बुधवार, 29 मार्च 2017

2019 मे भाजपा का केंद्र मे पुर्ण बहुमत से सरकार बनाना तय पढे़ क्यों ?

भाजपा का यु पी मे सरकार बहुमत से आने के साथ ही 2019 मे केंद्र का सरकार बनना तय हो गया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उग्र अक्रामक कार्य एवं फैसले से और प्रधानमंत्री मोदी के काम से और भी लोग जुडते जारहे है ,और विपक्षी दल के बचकाने फैसले से उनका सिर्फ एक ही ,ही तरफ राजनीति करना सिर्फ अल्पसंख्यक को रिझाने की कोशिश करते रहना बहुसंख्यक को भुल ही गये है , हिन्दुत्व एकत्रित हो रहे है ,मोदी का निडर फैसले और योगी के विन्दास अन्दाज मे  निर्णय लेना लोगो को पंसद आ रहे है,फैसले लेने से न डरना लोगो को आकर्सित कर रहे है,बहुत  से मुसलमान भी भी उनके अपनाना चालू कर दिये है,उत्तर प्रदेश मे 325 सीट पाना यह साबित करते है कि मुसलमान भी भाजपा को वोटिंग किये है,2018 के लास्ट तक अयोध्या मे राम मंदिर का निर्माण को घोषित करके जो भी हिन्दू दुर जा रहे होगें उन्हे वापस कर लेगें इस तरह भाजपा की सरकार 2019 मे 350  सिटे जीत कर इतिहास बना सकती है,अगर विपक्षियों सभी एक होकर भाजपा से चुनाव लडेगे तो भी भाजपा को ही फायदा होगा क्योंकि भाजपा को एक चुनावी मुद्दा मिल जायेगा कि  सभी ,कहने को की भायियो एवं बहनों सभी घोटालेबाज सब एक हो गए है इससे बडा सबूत आपको क्या मिलेगा ,सभी घोटाले बाजो को घोटाले मे डालकर भाजपा को बोट कर देगें इस तरह 2019 मे भाजपा का सरकार बनना तय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें