अकसर हम जब नया फ़ोन लेने जाते है तो फ़ोन के कॉन्फ़िगरेशन को चेक करने के लिए हम घंटो समय लगाते है क्योंकि हर फ़ोन का इन्टरफेस अलग अलग होता है और हर एक फ़ोन का सेटिंग मेन्यु अलग होता है. इस लिए हमको फ़ोन के बारे जानने के लिए सेटिंग में जा कर देखना पड़ता है जिसमें बहुत ज्यदा टाइम लगता है. इस लिए हम आपको कुछ ऐसे कोडस लाए है जो सभी एंड्राइड डिवाइस के लिए कॉमन है, ये कोड सभी डिवाइस में काम करते है. इन कोड्स को फ़ोन के डायलर में सीधे टाइप करने पर ये डिवाइस की सुचना आपको आपके डिस्प्ले पर दिखा देते हैं. इसके साथ साथ कुछ एसे कॉमन कोड्स भी है जिनको आप डेली यूज़ कर सकते है. इन सभी कोड्स की लिस्ट हमने आपके लिए तैयार की है. जो नीचे दी गयी है एंड्रायड सीक्रेट कोड्स *#*#4636#*#* फ़ोन के बारे में इनफार्मेशन, बैटरी, बैटरी स्टेटिस्टिक्स *#*#7780#*#* फैक्ट्री रिसेट *2767*3855# फ़ोन का पूरा वाइप और फ्रिमवेयर का रिइनस्टॉल *#*#34971539#*#* कैमेरा की जानकारी *#*#7594#*#* पॉवर बटन कॉन्फ़िगरेशन *#*#273283*255*663282*#*#* मीडिया फाइल के जल्दी बैकअप के लिए *#*#197328640#*#* सर्विस एक्टिविटी के लिए टेस्ट मोड *#*#232339#*#* OR *#*#526#*#* वायरलेस लेन टेस्ट *#*#232338#*#* वाई फाई मैक एड्रेस *#*#1472365#*#* क्विक GPS test *#*#0*#*#* LCD डिस्प्ले टेस्ट *#*#0673#*#* OR *#*#0289#*#* ऑडियो टेस्ट *#*#0842#*#* वाइब्रेशन और बैकलाइट टेस्ट *#*#2664#*#* टच स्क्रीन टेस्ट *#*#0588#*#* प्रोक्सिमिटी टेस्ट *#*#3264#*#* रैम वर्शन *#*#232337#*# ब्लूटूथ डिवाइस एड्रेस की जानकारी *#*#8255#*#* गूगल टॉक सर्विस मोनिटरिंग *#*#4986*2650468#*#* PDA, फ़ोन, हार्डवेयर , RF कॉल डेट फर्मवेयर की जानकारी *#06# IMEI नंबर " - एंड्रायड स्मार्टफोन के ये महत्वपूर्ण सीक्रेट कोड आपको जरूर पता होने चाहिए! http://tz.ucweb.com/3_10R2A
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें