सोमवार, 13 मार्च 2017

गिब्स का खुलासा उस मैच मे वह नशे मे थे

वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम पर है, इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के पीछे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स की 175 रनों की जादुई पारी थी. अब हाल ही में गिब्स ने इस पारी को लेकर एक बड़ा खुलासा करा है, गिब्स ने बताया है कि उस मैच के दौरान वह नशे में थे और नशे की हालत में ही उन्होंने वह पारी खेली थी. गिब्स ने बताया कि उस मैच से पहले की रात उन्होंने काफी शराब पी थी और मैच वाले दिन वह हैंगओवर में थे. ये सभी राज गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी के जरिये खोले हैं. उनकी किताब का नाम 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्रेड ऑटोबायोग्राफी' है. गौरतलब है कि 2006 में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 434 का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था, वहीं उसके जवाब में गिब्स ने 111 गेंदों में 175 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, उनकी पारी के दम पर ही दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को पाया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें