इन तीन ट्रेनों में 30 अप्रैल तक सीटों की बुकिंग पर बैन, क्या बढ़ेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली,
आईआरसीटीसी ने 2 तेजस ट्रेनों और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है.
तेजस एक्सप्रेस
- तीन ट्रेनों में सीट बुकिंग पर लग गई रोक
- 30 अप्रैल तक बुक नहीं कर पाएंगे सीट
कोरोना संक्रमण की वजह से इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. लॉकडाउन की वजह से देश में पहली बार भारतीय रेल के पहिये थम गए हैं और ट्रेनें नहीं चल रही हैं.
14 अप्रैल के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो सकता है. लेकिन आईआरसीटीसी ने तीन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है जिससे आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है.
आईआरसीटीसी ने 2 तेजस ट्रेनों और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है.
भारतीय रेल कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है देश में विषम परिस्थितियों को देखते हुए अभी तीन ट्रेनों में बुकिंग पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि बीते मार्च महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन आईआरसीटीसी ने अपने सभी फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार केंद्र और रसोई को पूरी तरह बंद कर दिया था.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो चुकी है जबकि 115 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.Ban on booking of seats in these three trains till April 30, will increase lockdown
aajtak.in
New Delhi, 7 April, 2020
IRCTC has banned the booking of seats in 2 Tejas trains and one Kashi Mahakal Express till April 30.
Tejas Express
Ban on seat booking in three trains will not be able to book seats till April 30
Due to Corona infection, the lockdown is going on all over the country at this time which will last till April 14. For the first time in the country due to the lockdown, the wheels of the Indian Railways have stopped and the trains are not running.After April 14, it was expected that the trains could resume operations. But IRCTC has banned the booking of seats in the three trains till April 30, which is feared that the lockdown period can be extended till April 30.
IRCTC has banned the booking of seats in 2 Tejas trains and one Kashi Mahakal Express till April 30.
Click here for full coverage on Corona
Confirming this, an Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) spokesperson said that in view of adverse conditions in the country, bookings on three trains have been banned.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें