सोमवार, 30 अक्टूबर 2017

,जानिये भारत मशहूर झिलो के बारे में

अगर आप घूमने फिरने का शौक रखते है तो आपको आज हम बताने जा रहे है, भारत की सबसे खूबसूरत झीलों के बारे में जिन्हे देखना आपके लिए सबसे रोमांचक रहेगा, तो चलिए जानते है इन खूबसूरत झीलों के बारे में जो अपनी खूबसूरती से किसी को भी दीवाना बना सकती है.

डल झील



सबसे पहले हम बात करेंगे कश्‍मीर के श्रीनगर में मौजूद डल झील की जो श्रीनगर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है, इस झील में खूबसूरत रंग बिरंगी नावें नजर आती हैं, हम आपको बताना चाहेंगे कि इन्हें यहां पर शिकारा कहा जाता है. साथ ही ये झील पहाड़ो से घिरी हुई है जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

गुरुडोंगमार झील



गुरुडोंगमार झील चारो ओर बर्फ के पहाड़ों से ढकी हुई है जो की सिक्‍कम में मौजूद है यह जगह आप को जन्‍नत का एहसास देगी, हिमालय की गोद में बनी इस झील की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी, यहां का पानी शीशे की तरह साफ है.

पिछोला झील



राजस्थान के उदयपुर की खूबसूरती में चार चाँद लगाती है यह पिछोला झील जिसे महाराण उदय सिंह द्वतीय ने बनवाया था साथ ही इस झील में दो द्वीप हैं और दोनों पर महल बने हुए हैं, जिसे देखना आपके लिए काफी रोमांचक रहेगा.

 सूरज ताल



हिमाचल प्रदेश स्थित सूरज ताल हरे पानी की खूबसूरत झील है, इस झील में सूरज की रौशनी पड़ते है इस झील की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. इस झील की खूबसूरती कुछ शब्‍दों में बयां करना मुमकिन नहीं है.

ये भी पढ़े

पेट दर्द से हैं परेशान तो आजमाएं यह नुस्खे

इन 5 तरीकों से बनायें अपनी आँखे खूबसूरत

नई टोल नीति में यात्रियों को मिलेगी राहत



न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त

शनिवार, 21 अक्टूबर 2017

ग्राम पंचायत के कार्य

ग्राम पंचायत के कार्य

ग्राम पंचायतों का मुख्य कार्य ग्रामीण विकास में सहयोग करना तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में निर्णय की प्रक्रिया में आम आदमी को जोड़ना है। बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 के अनुसार ग्राम पंचायतों को निम्न कार्य आवंटित किए गए हैं :-
• संसाधनों के प्रबंधन व उत्पादन संबंधी कार्य
• ग्रामीण व्यवस्था व निर्माण संबंधी कार्य
• मानवीय क्षमता वृध्दि संबंधी कार्य
• कृषि तथा कृषि विस्तार
• सामाजिक और फार्म वनोद्योग,लघु वन उत्पाद, र्इंधन और चारा
• पशुपालन, दुग्ध उद्योग व मुर्गी पालन
• मछली पालन
• खादी, ग्राम तथा कुटीर उद्योग
• ग्रामीण स्वच्छता एवं पर्यावरण
• ग्रामीण गृह निर्माण
• पेयजल व्यवस्था
• सड़क, भवन, पुल, पुलिया, जलमार्ग
• विद्युतीकरण एवं वितरण
• गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत
• जनवितरण प्रणाली
• सार्वजनिक संपत्ति का रख-रखाव
• बाजार तथा मेले
• ग्रामीण पुस्तकालय तथा वाचनालय
• खटालों, कांजी हाऊस तथा ठेला स्टैण्ड का निर्माण एवं रख-रखाव
• कसाईखानों का निर्माण एवं रख-रखाव
• सार्वजनिक पार्क, खेलकूद का मैदन आदि का रख-रखाव
• सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ादान की व्यवस्था
• झोपड़ियों एवं शेडों का निर्माण तथा नियंत्रण
• सामान्य कार्य के अधीन योजना बनाना एवं बजट तैयार करना, अतिक्रमण हटाना तथा बाढ़- सुखाड़ आदि प्राकृतिक आपदाओं के समय आम जन को सहायता प्रदान करना, गाँव के अनिवार्य सांख्यिकी ऑंकड़ों को सुरक्षित रखना
• धर्मशालाओं, छात्रावासों एवं अन्य वैसे ही संस्थानों का निर्माण एवं उसका रख-रखाव करना
• शिक्षा, प्राथमिक व माधयमिक स्तर तक
• वयस्क तथा अनौपचारिक शिक्षा
• लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
• महिला व बाल विकास
• गरीबी उन्मूलन (गरीबी हटाना)
• कमजोर वर्गो विशेष रूप से अनुसूचित जाति तथा जनजाति का कल्याण
• सामाजिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद को बढ़ावा देना
• शारीरिक एवं मानसिक रूप से नि:शक्त व्यक्तियों के लिए सामाजिक कल्याण
उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त समय-समय पर सरकार द्वारा जो कार्य पंचायत को सौंपे जायेंगे, वह उन्हें कार्यान्वित करेगी।

Indian matdan suchi me name admin ke niyam nirdes

मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने हेतु आवेदन :

* यदि कोई व्यक्ति 1 जनवरी 2010 तक 18 साल पूरे कर लिए हों तो वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन कर सकता है,
* मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फॉर्म संख्या-6 का प्रयोग करें,
* फॉर्म-6 के साथ 2 रंगीन अथवा श्याम-श्वेत फोटो जमा करें,
* जन्म प्रमाणपत्र (अर्थात् नगरपालिका/ नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र या मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या स्कूल/ कॉलेज द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र) की फोटो कॉपी जमा करें,
* अपने पते का प्रमाण (अर्थात् बैंक/ डाकघर का मौजूदा पासबुक या राशन कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस/ आयकर मूल्यांकन आदेश अथवा हाल का पानी/ टेलीफोन/ बिजली/ गैस कनेक्शन बिल जो या तो आवेदक के नाम से हो अथवा उसके माता-पिता के नाम से) की फोटो कॉपी अथवा डाक विभाग द्वारा आवेदक के नाम से दिए गए पते पर डाक की प्राप्ति अथवा वितरण के प्रमाण की फोटो कॉपी संलग्न करें।

रविवार, 8 अक्टूबर 2017

Check out Tez, a simple and secure payments app by Google. Make your first payment and we both get ₹51! https://g.co/tez/4S1xH