गुरुवार, 9 मार्च 2017

13march ,के बाद नही चलेंगे 2000और 500के ये नोट पढें

जरूरी सूचनाः 13 मार्च के बाद नहीं चलेंगे 2000 और 500 रुपए के नोट, क्योंकि... INDIA VOICE 10 Mar. 2017 04:04 नई दिल्लीः अगर आपकी जेब में 500 या 2000 रुपए का नोट रखा है तो सावधान हो जाएं। अगर आपने ये गलती की तो आपके 500 और 2000 के नोट बेकार हो जाएंगे। उन्हें बैंक स्वीकार नहीं करेगी। ऐसे में अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो बेहतर है कि अपनी जेब को खाली कर लें। होली खेलते वक्त अगर आपकी जेब में 500 और 2000 के नोट रंग गए तो उन्हें बैंक स्वीकार नहीं करेगी। होली के रंग में रंगे नोटों को बदलने के लिए आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में ही जाना पड़ेगा।आपको बता दें कि इस बावत आरबीआई ने बैंकों को गाइडलाइन दी है। आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बैंकों को गाइड लाइन जारी की है। जिसके तहत बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वो रंग लगे या फिर पेन से लिखे 500 और 2000 के नोट को स्वीकार न करें। पंजाब एंड सिंध बैंक के चीफ मैनेजर ने इस बाबत जानकारी दी है कि आरबीआई की तरफ से ऐसी गाइड लाइन जारी की गई है कि अगर 500 और 2,000 रुपये के नोटों पर कोई रंग या कोई पेन चलाया जाता है तो वह नोट बैंकों में जमा नहीं होंगे।नोटबंदी के बाद आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी जारी करते हुए बैंकों को ये निर्देश दिए है। सिंडिकेट बैंक के डीजीएम केके अग्रवाल के मुताबिक अब अगर नए नोटों में कोई रंग जाए या पिर कोई उसपर कुछ लिख देता है तो बैंक उसे स्वीकार नहीं करेगी। इसके लिए शख्स को खुच आरबीआई में जाकर जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि इसे लेकर फेसबुक और वॉट्सऐप पर नई करंसी को लेकर चल रहे मेसेज काफी हद तक सही है। ऐसे में बेहतर है कि आप नए नोटों पर कुछ भी लिखने या फिर रंग लगाने से बचे, वरना आपकी मुश्किल बड़ सकती है। संदर्भ पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें