कोरोनाः टैबलेट सप्लाई पर भारत के फैसले से ट्रंप खुश, कहा-थैंक्यू पीएम मोदी
वॉशिंगटन,
कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धन्यवाद कहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सहयोग के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया बोला (फोटो-PTI)
- ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को शुक्रिया बोला
- अमेरिका ने बीते दिनों भारत से मांगी थी मदद
कोरोना वायरस के इलाज में उपयोग होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धन्यवाद कहा है. एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, मुश्किल हालात में दोस्तों के बीच और सहयोग की जरूरत पड़ती है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसला लेने के लिए भारत और उसके लोगों को धन्यवाद. इसे हम कभी नहीं भुला सकते. इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया.
कोरोना संकट से जूझ रहे अमेरिका ने बीते दिनों भारत से मदद मांगी थी. इस मदद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धमकी भरा एक बयान सामने आया था, लेकिन अब 24 घंटे में ही उनके सुर पूरी तरह से बदले हुए दिखे. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर उनकी मदद की, वह काफी शानदार हैं.
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मसले पर अमेरिकी न्यूज़ चैनल फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ हुए पूरे विवाद पर बात की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम विदेश से कई सारी दवाइयां मंगवा रहे हैं, इसको लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की क्योंकि भारत से भी काफी दवाई आ रही हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बातचीत में कहा कि मैंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो दवाई देंगे? वो शानदार थे. भारत ने अपनी जरूरत के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई के निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन वो सही है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते दिन अपने एक बयान में कहा था कि अगर भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई नहीं करता है, तो वह उनपर जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं. जिसके बाद भारत में इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था. विपक्षी पार्टियों की तरफ से सरकार पर अमेरिका के दबाव में काम ना करने को कहा गया था. Corona: Trump happy with India's decision on tablet supplies, says PM Modi
aajtak.in
Washington, 9 April, 2020
US President Donald Trump has thanked India for the supply of hydroxychloroquine, a drug used in the treatment of corona.
US President Donald Trump thanked PM Modi for cooperation (Photo-PTI)
Donald Trump thanked India by tweetingAmerica had asked India for help in the past US President Donald Trump has thanked India for the supply of hydroxychloroquine, a drug used in the treatment of corona virus. In a tweet, Trump said, in difficult circumstances, more cooperation between friends is needed. Thanks to India and its people for taking a decision on hydroxychloroquine. We can never forget this. Thanks to Prime Minister Modi for this cooperation.The United States, which is struggling with the Corona crisis, had sought help from India in the past. Amidst this help, a threatening statement by US President Donald Trump was revealed, but now within 24 hours, his tone was completely changed. Regarding hydroxychloroquine medicine, Donald Trump later said that Prime Minister Narendra Modi helped him on this issue, he is quite brilliant.
While talking to American news channel Fox News on the issue of hydroxychloroquine, Donald Trump talked about the entire dispute with India. Donald Trump said that we are getting many medicines from abroad, I also talked to Prime Minister Narendra Modi about this because a lot of medicines are coming from India too.Click here for full coverage on Corona, Donald Trump said in the conversation that I asked PM Modi whether he will give medicine? They were fantastic. India had banned the export of hydroxyclocon medicine for its needs, but it is right. Increase the courona commandose and thank them ... tell me that the US President had said in a statement on the past day that if India does not supply hydroxclorrokine, then he can take reply to them. After which there was a lot of controversy about this statement in India. Opposition parties asked the government to not work under the pressure of America
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें