टेस्ट क्रिकेट हो या एक दिवसीय क्रिकेट, क्रीज पर मौजूद हर बल्लेबाज का सबसे पहला मकसद जल्द से जल्द अपना पहला रन पूरा करना होता है। कोई बल्लेबाज अपना पहला रन छक्के, चौके या सिंगल ले कर पूरा करता है, या कोई बल्लेबाज कई गेंदे खेलकर भी पारी का पहला रन बनाने को तरस जाता है और अंत में अपना विकेट बिना कोई रन बनाये गवां देता है। इसका नवीनतम उदाहरण हम भारत और श्रीलंका टेस्ट सीरीज के पहले मैच में देख चुके हैं जब दिनेश कार्तिक काफी देर तक श्रीलंकाई गेंदबाजों के विरूद्ध अपना पहला रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिये थे। केवल दिनेश कार्तिक ही नहीं अन्य दिग्गज भारतीय बल्लेबाज भी ऐसी परिस्थितियों में फंस चुकें है। आइए एक नजर दौड़ते है उन भारतीय बल्लेबाजों पर जो सबसे ज्यादा गेंदे खेल कर भी बिना रन बनाये शुन्य पर आउट हो गए।
Copyright Holder: RunBhoomi
1. दिनेश कार्तिक- धर्मशाला में 10 दिसम्बर 2017 को खेले गए भारत-श्रीलंका एक दिवसीय सीरीज के पहले मैच में दिनेश कार्तिक अपने पहले रन की खोज में 18 गेंदे खेल गए पर अंत में उन्हें बिना अपना खाता खोले शून्य पर पवेलियन लौटना पड़ा।
2. एकनाथ सोलकर- इंग्लैंड के विरुद्ध 15 जुलाई 1974 को ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज एकनाथ सोलकर 17 गेंदे खेल कर भी अपनी पारी का पहला रन नहीं पाये और शुन्य पर आउट हो गए।
3. डब्ल्यू वी रमन- जोहेन्सबर्ग,13 दिसंबर 1992, जब दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे डब्ल्यू वी रमन ने 16 गेंदे खेली पर अपना पहला रन ढूंढने में वे नाकामयाब रहे और 0 पर अपना विकेट गवां दिया।
4. सौरव गांगुली- सबसे ज्यादा गेंदे खेलकर शुन्य पर आउट होने बल्लेबाजों में दादा का नाम भी शुमार है। सौरव गांगुली श्रीलंका के साथ कोलंबो में एक वनडे मैच के दौरान उस वक्त आउट हो गए जब वे 16 गेंदे खेलने के बाद अपने पहले रन की खोज में थे। अंत में उन्हें बिना कोई रन बनाये मैदान छोड़ना पड़ा।
5. भुवनेश्वर कुमार- भुवनेश्वर कुमार को उनकी स्विंग गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी के लिए भी याद किया जाता है। पर 11 जुलाई 2013 को पोर्ट ऑफ स्पेन में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार 15 गेंदे खेलकर भी अपना पहला रन बनाने में असफल रहे और शुन्य पर अपना विकेट खो दिया।
अगर हाल ही के मैच की बात करे तो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए समय न मिल पाने के कारण दक्षिण अफ्रीका जैसे माहोल का आभास कराने के लिए भारत-श्रीलंका सीरीज में तेज पिच का निर्माण किया गया था। तब पहले वनडे मैच में 4 भारतीय बल्लेबाज शुन्य पर आउट हुए थे, जिसमे 18 गेंदों पर 0 शून्य रन बनाने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी शामिल थे। अब जब भारत को दक्षिण अफ्रीका की असली पिचों पर बल्लेबाजी करनी है तब क्या कार्तिक का ये रिकॉर्ड बच पाएगा या और कोई और अन्य भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर ले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें