रविवार, 12 मार्च 2017

ग्रेट ब्रिटेन नही घुमा तो क्या घुमा

जब भी कोई ग्रेट ब्रिटेन जाकर घूमने के बारे में सोचता है तो उसके ज़ेहन में सबसे पहले लंदन, ऑक्सफोर्ड और ब्रिटेन की एकाध जगहों का ही खयाल आता है. लेकिन अगर आप और आगे देखें तो आपको असली एडवेंचर उसके चारों देशों इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में मिलेगा. इन देशों की प्राकृतिक छटा व संस्कृति एक-दूसरे से बिलकुल अलग है और यहां सभी के लिए कुछ न कुछ है. वास्तव में इसे ग्रेट ब्रिटेन इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक महान आकर्षक पर्यटक स्थल हैं. अगर आप सैर-सपाटे के दौरान गिनीचुनी जगहों के अलावा कुछ हटकर अनुभव लेना चाहते हैं तो उन चारों देशों का भ्रमण कीजिए जो मिलकर यूनाइटेड किंगडम बनाते हैं. 1. इंग्लैंड - जहां और भी है लंदन और ऑक्सफोर्ड के अलावा लंदन दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने-फिरने जाते हैं. थेम्स नदी के किनारे बसा यह अद्भुत और चमचमाता शहर अपने गोथि‍क आर्किटेक्चर, बिग बेन और टावर ऑफ लंदन के लिए जाना जाता है. और हां, यह शहर खान-पान के लिए भी मशहूर है. लंदन जा रहे हैं तो वेस्टमिंस्टर ऐबे और बकिंघम पैलेस जाना न भूलें. अगर आपको इंग्लिश पब कल्चर का एक्सपीरियंस लेना है तो थेम्स के किनारे बने मेफ्लवार पब जरूर जाएं. यह पुराने पबों में से एक है हालांकि थोड़ा महंगा जरूर है. अगर आप लंदन से थोड़ा और आगे जाएंगे तो लगभग एक घंटे की दूरी पर बसा है ऑक्सफोर्ड. 'ड्रीमिंग स्पायर्स' के नाम से मशहूर यह शहर 800 सालों से भी ज़्यादा समय से शाही परिवारों व स्कॉलर्स का घर रहा है. यही नहीं सेक्सॉन काल की याद दिलाने वाले खूबसूरत आर्किटेक्चर, आर्ट म्यूज़ि‍यम और लाइब्रेरी देखने के लिए आपको ऑक्सफोर्ड ज़रूर जाना चाहिए. अरे, ज़रा ठहरिए. अभी तो इंग्लैंड का सफर शुरू ही हुआ है. असली इंग्लैंड देखने के लिए अभी लिवरपूल, डेवोन और बाथ जाना ज़रूरी है. लीवरपूल: अगर आप भी बीटल्स के फैन है तो आपका लिवरपूल जाना बनता है. बीटल्स ने मैथ्यू स्ट्रीट 10 पर स्थि‍त द केवर्न क्लब पर अपनी पहली पर्फॉर्मेंस दी थी. आपके लिए अच्छी बात यह है कि इस क्लब में द केवर्न क्लब बीटल्स नाम से एक बैंड है जो बीटल्स की यादें ताज़ा करता है. यही नहीं आपको पूरा एक दिन चाहिए क्योंकि द बीटल्स स्टोरी म्यूज़ि‍यम जाए बिना आपका सफर पूरा नहीं हो सकता. यह म्यूज़ि‍यम आपको बैंड के सदस्यों की ज़िंदगी से रू-ब-रू कराता है. और हां जॉन और पॉल के घर जाना मत भूलिएगा जहां दोनों पले-बड़े थे. इतना ही नहीं लिवरपूल शहर फुटबॉल का भी पर्यायवाची है. लिवरपूल एफसी सिटी बस की खुली छत पर बैठकर पूरा शहर घूमिए और फिर सीधा एनफील्ड स्टेडियम के म्यूजियम जाइए. लेकिन शहर के फुटबॉल फीवर को समझने के लिए खुद उसका अनुभव लेना ज़रूरी है. बेहतर होगा आप लिवरपूल तब जाएं जब एनफील्ड में प्रीमियर लीग मैच चल रहे हों. डेवोन: अगर आर्किटेक्चर से प्यार और इतिहास से लगाव है तो आपको डेवोन जाना चाहिए, जहां एक से बढ़कर एक चर्च हैं. यहां मध्यकाल की याद दिलाने वाला एक्सीटर चर्च, किंग आर्थर का जन्मस्थान टिंटगल कैसल और एडविन लुटियंस द्वारा बनाए गए ड्रोगो कैसल देखने लायक हैं. लेकिन क्राइम क्वीन अगाथा क्रिस्टी के घर जाए बिना डेवोन का सफर अधूरा ही माना जाएगा. डार्टमाउथ में बने अपने हॉलीडे होम ग्रीनवे में अगाथा क्रिस्टी ने डार्ट नदी की ओर देखकर न जाने कितने ही क्राइम नॉवल्स लिख डाले थे. 2.स्कॉटलैंड - बैगपाइप और स्कॉच के अलावा भी है बहुत कुछ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें