शनिवार, 25 मार्च 2017
मैदान पर पानी पिलाने आये विराट कोहली
"भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की सबसे बड़ी खबर सुबह सुबह यह रही, कि विराट कोहली आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए है और उनकी जगह पर अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे है.
युवा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को भी भारतीय टीम में मौका मिला है, जबकि भुवनेश्वर कुमार को इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया. पूरा देश है इस क्रिकेटर की पत्नी का फैन, हो चुकी है Sexual Assault का शिकार
स्टीव स्मिथ ने रांची की तरह इस मैदान पर भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर बाल बाल बचे जब करुण नायर ने उनका कैच टपका दिया. अगले ही ओवर में उमेश यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और शानदार फॉर्म में चल रहे मैट रेंशो को आउट किया.
मैच के छठे ही ओवर गेंद का आकार खराब होने के कारण, मैच को कुछ देर रोकना पड़ा और उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए और अपने साथी खिलाड़ियों को पानी के साथ कुछ संदेश भी दिया. विडियो : रिद्धिमान साहा के शतक के बाद कोहली समेत टीम इंडिया ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
कोहली ने ऐसा कर सभी का दिल जीत लिया और खासकर, कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक मोहम्मद कैफ का. कैफ, कोहली के ऐसे करने से खुदको उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके और अपने ट्विटर अकाउंट पर कैफ ने कोहली के लिए कहा,
This commitment from Virat the only highlight of the first session for India.
Good batting track but Aus helped by wayward bowling.#IndvAuspic.twitter.com/dNYlWe11Sq
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 25, 2017
“कोहली की यह प्रतिबद्धता पहले सत्र में भारतीय टीम के लिए एकमात्र हाईलाइट रहा. बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी विकेट है, लेकिन खराब गेंदबाज़ी ने भी ऑस्ट्रेलिया की मदद की है.” कट्टर हिन्दू नेता योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर ये क्या बोल गए मोहम्मद कैफ
भारतीय टीम ने पहले सत्र में एक विकेट तो हासिल किया लेकिन 131 रन बनाने में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम कामयाब रही थी." - मैदान पर पानी पिलाने आये विराट कोहली, मोहम्मद कैफ ने की टीम इंडिया की बुराई http://tz.ucweb.com/3_1Mx4U
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें