गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
बालीवुड हिरोइन की कडवा सच
"आमिर से श्रीदेवी की ये काली सच्चाई जान कर आपको भी हो जायेगा इन सेलिब्रिटीज से नफरत
Nutty Feed
...
बॉलीवुड सेलेब्रिटी कैमरे के सामने हमेशा अपना ब्राइट साइट दिखाते हैं और वहीं सब बताते हैं, जो उनकी इमेज को खराब न करें। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटी के कई डार्क सीक्रेट तो सामने नहीं आ पाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री की इस जगमगाती दुनिया के पीछे की काली सच्चाई छुपी होती है। कई स्टार के पास्ट और लाईफ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी जानने के बाद आप शॉक्ड हो जाएंगे।
आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ डार्क सीक्रेट बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको बिलकुल भी पता नहीं होंगे।
करीना कपूर-
कॉफी विद करन के पांचवे सीजन में पहुंची करीना कपूर ने कहा था कि वह रणवीर और कैटरीना की शादी में चिकनी चमेली और शीला की जवानी आयटम नंबर पर डांस करना चाहती हैं। जब शो में पहुंचे रणवीर से करीना के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उनका रिएक्शन काफी अजीब था।
गौरी खान-
कहा जाता है कि गौरी खान को ड्रग की लत है और वह काफी ज्यादा शराब भी पीती हैं। शाहरुख और गौरी की जिंदगी बाहर से देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं, लेकिन असल जिंदगी में शाहरुख उनकी इस आदत से काफी दुखी हैं।
आमिर खान-
आमिर खान पर आरोप लगा था कि राइटर जेसिका हेन्स से उनका बेटा है। हालांकि आमिर खान ने इस बात से पूरी तरह इंकार कर दिया था। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात महेश भट्ट् की फिल्म गुलाम के सेट पर हुई थी। उसके बाद कुछ दिनों तक जेसिका, आमिर के साथ लीव इन में रही और प्रेग्नेंट हुई, लेकिन आमिर ने शादी करने से साफ़ मना कर दिया और उन्हें बच्चा गिराने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने बच्चे को जन्म दिया.
ऋतिक और सुजैन:
कहा जाता है कि सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक काफी डिप्रेस्ड थे और इस दौरान उन्होंने एक पर्सनल लाइफ कोच हायर की थी। ऋतिक की इस कोच का काम उन्हें अप टू बीट रखना, काम पर फोकस रखना और चियर करना था।
रानी मुखर्जी-
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना की शादी टूटने का कारण रानी को माना जाता है। कहा जाता है कि आदित्य की मां और पायल की बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी और जब परिवार को रानी, आदि के अफेयर के बारे में पता चला था, तो पायल को घर से बाहर निकाल दिया गया था।
शिल्पा शेट्टी-
राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था। कविता जब प्रेगनेंट थीं, तो उन्हें पता चला कि राज उन्हें धोखा दे रहे हैं। कहा जाता है कि कविता ने जिस दिन बेटी को जन्म दिया था, उसी दिन उन्हें राज की तरफ से तलाक का नोटिस मिला था।
कंगना रनौत-
कहा जाता है कि कंगना रनौत जब बॉलीवुड में आई थीं, तो उनके पास रहने का ठिकाना भी नहीं था। इस दौरान उनकी दोस्ती आदित्य पंचौली से हुई और दोनों लिव इन में रहने लगे थे। आदित्य ने एक इंडरव्यू में कहा था कि कंगना ने उन्हें और उनके पैसों का यूज किया था।
धर्मेंद्र-
धर्मेंद्र ने जब उनकी पहली पत्नी को छोड़कर हेमा से दूसरी शादी की थी, उस समय उनकी पहली पत्नी के अलावा बॉबी और सनी काफी नाराज थे। कई सालों तक धर्मेंद्र की परिवार से बात नहीं हुई। सनी, बॉबी और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर आज भी हेमा और उनकी बेटियों से बात नहीं करते हैं। उनकी बेटियों की शादी में भी सनी, बॉबी और उनकी मां नहीं पहुँचे थे।
श्रीदेवी-
बोनी कपूर ने उनकी पहली पत्नी मोना से श्रीदेवी को ये कहकर मिलवाया था, कि वो उनकी राखी-सिस्टर हैं और घर में साथ में ही रखेंगी। मोना को कुछ समय बाद पता चला कि श्रीदेवी उनके बच्चे की" - आमिर से लेकर श्रीदेवी की ये काली सच्चाई http://tz.ucweb.com/4_xgyC
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें