मंगलवार, 14 मार्च 2017

अगर आपको है मोहब्बत तो आप ये जरुर पढे़

अगर आपको भी है मोहब्बत किसी से… तो ज़रा इस शायरी पर गौर फर्माएं 7 Mar. 2017 Relationships Followers 3308 Follow आप अगर सही मायनों में किसी से प्यार करते हैं तो मोहब्बत की इस शेर-ओ-शायरी पर आपका गौर फर्माना जरूरी है। अपने साथी के मिज़ाज को खुश करने के लिए इससे बेहतर कुछ भी नहीं। जब से देखा है तेरी आखों में मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने कि तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता कुछ तुम कोरे-कोरे से, कुछ हम सादे-सादे से, एक आसमां पर जैसे, दो चाँद आधे-आधे से… रेशमी जुल्फें हैं तेरी, मखमली है चेहरा तेरा हो जाऊं तुम्हारा या बना लूं तुम्हें अपना हमारे पहले प्यार की ख़ुश्बू तेरी सांसों से आ रही है तेरे होठों पे हल्की सी हंसी है मेरी धड़कन बहकती जा रही है। तेरा दीदार करने को जी चाहता है खुद को मिटाने का जी चाहता है पिला दो मुझे मस्ती के प्याले, मस्ती में आने को मेरा जी चाहता है…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें