शनिवार, 25 मार्च 2017
Love सीन्स के वक्त क्या फिल करती है भोजपुरी अभिनेत्रीया
"भोजपुरी फिल्मों में लव सीन्स, खासकर किसिंग सीन्स की शूटिंग अभिनेत्रियों के जिए परेशानी का कारण होता है। विशेष कर आउटडोर लोकेशन्स पर। कई बार वहां भीड़ शोर मचाने लगती है।
पटना [जेएनएन]। फिल्मों में लव सीन देखकर कई बार दर्शक शोर मचाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्में चाहे हिन्दी की हों या भोजपुरी की, किसिंग सीन को शूट के दौरान अभिनेत्रियां काफी असहज महसूस करती हैं। अगर ये सीन आउटडोर हों और कई बार रीटेक करना पड़े तो मामला और पेचीदा हो जाता है। कई भोजपुरी अभिनेत्रियों ने माना कि इस दौरान उन्हें परेशानी होती है।
भोजपुरी अभिनेत्री पूनम दुबे कहती हैं कि लव सीन करने में परेशानी होती हैं। खासकर आउटडोर लोकेशन्स पर सैकड़ों लोगों के सामने लव सीन करना पड़ता है। इस दौरान कई जगह दर्शक शोर मचाने लगते हैं, जिन्हें शांत करने के लिए पुलिस का भी सहारा लेना पड़ता है। पूनम बताती हैं कि स्टोरी की मांग के अनुसार ऐसे सीन करना मजबूरी होती है।
एक अन्य अभिनेत्री ने नाम नहीं देने के आग्रह के साथ कहा कि लव सीन्स, खासकर किसिंग सीन्स में अगर रीटेक हो तो परेशानी होती है। लेकिन, प्रोफेशनल होना पड़ता है। " - लव सीन्स के दौरान क्या फील करतीं भोजपुरी अभिनेत्रियां, जानिए http://tz.ucweb.com/3_1LvAU
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें