गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

भारत के १० ऐसे राज्य

"भारत के 10 ऐसे राज्य जहां गाय काटने पर नहीं है कोई प्रतिबंध Azab Gazab 13 Apr. 2017 15:40 लंबे समय से ये सरकार का ये मुद्दा चला आ रहा है कि हिंदु धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है, इसलिए गौ हत्या को बंद किया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही उन्होंने अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों को बंद करने का बीड़ा उठा लिया है, इसके साथ ही गौवंश हत्या को रोकने का भी काम कर रहे हैं. Image: Farmer Junction कई ऐसे राज्य हैं जहां गायों को काटने पर आपको कड़ी से कड़ी सजा हो सकती है वहीं कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां गाय काटने पर आशिंक रूप से प्रतिबंध लगा है. लेकिन आज भी भारत के 10 ऐसे राज्य हैं जहां गायों को काटने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यहां खुलेआम गाय और भैंस का मीट बिकता है और लोग इसे खरीद कर खाते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि राज्यों में है गाय काटने पर प्रतिबंध और किन राज्यों में गाय काटने पर कोई प्रतिबंध नहीं है… पूरी तरह से प्रतिबंधित राज्य Image: Inbound Yoga गौवंश हत्या का मतलब है कि गाय, बैल, बछड़े और सांड किसी की भी हत्या नहीं की जा सकती है. ये नियम 11 राज्यों में लागू है जिसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दो केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल हैं. हरियाणा में गाय काटने पर एक लाख का जुर्माना और 10 साल की कैद की सजा है जबकि महाराष्ट्र में 10 हजार रुपये और 5 साल की सजा का प्रावधान है. इन राज्यों में गाय काटने पर नहीं है कोई प्रतिबंध Image: Breakway Back Packers भारत के इन दस राज्यों में गाय को काटने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इन राज्यों में केरल, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और एक केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप भी शामिल है. यहां गाय, बछड़ा, बैल और भैंस का मीट खुलेआम बाजारों में बिकता है और खाया जाता है. इन 10 राज्यों में गौवंश को काटने पर कोई प्रतिबंध नहीं है और न ही कोई कानून है. सबसे ज्यादा हैरानी आपको ये जानकर होगी कि इन 10 राज्यों में से 3 ऐसे राज्य भी हैं जहां भारतीय जनता पार्टी का राज है. इन राज्यों में असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं." - भारत के 10 ऐसे राज्य जहां गाय काटने पर नहीं है कोई प्रतिबंध http://tz.ucweb.com/4_13yQQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें