मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

कोरोना से जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप का WHO पर हमला, कहा- चीन पर देता है ध्यान, रोकेंगे फंडिंग Donald Trump's attack on WHO between Corona and war, says - China pays attention, will stop funding

कोरोना से जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप का WHO पर हमला, कहा- चीन पर देता है ध्यान, रोकेंगे फंडिंग

aajtak.in
वॉशिंगटन, 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर धन मिलता है. मगर ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है. हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली रकम पर रोक लगाने जा रहे हैं.

कोरोना से जंग के बीच ट्रंप का WHO पर हमला- चीन पर देता है ध्यान, रोकेंगे फंडिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डब्ल्यूएचओ को बताया पक्षपाती (फोटो-PTI)
  • डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को लिया आड़े हाथों
  • डब्ल्यूएचओ चीन पर ज्यादा ध्यान दे रहा है-ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने डब्ल्यूएचओ को लेकर चीन पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर धन मिलता है. मैंने चीन के लिए यात्रा पर बैन लगाया तो वो मुझसे असहमत थे और उन्होंने (डब्ल्यूएचओ) ने मेरी आलोचना की. वे बहुत सारी चीजों के बारे में गलत थे. ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है. हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली धनराशि पर रोक लगाने जा रहे हैं.'
डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन पर बड़ी रोक लगाने जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के इस निकाय के फंडिग का बड़ा स्रोत अमेरिका है. 'अमेरिका पहले' का नारा देने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च किए जाने वाले धन पर रोक लगाने जा रहे हैं.' ट्रंप पहले भी संयुक्त राष्ट्र के तहत काम करने वाली एजेंसियों को निशाने पर ले चुके हैं.
हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि डब्ल्यूएचओ के लिए खर्च किए जाने वाले कितने पैसे पर रोक लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: "मैं यह नहीं कह रहा कि मैं यह करने जा रहा हूं." उन्होंने कहा, 'हम फंडिंग खत्म करने पर विचार करेंगे.' डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक डब्ल्यूएचओ "चीन की ओर बहुत पक्षपाती प्रतीत होता है. यह सही नहीं है."
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन से आने वाले विमानों पर रोक लगाने का जिक्र करते हुए ट्रंप ने पूछा कि डब्ल्यूएचओ ने "इस तरह की दोषपूर्ण सिफारिश क्यों की है." डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रैवल बैन लगाने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'सौभाग्य से मैंने चीन से अपनी सीमाएं जल्द खोलने की उनकी सलाह को खारिज कर दिया.'
बहरहाल, डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अपने रवैये पर ट्रंप खुद भी आलोचना के घेरे में हैं.
भारत पर ट्रंप का बयान
विश्व स्वास्थ्य संगठन पर अपनी इस टिप्पणी से पहले डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर दिया गया बयान भी चर्चा के केंद्र में रहा. डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया की ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ दवाई ना देने पर भारत को छुपे शब्दों में कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि निजी अनुरोध के बाद भी भारत का दवाई ना देना उनके लिए चौंकाने वाला होगा क्योंकि वॉशिंगटन के नई दिल्ली के साथ अच्छे संबंध हैं.
बता दें कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मलेरिया की एक पुरानी और सस्ती दवाई है. ट्रंप इसे कोरोना वायरस के इलाज के लिए व्यवहारिक बता रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से अमेरिका में 12,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करीब साढ़े तीन लाख लोग इससे संक्रमित हैं.Donald Trump's attack on WHO between Corona and war, says - China pays attention, will stop funding
 aajtak.in
 Washington, 8 April, 2020
 Donald Trump has said that the World Health Organization receives a large amount of money from the US.  But it seems that they are more focused on China.  We are going to stop the amount spent on WHO.


 US President Donald Trump told WHO biased (photo-PTI)
 Donald Trump takes WHO in the face of WHO is focusing more on China-Trump
 US President Donald Trump has slammed the World Health Organization (WHO) for dealing with the corona virus epidemic.  He has accused China of paying more attention to WHO.Donald Trump has said, 'The World Health Organization receives a large amount of money from America.  When I banned travel to China, he disagreed with me and he (WHO) criticized me.  They were wrong about a lot of things.  It seems that they are more focused on China.  We are going to ban the amount spent on WHO.However, during the press conference, he did not give any information about how much money will be spent on the WHO.  Donald Trump said: "I am not saying that I am going to do this."  He said, "We will consider ending funding."  According to Donald Trump, WHO "seems to be very biased towards China. This is not true."Referring to a ban on aircraft coming from China to prevent the spread of the Corona virus, Trump asked why the WHO had "made such a flawed recommendation."  Donald Trump, referring to his decision to impose a travel ban, tweeted, "Luckily, I rejected his advice to open my borders with China soon."

 Encourage Corona Commandos and thank them ...

 However, Donald Trump's statement came at a time when the whole world is struggling with the corona virus epidemic.  Trump himself is also under criticism for his attitude in dealing with the Corona virus in America.



 Trump's statement on IndiaPrior to this comment on the World Health Organization, Donald Trump's statement about India was also at the center of the discussion.  Donald Trump had warned India of harsh consequences in hidden terms for not giving 'hydroxychloroquine' medicine to malaria.  He said that it would be shocking for him not to give medicines to India even after a personal request as Washington has good relations with New Delhi.

 Let us know that hydroxychloroquine is an old and inexpensive medicine for malaria.  Trump has described it as practical for the treatment of corona virus.  More than 12,000 people have died in the US due to Corona virus infection and about three and a half million people are infected

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें