शुक्रवार, 24 मार्च 2017

रिलीज़ से पहले रजनीकांत के 2.0 रिकार्ड तोड़ा बाहुबली 2 का

बाहुबली 2' और रजनीकांत के 2.0 में कड़ी टक्कर है. दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले ही कई रिकार्ड्स बना रहे हैं और फैंस को दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी है. 'बाहुबली 2' का दिखेगा दम, भारत में 6500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज 'बाहुबली 2' ने ट्रेलर व्यूज के मामले में रजनीकांत की फिल्म कबाली का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है लेकिन 2.0 ने सेटेलाइट राइट्स के मामले में 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है. 24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज 2.0 के हिंदी, तेलगु और तमिल वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपये में बिके हैं, जबकि 'बाहुबली 2' को 78 करोड़ रुपये से ही संतुष्ट रहना पड़ा है. 78 करोड़ रुपये में से हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं और मल्यालम, तमिल और तेलगु वर्जन के राइट्स 28 करोड़ में खरीदे गए हैं. बता दें कि 'बाहुबली 2', 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें