गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

मोदी बोले-विकास के मूलमंत्र गरीब पिछड़ों आदिवासी का जीवन बदलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहेबगंज में गंगापुल और बंदरगाह सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- मुझे वीर सपूतों की धरती पर आने का मौका मिला है. पीएम ने कहा कि संथाल इलाके में एक साथ विकास के लिए आजादी के बाद पहली बार इतना बड़ा कदम उठाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में ईमानदारी के युग की शुरुआत हो चुकी है. लाइव... किसान सोलर पंप से जमीन से पानी निकालेगी. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार क्रांतिकारी काम कर रही है. देशवासी ऊर्जा के महत्व को समझें. झारखंड सरकार ने पशुपालकों का विशेष ध्यान रखा है. गुजरात से डेयरी उद्योग की सीख लें. मुख्यमंत्री जी शहर उत्पादन के काम को भी बढ़ावा दें. हमारा किसान दूध और शहद से भी कमा सकता है. गंगा के माध्यम से झारखंड को पूरी दुनिया से जोड़ने की दिशा में हम आगे बढ़ना चाहते हैं. आज मुझे साहब गंज से गोविंदपुर तक सड़क का लोकापर्ण करने का मौका मिला. गोविंदपुर तक 10-12 घंटे का रास्ता पांच-7 घंटे में तय होगा. सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि संथाल के गरीब से गरीब नागरिक के जीवन में नया रास्ता दे रहे हैं. ये सड़क जाने आने के काम नहीं बल्कि विकास की ओर बढ़ने के लिए बन रही हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि इस इलाके के कितने नौजवानों को रोजगार मिलेगा. अपने ही रीजन में काम मिलेगा, घर जा सकेंगे. उनका रोजगार भी होगा उसके साथ साथ, इनका स्किल डेवलपमेंट भी होगा. किसी इंजीनियर से ज्यादा काम करने की ताकत आ जाएगी. इस इलाके में इस प्रोजेक्ट के कारण, हजारों परिवार के नौजवान ऐसी ताकत प्राप्त कर लेंगे जो आने वाले दिनों में झारखंड, बिहार या हिंदुस्तान का कोई और भी इलाका हो, उनमें काम करने की ताकत होगी. इस सारे प्रोजेक्ट में मानव शक्ति का सुनियोजित रूप से स्किल डेवलपमेंट की ताकत है. 22 सौ करोड़ रुपए की लागत से, ये विकास के नए द्वार को खोल देता है. इस ब्रिज के बनने से देश से जुड़ने का अवसर मिल रहा है. मैं बिहार और झारखंड वासियों को बधाई देता हूं. 22 सौ करोड़ रुपए की लागत से, ये विकास के नए द्वार को खोल देता है. इस ब्रिज के बनने से देश से जुड़ने का अवसर मिल रहा है. मैं बिहार और झारखंड वासियों को बधाई देता हूं. गडकरी की तारीफ हमारे नितिन गडकरी जी, ऐसे मंत्री है जो समय सीमा पर काम करवाने में बहुत कुशल हैं. मेरा पक्का विश्वास है, जिस तारीख को इसका लोकार्पण तय होगा, उस सीमा रेख में ये पूरा काम कर लेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें