मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

रामायण में हनुमान का किरदार अमर कर गए दारा सिंह, अंतिम दिनों में जताई थी ये इच्छा Dara Singh, who immortalized Hanuman's character in Ramayana, had expressed his wish in the last days

रामायण में हनुमान का किरदार अमर कर गए दारा सिंह, अंतिम दिनों में जताई थी ये इच्छा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 08 Apr 2020 04:17 AM IST
Dara Singh1 of 5
Dara Singh - फोटो : Social Media
लोगों की मांग पर लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामानंद सागर की 'रामायण' का प्रसारण शुरू हो गया है। लोग बड़े उत्साह के साथ इसे देख रहे हैं। रामायण ने टीआरपी रेटिंग्स में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 33 साल पहले बने इस सीरियल के हर कलाकार ने अपना किरदार बखूबी निभाया। शो में हनुमान जी का किरादार अभिनेता दारा सिंह ने निभाया था। भले ही अब दारा सिंह हमारे बीच न हों लेकिन उनका ये किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
विज्ञापन

Dara singh as hanuman2 of 5
Dara singh as hanuman - फोटो : Twitter
 2012 में दारा सिंह का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। पहलवानी से अपना करियर शुरू करने वाले दारा सिंह ने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के तौर पर बेहतरीन काम किया। साल 1976 आई फिल्म बजरंगबली में उन्होंने हनुमान जी का किरदार निभाया था। इसके बाद वो रामानंद सागर की रामायण में हनुमान बने।

Vindu Dara Singh3 of 5
Vindu Dara Singh - फोटो : file photo
मरने से पहले दारा सिंह की इच्छा फिर से रामायण देखने की थी। इस बात का खुलासा उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने किया है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, विंदू ने बताया कि उनके पिता अपने आखिरी दिनों में रामायण देखना चाहते थे।@@@Dara Singh, who immortalized Hanuman's character in Ramayana, had expressed his wish in the last days
 Entertainment Desk, Amar Ujala Updated Wed, 08 Apr 2020 04:17 AM IST


 1 of 5
 Dara Singh - Photo: Social Media
 The telecast of Ramanand Sagar's 'Ramayana' has started once again on Doordarshan during lockdown on people's demand.  People are watching it with great enthusiasm.  Ramayana has broken all records in TRP ratings.  Every artist in this serial made 33 years ago played his character well.  Hanuman ji was played by actor Dara Singh in the show.  Even though Dara Singh may not be among us now, his character is still alive in the hearts of people.Dara Singh died in 2012 at the age of 83.  Dara Singh, who started his career from Pahlavani, did an outstanding job as an actor, director and producer.  He played the role of Hanuman in the 1976 film Bajrangbali.  After this he became Hanuman in Ramanand Sagar's Ramayana.

 3 of 5
 Vindu Dara Singh - Photo: file photo
 Before dying Dara Singh had a desire to see the Ramayana again.  This is revealed by his son Vindu Dara Singh.  According to Bollywood Life, Vindu revealed that his father would like to see Ramayana in his last days.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें