कल नक्सली हमले में 12 जवान शहीद, रायपुर: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार को एक बार नक्सलियों ने चुनौती दी है. कल इधर यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी जीत रही थी और उसी वक्त सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों की जान ले ली. तीन साल पहले भी ऐसे ही हमले में 14 जवान शहीद हुए थे. रायपुर में सीआरपीएफ के 12 शहीद जवानों के शव उनके घर रवाना करने से पहले उन्हें आखिरी सलामी दी गई. शहीदों के घर शव पहुंचाने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया है. वहीं गृह मंत्री राजथान सिंह ने शहीदों को 1-1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही सिंह ने होली भी नहीं मनाने की बात कही. घटना रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुकमा जिले के भेज्जी इलाके के कोट्टाचेरू गांव के पास की है, कल सुबह सवा नौ बजे पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी. सीआरपीएफ जवान यहां बन रही उस सड़क को रोजाना की तरह खोलने गए थे जिसका निर्माण अब पूरा होने वाला है. रायपुर में अस्पताल में राजनाथ सिंह घटना में घायल हुए दो जवानों से भी मिले. यूपी में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के जश्न को छोड़कर पहुंचे गृहमंत्री के मुताबिक शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें