बुधवार, 22 मार्च 2017
UP:मे नये CM का ऐलान पान गुटखा ही नही बंद करने होगें ये भी काम
"यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कई तरह के बड़े वादे किए थे। भाजपा की सरकार बनते ही नए मुख्यमंत्री ने इन वादों को पूरा करना भी शुरू कर दिया है।
योगी सरकार सबसे पहला वादा जो पूरा कर रही है वो है अवैध बूचड़खानों को बंद करवाना। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने अपने संसद के आखिरी भाषण में मंगलवार को कहा कि यूपी में कई चीजें बंद होने वाली हैं। जानिए अवैध बूचड़खानों के अलावा योगी सरकार और क्या-क्या करेगी बंद।
पान-गुटखा
योगी आदित्यनाथ ने यूपी में पान-गुटखा पर बैन लगा दिया है। योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने अधिकारियों के साथ बैठक के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों के कमरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योगी को काफी गंदगी दिखी जिसे देखकर उन्होंने सरकारी कार्यालयों में पान-गुटखा बैन करने का आदेश दिया।
अवैध बूचड़खाने
अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार ने बड़े फैसले किए हैं। सरकार बनने से लेकर अभी तक कई जिलों में अवैध बूचड़खाने बंद कर दिए हैं। वाराणसी लेकर लखीमपुर खीरी, गजरौला, गाजियाबाद, मेरठ, इलाहाबाद, वाराणसी, अलीगढ़ और आगरा जैसे तमाम शहरों में अवैध बूचड़खानों पर प्रशासन का डंडा चल गया।
महिलाओं से छेड़खानी
भाजपा ने महिला सुरक्षा को अपना चुनावी मुद्दा बनाया था। हर मंच पर योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा की बात करते रहे। संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को छेड़खाने से बचाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वादा किया था। इस वादे पर भी योगी सरकार ने काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को कई जगह कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की धरपकड़ की गई।
दंगों पर रोक
यूपी में दंगे भी भाजपा का चुनावी मुद्दा रहा। मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर खुद योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को सदन में अपने आखिरी भाषण में भी योगी ने दंगों पर बात रखी। योगी ने सदन को आश्वस्त किया कि बीजेपी के शासनकाल में यूपी दंगा मुक्त प्रदेश बनेगा। मंगलवार को संसद में योगी ने कहा कि दूसरी सरकारों के रहते पूरे यूपी में बड़ी संख्या में दंगे हुए लेकिन उन्होंने पूर्वी यूपी में एक भी दंगा नहीं होने दिया।
फर्जी मुकदमे
मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने पुलिस पर सपा नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। साथ ही बेकसूरों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करने के आरोप भी लगे।
गुंडागर्दी
सपा सरकार पर कानून-व्यवस्था न संभाल पाने का आरोप लगता रहा है। भाजपा ने निवर्तमान अखिलेश सरकार पर गुंडागर्दी और अपराध पर लगाम कसने में नाकाम होने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। योगी चुनाव प्रचार के दौरान भी गुंडागर्दी को यूपी से खत्म करने का दावा करते रहे हैं। सीएम पद की शपथ लेने से पहले ही योगी ने डीजीपी के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग योगी ने शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी प्रकार की हुड़दंग को रोकने के सख्त आदेश दिए थे।
शराब
योगी ने यूपी को पीएम मोदी के सपनों का प्रदेश बनाने का आश्वासन दिया है। खबर कि गुजरात मॉडल को यूपी में लागू किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यूपी में भी योगी गुजरात और बिहार की तर्ज पर शराबबंदी लागू कर सकते हैं। बता दें कि शराबबंदी के लिए पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सार्वजनिक मंच से प्रशंसा की थी।
पलायन
योगी ने सदन में कहा कि यूपी को विकास की राह पर ले जाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यूपी में इतना विकास होगा कि वहां के नौजवानों को अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा।
अवैध खनन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी में चुनावी रैलियों के दौरान अवैध खनन का मुद्दा उठा चुके हैं। ऐसे में पीएम मोदी के आदर्शों पर चलने का दावा करने वाले योगी आदित्यनाथ अवैध खनन पर चोट कर सकते हैं।" - http://tz.ucweb.com/3_1wQ5J
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें