शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

IAS इंटरव्यू में पूछा: GST सबसे पहले किस देश ने लगाई थी ?

IAS इंटरव्यू को सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक माना जाता है।रात-दिन पढ़कर भी इस इंटरव्यू में सफल होना बहुत मुश्किल है। आज हम आप लोगों के लिए जरनल नॉलेज से कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो भी कभी-कभी आईएएस के इंटरव्यू में भी पूछे जाते है।

Third party image reference
1-शुष्क बर्फ किसे कहते है ?

जवाब- ठोस कार्बनडाइ आॅंक्साइड को शुष्क बर्फ कहते है

2-ऐसा कौनसा देश है जहाँ बिल्लियों की पूजा की जाती है?

जवाब- मिस्र एक ऐसा देश है जहाँ बिल्लियों को पूजा जाता है

3-घोसला बनाने वाले एकमात्र सांप का नाम क्या है?

जवाब- घोसला बनाकर किंग कोबरा नामक सांप रहता है

4-हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है?

जवाब- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है

5-GST सबसे पहले किस देश ने लगाई थी ?

जवाब- सबसे पहले GST फ्रांस ने लगाई थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें