सोमवार, 3 अप्रैल 2017

दुनिया की सबसे खुबसूरत महिला को क्या देखा आपने ये फोटो

"दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को क्या देखा आपने....देखे फोटोज News Track Live 3 Apr. 2017 21:18 मशहूर अमेरिकी सिंगर और पॉप स्टार बेयॉन्से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है. यह हम नही एक सर्वे में सामने आया है तथा साथ ही साथ बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आई है. जी हाँ बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. बॉलीवुड का चकाचक चेहरा एक बार फिर से सुर्ख़ियो में बन गया है. इसके पीछे का कारण है उनकी बेबाक अदा जी हाँ, सुनने में आया है की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दुनिया की दूसरी मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन करार दिया गया है. Buzznet के सर्वे ने प्रियंका चोपड़ा को यह उपलब्धि प्रदान की है. तो वही इस मामले में टॉप पर है हॉलीवुड की टॉप पॉप सिंगर बेयोंसे जो के इस लिस्ट में टॉप पर है. ये दावा किया है कि लॉस एंजिलिस स्थित सोशल मीडिया नेटवर्क बजनेट ने. दरअसल बजनेट ने पिछले दिनों दुनिया की 30 महिलाओं के लिए एक सर्वे कराया था. इस सर्वे में पॉप स्टार बेयॉन्से को सबसे ज्यादा वोट और लाइक्स मिला." - दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को क्या देखा आपने....देखे फोटोज http://tz.ucweb.com/4_i1iH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें