रविवार, 26 मार्च 2017

कुछ गलत दिखे तो मुझे 1 मैसेज करे ,CM योगी के 10 डायलाग्स

गोरखपुर.सीएम बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे आदित्यनाथ योगी का गोरखपुर की जनता ने जोरदार स्वागत किया। आज योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में दूसरा दिन है। इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जीत जितनी बड़ी होती है, जिम्मेदारी उतनी होती है। योगी ने कहा कि हमें हर परिस्थिति में काम करना होगा। अगले 2 साल तक ना गर्मी देखनी है ना सर्दी। कहीं भी अगर कुछ भी गलत दिखे तो बस मुझे एक मैसेज कर दें, और फिर देखें। इस दौरान वो पूरे एक्शन में दिखे।" - गलत देखें तो मुझे 1 मैसेज कर दें और फिर देखें..पढें CM योगी के 10 डायलॉग्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें