गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

ममता की बोलती बंद

"ममता की बोलती बंद जब पूरे बंगाल में हथियारों से लैस होकर निकले आरएसएस वाले India Drifts 13 Apr. 2017 08:59 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अब आरएसएस और बीजेपी ने अपनी पैठ बनाने की ठान ली है। बीते दिन रामनवमी के अवसर पर बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता बंगाल की सड़कों पर कुछ ऐसे ही निकले। बुधवार के दिन बीजेपी और आरएसएस ने भगवा बाने के साथ हाथों में तलवारें लेकर और जय श्री राम के उद्घोष के साथ बाइक पर रैलियां निकालीं। पूरे प्रदेश में वीएचपी, बीजेपी और आरएसएस ने लगभग 150 से ज्‍यादा रैलियां निकालीं। इन रैलियों पर बीजेपी की ओर से कहा गया कि यह रैलियां पार्टी की हिंदुत्‍व वाली विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए निकाली गईं। वहीं राज्‍य में सत्‍ता पर आसीन टीएमसी की ओर से कहा गया कि बीजेपी लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है। आपको बता दें कि इनमें से कई रैलियां ऐसे जिलों में भी निकलीं जहां सांप्रदायिक तनाव का इतिहास रहा है। रैली में शामिल लोग हाथों में तलवार, चाकू और डंडे लिए हुए थे। ये सभी लोग जय श्री राम के साथ जय बजरंग बली और हर हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस इन रैलियों को लेकर काफी आशंकित दिखी कि कहीं को सांप्रदायिक घटना न घट जाए। लेकिन पूरे राज्‍य से कहीं भी किसी तरह की हिंसा की कोई घटना की शिकायत नहीं आई। इन रैलियों में कुछ जगहों पर अयोध्‍या में मंदिर बनाने की कसम खाने की बात के पोस्‍टर भी लहराते हुए दिखे। संदर्भ पढ़ें" - ममता की बोलती बंद जब पूरे बंगाल में हथियारों से लैस होकर निकले आरएसएस वाले http://tz.ucweb.com/4_13ywI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें