शनिवार, 11 मार्च 2017

बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म की कमाई देख दंग रह जायेगें

बता दे कि, शुक्रवार की सुबह मल्टीप्लेक्स में भीड़ कम थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते मल्टीप्लेक्स में खासी भीड़ देखी गई। 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ख़ासा कमाल किया है। पहले दिन की कमाई जानकर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएगी। फिल्म मेकर करन जौहर अच्छी तरह जानते है कि, कौन सी फिल्म में किस अभिनेता को लेना चाहिए और कितने पैसे लगाने चाहिए। यही वजह है कि, करन जौहर फिल्मो में लॉस नहीं होते। करन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुवात की है। फिल्म ने पहले ही दिन यानी बीते शुक्रवार के दिन ही 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस खबर से करन के दफ्तर में खुशी का माहौल बना हुआ है। कल शाम से ही करन को बधाइयों के कई कॉल्स और सन्देश भेजे जा रहे है। तो वही दुसरी तरफ वरुण धवन औरआलिया भट्ट के भी खुशी कोई सीमा नहीं है। वरुण के लिए तो डबल खुशी का मौक़ा है, क्युकी वे अन्य अभिनेताओं की अपेक्षा सभी फिल्मे हिट दे रहे है, जबकि आलिया की पिछली फिल्म 'डिअर ज़िन्दगी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी। वरुण धवन की अब तक सात फिल्में प्रदर्शित हुई हैं और कोई भी घाटे का सौदा नहीं रही है। अब आठवीं फिल्म भी सफल हो गई है। बता दे कि, शुक्रवार की सुबह मल्टीप्लेक्स में भीड़ कम थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते मल्टीप्लेक्स में खासी भीड़ देखी गई। अगले कुछ दिन छुट्टियों के हैं और इसका पूरा फायदा फिल्म को मिलेगा। सामने भी कोई बड़ी फिल्म नहीं है और बद्रीनाथ के आगे का रास्ता आसान है। वैसे फिल्म की कहानी भी मदी ही मजेदार है, जिसकी वजह से फिल्म चलनी है। इस फिल्म को हम अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकते है। फिल्म की कहानी बड़ी ही सीधी साधी है। बद्रीनाथ को अपने लिए एक टिपिकल दुल्हन की तलाश है, वैदेही को इंडिपेंडेंट लाइफ पसंद है। उन्हें मिलकर परम्परा को तोड़ना है और अपने किरदार को दोबारा परिभाषित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें