सोमवार, 3 अप्रैल 2017

"पुजारी ने सपने मे देखी 30 मीटर आगे जो हुआ 'गजब'ही है |

"पुजारी ने सपने में देखी 30 मीटर लंबी सुरंग, आगे जो हुआ वो 'गजब' ही है Dainikbhaskar.com 03 Apr.2017 16:54 लखनऊ. दौलतगंज के लालाघाट प्राचीन मंदिर में करीब 30 मीटर लम्बी सुरंग मिली है। जलनिगम रोड पर बने पम्पिंग स्टेशन के पास शिव मंदिर के पास ये सुरंग मिली है। शिव मंदिर की साफ़ सफाई करने वालों को ये सुरंग सफाई के दौरान मिली। सुरंग में मिला शिवलिंग, डमरू और त्रिशूल हालांकि मंदिर के पुजारी ने बताया की ये सुरंग मैंने सपने में देखी थी और सुबह मैं मंदिर की साफ़ सफाई कर रहा था तो सपने की बात याद आ गई। मैंने उस जगह पर लोगों के साथ मिल कर खुदाई शुरू की तो वहां ये सुरंग मिली। पुजारी के अनुसार सुरंग के अन्दर शिवलिंग, डमरू और त्रिशूल भी मिला। बता दें, इसके पहले भी खुदा बख्श कोठी की सुरंग काफी दिनों तक चर्चा का विषय बनी हुई थी। ऐसे में हो सकता है कि ये सुरंग भी पुराने लखनऊ की इमारतों से अन्दर ही अन्दर जुड़ी हो।" - पुजारी ने सपने में देखी 30 मीटर लंबी सुरंग, आगे जो हुआ वो 'गजब' ही है http://tz.ucweb.com/4_geqt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें