मोदी सरकार के साहसिक फैसले नोटबंदी और की बदौलत 1 अप्रैल से आमआदमी की बुनियादी जरुरत के ये सामान सस्ते होने जा रहे है.... 1: लैदर के सामान - लेदर से बने सामान बेल्ट, जुटे, बैग आदि 2: प्राकृतिक गैस - वाहन चलाने वाले प्राकृतिक गैस, रसोई की गैस 3: निकिल - निकिल और उससे बने उत्पाद 4: बायोगैस - कूड़े कचरे से और जेट्रोफा जैसी चीजो से निर्मित बायोगैस सस्ती होगी. 5: नायलॉन - नायलॉन के धागे, और नायलॉन से बने टायर, कपडे 6: रेल टिकट खरीदना : रेलवे का टिकट सस्ता हो जायेगा. 7: सस्ता घर - सबसे राहत की बात २०२२ तक हर भारतीय को घर देने के सपने के तहत सस्ते घर का सपना साकार हो रहा है. 8: मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत : मध्य वर्ग के इनकम टैक्स में भरी कटौती होगी यानी सीधे सीधे टैक्स में 3090 रुपये की छूट. 9: भू अधिग्रहण पर मुआवजा टैक्स फ्री - अब अधिग्रहित भूमि पर मिलने वाली मुवावजे की रकम पर टैक्स नहीं लगेगा यानी गरीब का पैसा बिना किसी काट-छाट के मिलेगा. 10: सौर ऊर्जा बैटरी और पैनल- वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने और ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार सौर ऊर्जा उत्पाद सस्ते कर रही है. 11: पवन चक्की - वायु शक्ति को ऊर्जा में बदलनेवाले उत्पाद अब और सटे हो जायेंगे. 12: आरओ- सबको साफ़ और शुद्ध जल उपलब्ध करने के लिए सरकार गंभीर और प्रतिबद्ध है. इससे जल जनित रोगों से लड़ने में सहायता मिलेगी. 13: प्वाइंट ऑफ सेल मशीन- कार्ड स्वैपिंग मशीन, आटोमेटिक सेलिंग मशीन डिजिटल इंडिया को और शसक्त बनाने के लिए सस्ते किये जा रहे है. 14: पार्सल - अब एक जगह से दूसरे जगह पार्सल भेजना सस्ता हो जायेगा. जिससे छोटे कारोबारियों को बिजनेस बढ़ने में मदद मिलेगी" - 1 अप्रैल से सस्ते हो रहे है ये सब सामान। (मोदी-योगी कमाल) http://tz.ucweb.com/3_1ZjUR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें