़ाई आईआईएससी बैंगलोर से 1982 में की।आईआईटी बांम्बे से उन्होंने ऐरोस्पेस में पीएचडी की है।शिवन को उनके मिसाइल डिजाइनिंग के लिए जाना जाता है।

सोमवार, 8 जनवरी 2018

"मेरी फिल्म भोजपुरी में है..लेकिन किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं

फिल्ममेकर आशीष मिश्रा अच्छी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने भोजपुरी भाषा में एक बेहतरीन फिल्‍म 'भेंट' बनाई है। यह फिल्‍म किसी हिंदी फिल्‍मों से कम नहीं है। इस फिल्‍म को अभी हाल ही छठे दिल्‍ली इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में बेस्‍ट रीजनल सिनेमा का अवार्ड दिया गया।

इससे पहले 'भेंट' को शान-ए-अवध : लखनऊ दस्‍तक में भी बेस्‍ट रिजनल फिल्‍म के लिए चुना गया और अब दरभंगा फिल्‍म फेस्टिवल में यह फिल्‍म दस्‍तक देने वाली है।पेंटिंग के शौकीन आशीष मिश्रा ने इस फिल्‍म को उन युवाओं को ध्‍यान में रखकर बनाया है, जो भोजपुरी संस्‍कृति से आते हैं, मगर कमर्सियल भोजपुरी सिनेमा की फूहड़ता से वे फिल्‍म नहीं देखते हैं। वैसे बोल्‍ड मोंक पिक्‍चर्स के बैनर तले बनी फिल्‍म 'भेंट' भोजपुरी सिनेमा में पहली पैरेलल फिल्‍म है, जो सिरियस और हार्ड कोर मैसेज ओरिएंटेड फिल्‍म है।

 

इस फिल्‍म की एक और खासियत ये है कि फिल्‍म की भाषा भोजपुरी है, मगर पूरी फिल्‍म बैंगलोर में बनी है। जैसा कि अन्‍य इंडस्‍ट्री में होता है कि भाषा वहां की होती है और कहानी कहीं और चल रही होती है। फिल्‍म की कहानी दो यूथ की है, जिसमें वे एक दूसरे से प्‍यार में होते हैं। मगर किसी वजह से स्थिति ऐसी बनती है कि वे एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। फिर दोनों की मुलाकात अचानक से बैंगलोर में होती है। फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स काफी हर्ट टचिंग है। फिल्‍म में नमित तिवारी और रूचि मिश्रा ने जबरदस्‍त काम किया है।

महिला सशक्तिकरण बेस्ड पहली भोजपुरी फिल्म होगी 'लज्जो'

नायक फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'लज्‍जो' फरवरी, 2018 में रिलीज होगी। यह फिल्‍म नारी सशक्तिकरण पर बेस्ड है और हाल ही में इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम समाप्‍त हो गया है। फिल्‍म के निर्माता राकेश कुमार नायक हैं, जिन्‍होंने बताया कि फिल्‍म को इस वक्‍त सेंसर बोर्ड में भेजा गया है।

बोर्ड से सर्टिफिकेशन के बाद फिल्‍म को फरवरी महीने में रिलीज किया जायेगा। फिल्‍म की शूटिंग रायपुर और उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। फिल्म के अभिनेत्री नीलू शंकर सिंह ने बताया की "मेरे लिए यह फिल्म बहुत खास है और मैंने काफी मन लगाकर इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। फिल्ल्म के निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने मुझे काफी सपोर्ट किया जिस वजह से मैंने अच्छी परफॉर्मेंस दी।

 

वहीं फिल्‍म के निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने बताया कि फिल्‍म 'लज्‍जो' भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म होगी, जिसका प्रस्‍तुतिकरण नारी सशक्तिकरण के विषय पर जोरदार तरीके से किया जा रहा है। फिल्‍म की कहानी और संवाद इतने यूज टू हैं कि दर्शकों को कहीं से भी बोर नहीं करेगी। फिल्‍म में जहां भोजपुरी संस्‍कृति की झलक मिलेगी, वहीं एक संदेश भी जायेगा।
फिल्‍म की कहानी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के संदेश को भी आत्‍मसात किया गया, क्‍योंकि बेटियों की सुरक्षा और उनकी तरक्‍की से समाज की तरक्‍की है। हमने एक ऐसे विषय को चुना, जो आज की तारीख में काफी प्रासंगिक हैं।
बता दें कि फिल्‍म में पांच बेहद खूबसूरत गाने हैं, जिनमें संगीत दिया है अनुज तिवारी और सूरज महानंदा ने।

मोनालिसा नहीं दिखायेंगी स्वामी ओम को अपनी फिल्म ‘पाकिस्तान में जयश्रीराम’

बिग बॉस सीजन 10 फेम मोनालिसा अपनी आने वाली कंट्रोवर्सियल भोजपुरी फिल्म 'पाकिस्तान में जयश्रीराम' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग बिग बॉस 10 के प्रतियोगियों के लिये रखना चाहती हैं, मगर वे इसमें स्‍वामी ओम को नहीं बुलायेंगी। मोनालिसा की दिली तमन्ना है कि वे 29 दिसंबर को मुंबई में रिलीज हो रही फिल्‍म 'पाकिस्तान में जयश्रीराम' का फस्ट शो बिग बॉस 10 के प्रतियोगियों के साथ देखें।

इस बारे में पिछले दिनों मोना ने एक इवेंट के दौरान कहा भी था कि वे चाहती हैं कि 'पाकिस्तान में जयश्रीराम' की स्पेशल स्क्रीनिंग बिग बॉस 10 के प्रतियोगियों के लिये रखी जाये। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वे इस स्पेशल स्क्रीनिंग में स्‍वामी ओम को भी बुलायेंगी। इस पर मोना ने साफ - साफ कह दिया कि स्वामी ओम को छोड़कर सबको वे इस शो में बुलाना चाहेंगी। उन्‍होंने मनवीर गुज्जर, मन्नू पंजाबी, लोकेश कुमारी आदि के साथ बैठकर इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की।

 

उन्‍होंने कहा कि स्वामी ओम से मुझे दुरी बनाकर रहना ही पसंद है। बता दें कि बिग बॉस के दौरान स्‍वामी ओम ने घर में कई ऐसी हरकतें की थी, जिससे घर वालों को उनसे नफरत हो गई थी। उन्‍होंने मोनालिसा के बारे में भला बुरा कहा था। बाद में स्‍वामी ओम को अभद्र व्‍यवहार के लिए घर से बाहर कर दिया गया। वैसे फिल्म 'पाकिस्तान में जयश्रीराम' फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह और मोनालिसा मुख्य भूमिका है। जो बिग बॉस के बाद नच बलिये में साथ नजर आये थे।
वहीं, फिल्‍म के बारे में मोनालिसा कहना है कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। इस फिल्म का निर्माण दंबग निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह ने बबलू एम गुप्ता के साथ मिलकर किया है। रमाकांत प्रसाद निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म का संगीत और संवाद भी तैयार किया है खुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने

सुपरस्टार राधे रंगीला जल्द होगी रिलीज..मेकर्स को भरोसा..ब्लॉकबस्टर होगी ,

आर पी फिल्‍म विजन और श्रीसदगुरू एंटरटेमेंट के बैनर तली निर्मित भोजपुरी फिल्‍म 'सुपरस्‍टार राधे रंगीला' जल्‍द ही रिलीज होगी। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम पूरा हो चुका है और अब कुछ फॉर्मालिटी के बाद नये साल में इस फिल्‍म को रिलीज किया जायेगा।

फिल्‍म के निर्माता रामकरन बी. गौड़ और राधेश्‍याम बी. गौड़ ने कहा कि "नये साल में भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री को फिल्‍म 'सुपरस्‍टार राधे रंगीला' के जरिये बेहतर स्‍टार्ट मिलेगा। यह वकाई कमाल की फिल्‍म है और लोग इसे पसंद भी करेंगे। वहीं, फिल्‍म के सह निर्माता अरूण कुमार दूबे ने दावा किया कि यह फिल्‍म ब्‍लॉकबस्‍टर होगी। फिल्‍म दमदार पटकथा और इसके गाने लोगों को खूब लुभायेंगे।"

फिल्‍म 'सुपरस्‍टार राधे रंगीला' में राकेश मिश्रा और संगीता तिवारी मुख्‍य भूमिका में नजर आ आयेंगे, जिनकी ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री के चर्चे अभी से इंडस्‍ट्री में होने लगे हैं। इस बारे में फिल्‍म के लेखक - निर्देशक राम जे. पटेल ने बताया कि राकेश-संगीता की ऑन स्‍क्रीन जोड़ी काफी जमी है। कहानी के हिसाब से उन्‍होंने फिल्‍म में अपना बेस्‍ट दिया है। फिल्‍म में एक्‍शन और रोमांस का तडका लोगों को पूरी फिल्‍म के दौरान बांधे रखेगी। इस फिल्‍म में लोगों को खूब मजा आने वाला है।
 

फिल्‍म में गलोरी मोहनता इसमें आइटम नंबर भी कर रहीं है, जो बेहद खूबसूरत है और लोगों को पसंद आयेगी। तो'सुपरस्‍टार राधे रंगीला' को लेकर अभिनेता राकेश मिश्रा और संगीता तिवारी भी काफी एक्‍साटेड हैं।राकेश की मानें तो यह फिल्‍म उनकी अब तक की सभी फिल्‍मों से अलग और काफी इंटरटेंनिंग है। सोशल मीडिया पर भी दर्शकों का जो फिल्‍म के लिए रिस्‍पांस मिल रहा है, उससे उन्‍हें भरोसा है कि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने वाली है।
संगीता कहती हैं कि इस फिल्‍म की कहानी उनके दिल के करीब है। इसमे इंटरटेंनमेंट के हर रंग मौजूद हैं, जिससे दर्शक बोर नहीं होंगे और फिल्‍म को दोबारा देखना चाहेंगे।फिल्‍म 'सुपरस्‍टार राधे रंगीला' का संकलन राजकुमार सिंह (राजू) ने किया है, जबकि फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। वहीं, संगीताकार मधुकर आनंद हैं।

निरहुआ-मणि का ब्लाकबस्टर धमाका...सौगंध का पोस्टर जारी

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म 'सौगंध' का पोस्‍टर मुंबई में जारी कर दिया गया है, जिसमें जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ तुरही बजाते रोमांटिक अंदाज में नजर आये हैं। वहीं, फिल्‍म की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य पोस्टर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं , जो काफी आकर्षक है।

पोस्‍टर देखने के बाद पता चलता है कि इस फिल्‍म में निरहुआ और मणि भट्टाचार्य की लव स्‍टोरी जबरदस्‍त होने वाली है। हालांकि पिछले दिनों जब फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आउट हुआ था, तब लगा था कि फिल्‍म में एक्‍शन बेस्‍ड है। भोजपुरी फिल्मों के आम पोस्टर से अलग इस पर अन्य किसी कलाकार की झलक दिखाई नहीं दे रही है।

 

इस बारे में फिल्‍म के निर्माता विकास कुमार ने बताया कि 'सौगंध' की पटकथा बेहद दमदार है। इसमें एक्‍शन के साथ - साथ एक प्रेम कहानी भी चलती है, जो दर्शकों को पसंद आयेगी। हमने इस फिल्‍म लव सीन को ठीक उसी तरह से फिल्‍माया है, जैसे कि हैवन में होता है। निरहुआ कन्हैया बन अपनी राधा मणि भट्टाचार्य को रिझाते नजर आयेंगे।
अक्‍सर निरहुआ की जोड़ी मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे के साथ पसंद की जाती है। मगर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस फिल्‍म में उनकी केमेस्‍ट्री डेब्‍यूडंट मणि भट्टाचार्य के साथ भी पसंद की जायेगी। सेट पर दोनों की अंडरस्‍टेंडिंग काफी अच्‍छी रही है। फिल्‍म 'सौगंध' अगले साल होली के अवसर पर रिलीज होगी।
उल्लेखनीय है कि फिल्‍म 'सौगंध' के निर्देशक विशाल वर्मा हैं, जबकि मुख्‍य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ और मणि भट्टाचार्य के साथ कनक पांडे, दीपक दिलदार, विनोद मिश्रा भी हैं।

रविवार, 7 जनवरी 2018

द.अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित,देखें मैच कार्यक्रम और लाइव प्रसारण की जानकारी

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 6 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के लिए हाल ही में बीसीसीआई की ओर से 17 खिलाड़ियों की टीम घोषित की गई थी।

वनडे टीम

Copyright Holder: Cricket 24
टीम- रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, अक्षर पटेल, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी

मैच कार्यक्रम और लाइव प्रसारण

Third party image reference
वनडे सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद 4, 7, 10, 13 और 16 फरवरी को बाकी मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 सीरीज के मैच 18, 21 और 24 फरवरी को आयोजित होंगे।

Third party image reference
सभी मैचों का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से सोनी सिक्स, सोनी टेन और डीडी नेशनल चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।