शनिवार, 1 अप्रैल 2017

अगर एक लड़की की सोच ये हो तो गारंटी है ओ घर स्वर्ग जैसा होगा

जब कोइ भी लड़की की नई शादी हो,और उनके माता -पिता बिदाई करते  वक्त अपने लड़की को ये उपदेश देऔर ये कहे कि बेटी अब तुम एक परिवार को छोड़ कर एक नये परिवार मे जा रही हो,यहा तुम्हारे बडी -बडी से गलती माफ कर दिया जाता था,वहाँ छोटी सी छोटी गलतियाँ करने पर कुछ सुनने को मिल जाय तो वहाँ तुमको गुस्सा करने के बजाय हा हमसे ये गलती हो गई आगे नही होगा और तुमको जैसे अपने यहा सवसे बोलचाल करती थी वैसे ही उनके परिवार मे मिलजुलकर घुलने की कोशिश करना चाहिए ,हमेशा लोगो को खुश रखने कि हँसाने की कोशिश करना चाहिए ,इसके बाद लड़की को चाहिए कि ससुराल मे अगर  दो महिने अपने सास और ननद देवर भाभी अथवा ससुराल के कोई भी सद्स्य के कड़वाहट भरी बातो को नजरअंदाज कर थोड़ी हिम्मत दिखाकर चबूतरे उनके पति घर शाम को आये तो दिनभर की हुई कड़वाहट भरी बातों को भुलाकर ये कहे कि आपके घर के सभी सद्स्य अच्छे है,और तथा सभी लोगो क हसाकर जैसे अपने दोस्तों ,अपने सहेलियों भाई,बहनों मे हस कर करती है उसीतरह उन्हे हसाकर कुछ अच्छे बातें करके कुछ अच्छी वस्तु बनाकर खिलाकर उन सब को अपनी ओर आकर्षित करके आपस मे मिलजुलकर आप घर को स्वर्ग बना सकती है,ईसिलिए कहाँ गया है कि औरत चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे और चाहे तो नर्क बना दे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें