कोरोना पॉजिटिव ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आइसोलेशन वार्ड से भेजे गए ICU
लंदन,
कोरोना पॉजिटिव ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत सोमवार शाम बिगड़ गई. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 27 मार्च को कोरोना पॉजिविट पाए जाने के बाद थे आइसोलेट (फोटो-PTI)
- रविवार शाम लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में हुए थे भर्ती
- पॉजिटिव मिलने पर 27 मार्च को आइसोलेशन में चले गए थे
पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ गई. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो 27 मार्च को सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे. लेकिन रविवार की शाम 5 अप्रैल को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत बिगड़ने पर 6 अप्रैल की शाम को उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भेज दिया गया.
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया, "सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई है, और उनकी मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया है." बताया जा रहा है कि पीएम बोरिस जॉनसन सोमवार सुबह ठीक थे. लेकिन दोपहर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और शाम छह बजे उन्हें आईसीयू में ले जाया गया.
बोरिस जॉनसन अस्पताल में एडमिट होने से पहले प्रधानमंत्री पद की सारी जिम्मेदारी देख रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने विदेश मंत्री डोमनिक रॉब को इसके लिए प्रतिनियुक्त कर दिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं. हालांकि साइमंड्स ने बताया है कि उनका टेस्ट नहीं हुआ है और वह एक हफ्ते से आराम कर रही हैं. पिछले हफ्ते पीएम जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से साइमंड्स फिलहाल उनसे अलग रही हैं. @@@@.Laveena Tandon
London, 7 April, 2020
The condition of Corona positive UK Prime Minister Boris Johnson deteriorated on Monday evening. He has been admitted to the Intensive Care Unit.
British Prime Minister Boris Johnson was isolated after Corona Positive was found on 27 March (Photo-PTI)
Was admitted to St. Thomas Hospital in London on Sunday evening and went into isolation on March 27 after getting positive
The condition of Britain's Prime Minister Boris Johnson, found Corona positive last week, worsened. He has been admitted to the Intensive Care Unit (ICU). He went into self-isolation on 27 March after being found positive in the Prime Minister Boris Johnson Test. But on Sunday evening, 5 April, he was admitted to St Thomas Hospital in London. After his condition worsened, he was sent to the Intensive Care Unit on the evening of 6 April.In the evening of April, he was sent to the Intensive Care Unit. Downing Street spokesman said, "The condition of the Prime Minister has been worsened on Monday afternoon, and on the advice of his medical team, he has been taken to the Hospital's ICU." It is being told that PM Boris Johnson was fine on Monday morning. But afternoon, his condition began to deteriorate and he was taken to ICU at six o'clock. Click here for full coverage on Corona Boris Johnson was looking at all the responsibilities of the Prime Minister before being admit. But later he submitted the External Affairs Minister Domic Rob for it.Encourage Corona Commandos and thank them ...
Let me tell you that Carrie Symonds, fiance of Prime Minister Boris Johnson is also feeling symptoms like Corona virus. However, Symonds has told that she has not been tested and she is resting for a week. Symonds has been separated from him since PM Johnson was found infected with the Corona virus last week.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें