शनिवार, 11 मार्च 2017

बाहुबली 2मे वार करते दिख रहा है कटप्पा

'बाहुबली 2' के नए पोस्टर में वार करता दिख रहा है कटप्पा Aajtak 12 Mar. 2017 00:05 साल 2015 की सुपरहिट फिल्म रही 'बाहुबली' के सीक्वल 'बाहुबली 2' का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी अपने आने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के दो हिस्से हैं, ऊपरी हिस्से में कट्प्पा अमरेंद्र बाहुबली को अपने हाथों से उठाए दिख रहा है, वहीं नीचे के हिस्से में कट्टप्पा बाहुबली को तलवार से मारता दिख रहा है. पोस्टर शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा , 'जिस बच्चे को उसने बड़ा किया, जिस आदमी को उसने मार दिया.'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें