चीन में कोरोना रिटर्न्सः एक गलती ने बिगाड़ दिया ड्रेगन का खेल, भारत भी रखे ख्याल
नई दिल्ली,
सवाल ये है कि आखिर इस नए कोरोना की वापसी कैसे हुई? जबकि पुराना कोरोना अब भी मौजूद है. उससे भी बड़ा सवाल ये कि इस नए कोरोना की शुरुआत भी चीन के उसी हुबेई प्रांत से ही क्यों हुई, जहां से कोरोना का जन्म हुआ था?
भारत में भी कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या 4000 के पार जा चुकी है (फाइल फोटो)
- चीन में नए रूप में लौटा कोरोना वायरस
- पहले से ज्यादा खतरनाक है नया कोरोना
नए कोरोना के मरीजों की खबर जैसे-जैसे दुनिया में फैल रही है. वैसे-वैसे कोरोना से पीड़ित मुल्कों की सांसें और ज्यादा फूलने लगी हैं. एक तो पहले ही दुनिया के ज्यादातर देशों के लिए कोरोना से निपटना मुश्किल हो रहा है. और अब अगर उससे ठीक हुए मरीजों में भी कोरोना ने री-एंट्री कर दी. तो फिर दुनिया के लिए हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि गनीमत ये है कि दुनिया के पास इस चैलेंज से निपटने और उसकी तैयारी के लिए अभी वक्त है.
अब सवाल ये है कि आखिर इस नए कोरोना की वापसी कैसे हुई? जबकि पुराना कोरोना अब भी मौजूद है. उससे भी बड़ा सवाल ये कि इस नए कोरोना की शुरुआत भी चीन के उसी हुबेई प्रांत से ही क्यों हुई, जहां से कोरोना का जन्म हुआ था? दरअसल, हुआ ये कि लॉकडाउने के बाद चीन के हुबेई में कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से नीचे गिरा.
मार्च के महीने में तो वहां कोरोना के सिर्फ इक्के-दुक्के मामले ही सामने आए. इसलिए चीन को लगा कि हुबेई से अब ये बीमारी खत्म हो चुकी है. और चूंकि कोई नए मामले सामने नहीं आ रहे थे. लिहाजा चीनी सरकार ने हुबेई से लॉकडाउन को हटाना सही समझा. ये इसलिए था ताकि वहां ठप पड़ी उनकी इकॉनोमी दोबारा से चल सके.
25 मार्च को चीन की सरकार ने हुबेई सूबे में सिर्फ वुहान को छोड़कर बाकी सब जगहों से लॉकडाउन हटा दिया. इधर, लॉकडाउन हटा और उधर, महज 3 से 4 दिन के बाद से ही कोरोना के मरीजों के नए मामले सामने आने शुरू हो गए. किसी को समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. अचानक ये मामले फिर से कैसे और क्यों सामने आने लगे. यकीनन ये चीजें हैरान करने वाली थीं. क्योंकि चीन के हुबेई सूबे में कोरोना का ग्राफ बता रहा था कि 22 जनवरी से यहां कोरोना के मामले शुरु हुए और लॉकडाउन की वजह से एक महीने में ही ये मामले तकरीबन खत्म हो गए थे.@@@ Corona Returns in China: A mistake spoils the game of dragons, India should take care
Shams Tahir Khan
New Delhi, 7 April, 2020
The question is, how did this new corona come back? While the old corona still exists. A bigger question than that, why did this new corona also originate in the same Hubei province of China from where the corona was born?
In India also, the number of people suffering from corona has crossed 4000 (file photo)
Corona virus returned to new form in China, new corona is more dangerous than before
As the news of new corona patients is spreading in the world. By the way, the breath of the countries suffering from corona has started to increase more. First of all, it is becoming difficult for most countries of the world to deal with Corona. And now if Corona did re-entry even in patients who recovered from it. Then it will be difficult for the world to handle the situation. The reward, however, is that the world still has time to tackle and prepare for this challenge.Now the question is, how did this new corona come back? While the old corona still exists. A bigger question than that, why did this new corona also originate in the same Hubei province of China from where the corona was born? Actually, it happened that after the lockdown, the graph of Corona in Hubei of China dropped down very fast.
In the month of March, only a few cases of corona were reported there. That's why China felt that the disease was over with Hubei. And since no new cases were coming up. So the Chinese government thought it right to remove the lockdown from Hubei. This was so that his economy stalled there could run again.On March, the Chinese government removed the lockdown in Hubei province, except for Wuhan. Here, the lockdown was lifted and there, only after 3 to 4 days, new cases of corona patients started coming up. No one understood what is happening. Suddenly, how and why these matters started surfacing again. Surely these things were surprising. Because the graph of Corona in Hubei province of China was telling that Corona cases started here from 22 January and these cases were almost finished in a month due to the lockdown.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें