रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया है जिसमें योगी आदित्यनाथ को फैंटास्टिक बताया है। लखनऊ.फिल्म डाइरेक्टर और प्रोड्यूसररामगोपाल वर्मा ने यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्हें नरेंद्र मोदी से बेहतर बताया है। वर्मा ने एक ट्वीट में योगी को फैंटास्टिक यानी शानदार कहा। बता दें कि कुछ दिनों पहले वर्मा ने एक ट्वीट में सनी लियोनी पर कमेंट किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। क्या है ट्वीट में... - रामगोपाल वर्मा ने रविवार को एक ट्वीट किया। लिखा, ''योगी आदित्यनाथ फैंटास्टिक हैं। मुझे लगता है वो नरेंद्र मोदी से बेहतर हैं। आशा करता हूं वो अगले प्रधानमंत्री हों।'' - मोदी और योगी के अलावा वर्मा ने यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प पर भी तंज कसते हुए ट्वीट किया। इसमें लिखा- “ट्रम्प वह कुछ हासिल कर पाएं या नहीं, लेकिन मीडिया यह जरूर तय करेगा कि उन्हें यूएस पॉलिटिकल हिस्ट्री के सबसे बड़े जोक के तौर पर याद किया जाए।'' मोदी की भगवान राम से कर चुके हैं तुलना - वर्मा ने इससे पहले भी नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीटर पर पोस्ट कर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर तंज कसा था। - उन्होंने 11 मार्च को ट्वीट में लिखा, "मुझे नरेंद्र मोदी की सरकार से बेहतर अमिताभ बच्चन की सरकार लगती है, लेकिन आने वाले राम मंदिर की वजह से मुझे नरेंद्र मोदी की सरकारगिरी बेहतर लगती है"। - रामगोपाल यहीं नहीं रुके। उन्होने एक अन्य ट्वीट में मोदी की तुलना भगवान राम से की। - वर्मा ने लिखा- '''मुझे नरेंद्र मोदी श्री राम जी से भी बड़े भगवान लगते हैं, क्योंकि मैं राम के युग में तो नहीं रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी की अयोध्या में ज़रूर रह रहा हूं।'' - बता दें, रामगोपाल ने महिला दिवस पर सनी लियोनी को लेकर ट्वीट दिया था। ट्वीट को लेकर रामगोपाल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।" - http://tz.ucweb.com/3_1UpHn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें