Advertisement
Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे के 'मोर बलमुवा हो' सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाका, खूब जमी निरहुआ संग जोड़ी
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ने यूट्यूब पर गरदा उड़ा दिया है- देखें Video
Updated : April 06, 2020 17:01 IST

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने मचाया तहलका
नई दिल्ली: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन कही जाती हैं, क्योंकि उनकी फिल्में जबरदस्त धमाल मचाती हैं. फिल्मों में उनकी और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी का अलग ही लोकप्रियता है. अकसर ये दोनों कलाकार एक साथ आते हैं और धमाल मचा देते हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का फिर से एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. इस गाने में उनकी और निरहुआ की जोड़ी खूब जम रही है. इस भोजपुरी गाने का नाम 'मोर बलमुवा हो' (Mor Balamua Ho) हैं.
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) 'मोर बलमुवा हो' (Mor Balamua Ho) को गांव के लोकेशन में फिल्माया गया है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका और यह सिलसिला जारी है. यह गाना 'निरहुआ रिक्शावाला 2' का है. परवेश लाल यादव और राहुल खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और सतिश जैन ने इसे डायरेक्ट किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें